How To Change Facebook Page Name In Hindi : दोस्तों हम इस लेख में सीखेंगे की फेसबुक पेज नाम (Facebook page name) कैसे चेंज किया जाता है, कैसे फेसबुक पेज को नया नाम दिया जाता है। बहुत से फेसबुक पेज उपयोगकर्ताओं (Facebook page users) को इसकी जानकारी बिल्कुल भी नहीं होती है, इसी Point को ध्यान रखते हुए यह लेख लिखा जा रहा है।

Facebook Page Name Kaise Change Kare

 

हम इस लेख में Facebook page name change करने के 2 तरीके जाननेवाले है। पहला वो तरीका जो सभी जानते है,

लेकिन जो दूसरा तरीका है वो शायद कुछ ही लोग जानते है। तो चलिए अब आगे बढ़ते है अपने इस लेख के मुख्य टॉपिक की तरफ।

 

Facebook Page Name Change करने के 2 तरीके

1. फेसबुक पेज नेम चेंज करने का नॉर्मल तरीका

2. 200 Like से अधिक Like होने पर फेसबुक पेज नेम कैसे चेंज करें

पहला तरीका

1. फेसबुक पेज नेम चेंज करने का नॉर्मल तरीका 

यह तरीका आजकल बहुत लोग जानते है, लेकिन यह ट्रिक कभी कभी ही काम करता है। अगर 200+ like हो गए तो ये ट्रिक बिल्कुल भी काम नहीं करता। कभी कभी तो 200 से भी कम लाइक होने पर भी यह ट्रिक काम नहीं करता है। तो चलिए अब आगे जानते है यह ट्रिक….
 .
Follow Steps:
.
 1.सबसे पहले अपना Facebook page open कीजिये।
 .
 2. अब वहां पर Left side में “About” पे क्लिक करें।
.
 .
3.About पे क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा उसमे फेसबुक पेज नाम के आगे Edit पे क्लिक करें।
Change facebook page name
.
4. Edit पे क्लिक करने के बाद एक pop up window खुलेगी उसमे नया फेसबुक पेज नाम दर्ज करना है और निचे दिए हुए Continue विकल्प पे क्लिक करें।
 .
5. अब कुछ घंटो के बाद या 3 बाद आपका फेसबुक पेज नाम बदल जायेगा जिसका आपको फेसबुक की तरफ से मैसेज भी मिल जायेगा। यह भी हो सकता है की फेसबुक टीम आपकी फेसबुक पेज चेंज करने की Request approve ना करे। क्योकि यह ट्रिक सिर्फ 10 प्रतिशत वर्किंग में है।
.
दूसरा तरीका
 .
200+ Like से अधिक Like होने पर फेसबुक पेज नेम कैसे चेंज करें
 .
यह ट्रिक हम तब प्रयोग कर सकेंगे जब अपने फेसबुक पेज पर 200+ like से अधिक लाइक होते है। इस ट्रिक का प्रयोग हमारे इंडिया के लोकेशन में पॉसिबल नहीं है। इसलिए हमें VPN Software की मदद से गूगल क्रोम की लोकेशन चेंज करना होगा तभी यह ट्रिक काम करेगा। तो चलिए अब आगे जानते की कैसे इस ट्रिक का प्रयोग किया जाता है।
 .
Follow Steps :
 .
1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र में Zen Mate Extension ऐड करे। Zen mate यह एक Vpn software है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से Country location change किया जाता है।
 .
2. Zen mate में Signup करे ईमेल के द्वारे, पासवर्ड आपके स्क्रीन पर तथा ईमेल पर मिल जायेगा।
 .
3. अब Zen mate में Location USA अथवा हॉंगकॉंग सेट करें।
 .
4. अब Google chrome को रिस्टार्ट करें।
 .
5. अब जिस फेसबुक पेज का नेम चेंज करना है उसमे में लॉगिन करें उसके बाद अबाउट About में जाएं, अब वह पर आपको पेज नाम दिखाई दे रहा होगा और सामने एडिट Edit ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपे क्लिक करें।
 .
6. अब उसमे आपको Request Change का लिंक दिख रहा होगा उसपे क्लिक करें।
 .
7. अब एक नई विंडो खुलेगी उसमे अपने पेज की आवश्यक जानकारी दर्ज करना है। जैसे : फ़ेसबुक पेज का प्रकार, फ़ेसबुक पेज का नया नाम, यदि आपकी कोई संस्था हैं तो सम्बंधित काग़ज़ात भी संलग्न कर सकते हैं उसके बाद Send बटन पर क्लिक कीजिए।
 .
8. अब आप 3-4 दिन इन्तजार करें, जल्द ही आपके फेसबुक पेज का नेम चेंज किया जायेगा। यदि 3-4 दिन के अंदर आपके फेसबुक पेज का नेम चेंज नहीं होता है तो आप चिंता ना करें, आपको वहा पर Page Name Change Scheduled का मैसेज दिखेगा। Scheduled time में आपके फेसबुक पेज का नेम चेंज हो जायेगा।
 .
इस तरह हम उपरोक्त चरणों का पालन करके अपना Facebook Page Name Change कर सकते है।
 .
Tag : Facebook fan page name change karne ka 100 working trick in hindi, Facebook page name kaise change kare, 200+ se jyada like hone par Facebook page name kaise change kare, Change facebook fan page name in hindi.
 .
दोस्तों, यदि आप इस लेख के लेखन से संतुष्ट हैं तो आप अपनी टिप्पणी कर हमें बता सकते हैं। और यदि आप इस लेख को अपने दोस्तों को शेयर करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से शेयर करें

.
➲ Related Article

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
One thought on “Facebook Page Name Change करने के 2 तरीके | Change Fan Page Name”
  1. Apna Sandesh says:

    sir ji acchi information deye aapne, aapke artical me pahle hi tarike se mera facebook page name change ho gaya,
    thanks, sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *