फेसबुक क्रिएटर से पैसे कैसे कमाए जाते है (Facebook Creators Join Kaise Kare) फेसबुक क्रिएटर से पैसे कमाने की जानकारी हिंदी में।
Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Facebook Creators Se Paise Kamaye.
Facebook Creators से पैसे कमाने के लिए उसमे Registration कैसे करे
फेसबुक ने कुछ दिनों पहले फेसबुक क्रिएटर (Facebook Creators) यह फीचर्स लांच किया है। इसके माध्यम से फेसबुक यूजर घर बैठे पैसे कमा सकते है। इसी टूल के जरिये फेसबुक यूजर अपने फेसबुक पेज पर विडिओ अपलोड करके उसमे अड़ दिखा कर उससे पैसे कमा सकते है, जी हां.. अब यूट्यूब की तरह आप फेसबुक से भी कमाई कर सकते है।
हाल ही में फेसबुक ने इंडिया में विडियो मोनेटाइजेशन (Video monetization) टूल लांच कर दिया है। अब फेसबुक यूजर अपने फेसबुक पेज में अपलोड किये हुए विडियो पर अड़ दिखाकर पैसे कमा सकते है। आज हम यहां पे फेसबुक क्रिएटर (Facebook Creators) से पैसे कमाने के लिए फेसबुक क्रिएटर पे रजिस्ट्रेशन (Registration) कैसे करे, इस बारे में जाननेवाले है।
आइये अब देर न करते हुए आगे बढ़ते और जानते है, फेसबुक क्रिएटर (Facebook Creators) ज्वाइन कैसे करे या फेसबुक क्रिएटर पे अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करे, इस बारे में पूरी जानकारी।
फेसबुक क्रिएटर ज्वाइन कैसे करे (How to Join Facebook Creator)
>> सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट लॉग इन करे।
>> उसके बाद आप यहां क्लिक करे, अब आप सीधे फेसबुक क्रिएटर पेज पर पहुँच जायेंगे।
>> अब आपको वहां पे दिए Join Now बटन पे क्लिक करना है।
>> उसके बाद आपको Sign in with Facebook बटन पे क्लिक करना है।
>> अब एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी सबमिट करनी है, जैसे.. अपना फेसबुक पेज, मोबाइल नंबर, आप जिस तरह के विडियो अपलोड करना चाहते है उसकी केटेगरी सिलेक्ट करना है, उसके बाद उसमे कुछ सवालो के जवाब सिलेक्ट करने है, उसके बाद उन सोशल साइटो के लिंक ऐड करना है जहां आप वर्तमान में विडियो अपलोड करते है, उसके बाद आपको पूछा जाएगा की आपको फेसबुक क्रिएटर की तरफ से नए नए अपडेट चाहिए या नहीं, उसे आप Yes जरुर करे, उसके बाद Let’s Go बटन पे क्लिक करना है।
>> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको Congratulation You’r in. इस तरह का मैसेज दिखाई देगा, उसके बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन डिवाइस के अनुसार एप्प चुनना है और उसे इंस्टाल करना है।
>> अब आपको Facebook Creator मोबाइल एप्प डाउनलोड एंड इंस्टाल करना है और उसमे लॉग इन होना है।
>> उसके बाद अपना फेसबुक पेज ओपन करना है और उसमे अच्छे अच्छे विडियो अपलोड करना है।
>> जब आपके टोटल अपलोड किये हुए विडियो पे 30 हजार प्लस व्यूव हो जायेंगे तब आपके विडियो में मोनेटाइजेशन शुरू हो जाएगा और अड़ दिखना शुरू हो जायेंगे, तब आपकी कमाई भी शुरू हो जायेगी। जितने ज्यादा लोग आपके विडियो को देखेंगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।
फेसबुक क्रिएटर के कुछ नियम और शर्ते (Facebook Creator Terms of condition)
>> आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए, यदि नहीं है तो बना लीजिये।
>> उस फेसबुक पेज पे कम से कम 10 हजार लाइक होने जरुरी है।
>> आप जो भी विडियो अपलोड करेंगे वह कम के कम 3 मिनट का विडियो होना चाहिए।
>> आपके फेसबुक पेज विडियो पे टोटल 30 हजार व्यूव होने चाहिए। इसमें वही विडियो व्यूव काउंट किये जायेंगे जिनमे कम से कम 1 मिनट का वाच टाइम होगा।
.
यह भी जरुर पढ़े:
- iWriter से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसा कमाए
- फेसबुक पैसे कैसे कमाती है
- गूगल से लाखो रुपये कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Facebook Creators Se Paise Kamaye.
Related keyword: फेसबुक क्रिएटर से पैसे कैसे कमाए जाते है (Facebook Creators Join Kaise Kare) फेसबुक क्रिएटर से पैसे कमाने की जानकारी हिंदी में।
दोस्तों, यदि आपको “Facebook Creators Join Kaise Kare” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
kya hum sach mai facebook se paise kama sakte hai…………
जी हां, हम फेसबुक से भी पैसे कमा सकते है.