अब आपके मोबाइल से भी होंगे डॉक्यूमेंट स्कैन, मोबाइल से डॉक्यूमेंट करे स्कैन, डॉक्यूमेंट स्कैन करें मोबाइल से, इस एप्प से होंगे डॉक्यूमेंट स्कैन, डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए अब स्कैनर की जरुरत नहीं, क्योंकी अब मोबाइल से होंगे डॉक्यूमेंट स्कैन, डॉक्यूमेंट स्कैन करें अपने मोबाइल से, यह एप्प करेगा आपके डॉक्यूमेंट स्कैन, डॉक्यूमेंट स्कैन करे मोबाइल से।

Document Scan On Mobile

अब डॉक्यूमेंट स्कैन होंगे आपके एंड्राइड मोबाइल से – Scan Document On Android Mobile

अब मोबाइल पर दस्तावेज़ स्कैन हो सकते है, इस टेक्नोलॉजी के ज़माने हमें रोचक से रोचक से जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है। Mobile Technology, Computer Technology, Internet Technology की जानकारी ट्रिक्स आदि।

हाल ही में Android phone users के लिए एक App launch किया गया है, जिसके द्वारे हम अपने Document scan कर सकते है। इस एप्प का प्रयोग कर दस्तावेज स्कैन करना बहुत आसान है। सभी Smartphone users इस एप्प का बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते है और अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट आसानी से स्कैन कर सकते है। तो चलिए अब आगे जानते इस एप्प के बारे में।

.

Android Mobile से डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करने का तरीका 

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या फिर इस लिंक से Cam Scanner एप्प इंस्टॉल करें।

 

Cam Scanner

2. अब उस एप्प को ओपन करें।

3. अब वहां पर देखे आपको कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे।

4. अब scanner सुरु हो गया होगा, अब अपने डॉक्यूमेंट करें।

5. डॉक्यूमेंट स्कैन होकर गैलरी में सेव हो जाते है।

अब आप उस डॉक्यूमेंट को कही भी भेज सकते है, इस तरह से आप जितने चाहे उतने डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते है, बिना कोई पैसा खर्चा किये।

अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

Mobile se document scan kaise kare, Cam scanner app se document scan kaise kare in hindi, Android mobile se document scan kaise kare. Document scan kaise kare in hindi, Android mobile document scan kaise kare in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *