Add All Friends To Facebook Group By Single Click.
Abletricks.com एक नया फ़ेसबुक ट्रिक लेकर आया है। आज इस आर्टिकल मे हम फ़ेसबुक के एक बेहतरीन ट्रिक्स से अवगत होने वाले है। इस ट्रिक से हमारा समय बर्बाद होने से भी बचेगा। ये बहुत ही उपयोगी ट्रिक्स है।
जिनके फ़ेसबुक फ्रेंड्स ज़्यादा है उन्हे सभी फ्रेंड्स को एक एक करके ग्रूप मे जोड़ना बहुत ही सरदर्द है, क्योकि फ़ेसबुक पर ऐसा कोई विकल्प ही नही है जिससे सभी फ्रेंड्स को एक साथ ग्रूप मे जोड़ सके। इसीलिए हर एक फ्रेंड को एक एक करके जोड़ना पड़ता है और इसमे हमारा बहुत सारा समय भी खराब हो जाता है। इसलिए आज Abletricks.com पर “फ़ेसबुक पर सभी फ्रेंड्स को एक साथ ग्रूप मे कैसे जोड़े ” ये ट्रिक्स बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
फ़ेसबुक ग्रूप बनाना क्यो ज़रूरी है ?
फ़ेसबुक ग्रूप बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, फ़ेसबुक पर सभी फ्रेंड्स को साथ एक ही जगह पर बाते (Group chat) करने का बहुत अच्छा तरीका है, जिससे हम सभी दोस्तो से एक साथ बाते कर सकते है एक ही जगह पर।
जब कोई हमारे ग्रूप मे जुड़ना चाहता है तो पहले उसकी अधिसूचना (Notifications) हमे आती है मतलब हमारी अनुमति के बिना कोई हमारे मे जुड़ भी नही कर सकता। हम फ़ेसबुक ग्रूप को अपने हिसाब से मॅनेज कर सकते है, जैसे कोई हमारे में ग्रूप अपनी पोस्ट डालता है तो उसे मंजूर (approve) करना है या नही, कमेंट – पोस्ट मिटाना, किस को ग्रूप मे जोड़ना है, निकालना है ये सब व्यवस्थापक (Group Admine) पर निर्भर करता है।
Group Admin के पास ग्रूप की सभी Power रहती है वो अपने हिसाब से उसे मॅनेज कर सकता है। फ़ेसबुक की कुछ Terms and conditions का पालन करते हुए उस ग्रूप को मॅनेज कर सकता है, एडमिन चाहे तो किसी ग्रूप के मेंबर को भी एडमिन बना के एडमिन अधिकार दे सकता है।
फ़ेसबुक ग्रूप बनाने के फ़ायदे
फ़ेसबुक ग्रूप बनाने के बहुत से फ़ायदे है, हम हर दिन फ़ेसबुक पर नये नये ग्रूप से अवगत होते है। वो लोग ग्रूप क्यो बनाते होंगे ? कभी इस विषय पर हमे एक बार ज़रूर सोचना चाहिए, फ़ेसबुक ग्रूप बनाने के बहुत से फ़ायदे है जो हम अभी इस आर्टिकल मे आगे जानेंगे।
फ़ेसबुक ग्रूप मे हम अनलिमिटेड मेंबर जोड़ सकते है, इसमे बहुत से लोगो को जोड़ के उस ग्रूप मे कोई अच्छी सी पोस्ट डाल दीजिए और फिर देखिए 24 घंटे मे रिज़ल्ट क्या निकलता है।
ग्रूप का सबसे ज़्यादा फ़ायदा ब्लॉगर, बिज़्नेसमॅन इनको होता है। क्योकि किसी भी वेबसाइट या फिर किसी बिज़्नेस का प्रमोशन करने के लिए फेस ग्रूप और पेज बहुत जरूरी है।
फ़ेसबुक पर सभी फ्रेंड्स को एक साथ ग्रूप मे कैसे जोड़े ?
सभी फ्रेंड्स को एक साथ ग्रूप मे जोड़ना कोई आसान बात नही है लेकिन हम इस ट्रिक्स से घंटो का मिनिटो मे कर सकते है। हर कोई चाहता है की कम समय मे ज़्यादा काम हो, कुछ हद तक ये संभव नही है लेकिन कोई काम आइडिया से किया जाए तो संभव हो सकता है। आज हम इस ट्रिक से इस काम को संभव कर सकते है। आइए इस ट्रिक्स के बारे Step By Step जानते है।
> सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर मे www.facebook.com पर विज़िट किजिये।
> अब फ़ेसबुक पर लोग इन कीजिए।
> अब अपने फासेबूक ग्रुप पे क्लिक कीजिए।
नोट : क्या आप अपने सभी फ्रेंड्स को ग्रूप मे जोड़ना चाहते है, ये आप पहले तय कीजिए,क्योकि आप जिनको इस ग्रूप मे जोड़ना नही चाहते वो भी इस ट्रिक्स से ग्रूप मे जुड़ जाएँगे।
> अब आप अपने कंप्यूटर के F12 बटन दबाए या फिर अपने कंप्यूटर पर रिघ्त क्लिक करे।
> अब नीचे की और Inspect पे क्लिक करे।
> अब कोड कॉपी करे – Code copy kare
> अब Console पे क्लिक कीजिए और कॉपी किया हुवा कोड Console मे डाल कर दे।
> अब एंटर प्रेस करे और कुछ सेकेंड / मिनिट इंतज़ार करे।
जैसे ही आप एंटर प्रेस करेंगे वैसे ही आपके सभी फ्रेंड्स ग्रूप मे जुड़ना सुरू हो जाएँगे। और कुछ सेकेंड / मिनिट मे सभी फ्रेंड्स ग्रूप मे जुड़ जाएँगे।
दोस्तो ये ट्रिक बहुत ही काम की है इसीलिए आप एक बार ज़रूर आज़माए।
नोट : जिनकी फ्रेंड लिस्ट 1000 फ्रेंडस के उपर है मतलब बहुत बड़ी है.. वो लोग इस ट्रिक्स का प्रयोग ना करे। क्योकि, आपकी फेसबुक आयडी या ग्रूप ब्लॉक हो सकता है, वैसे ये ट्रिक तो सेफ है लेकिन फिर भी कुछ प्रॉब्लंस हुई तो ये आपकी रिस्क रहेगी।
Warning : दोस्तों इस तरीके का अभी उपयोग ना करे, क्योंकि ऐसा करने से facebook id block हो जाती है। यह ट्रिक पहले बहुत बढ़िया काम कर रहा था लेकिन अभी ये ट्रिक सही तरह काम नहीं कर रहा है।
hajari prajapat says
Bhai code knha hai
Tricks King says
भाई ये तरिका सहि तरह काम नहीं कर रहा है.. आप इसे इगनोर करे..
Sujal Desai says
Bohot hi Badiya Jankari
Tricks King says
Thanks and keep visiting.