आज फिर से हम एक रोचक न्यूज़ लेकर आये है। आज हम इस लेख में एक ऐसे Age Calculator के बारे में जानने वाले है, जो आपके जन्म से लेकर अभी तक का सभी समय बताएगा। यह एक बहुत ही बढ़िया कॅल्क्युलेटर है, इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है।
एक ऐसा Age Calculator जो आपके सभी बीते समय को गिनती करेगा, आपके जन्म का दिन कौनसा था, आपके जन्म को कितने साल, महीने, सप्ताह, दिन, घंटे, मिनट, सेकंड हुए इसकी सभी जानकारी आपको देगा तथा इस कॅल्क्युलेटर से और भी बहुत कुछ जानकारी प्राप्त होगी। इस Age Calculator उपयोग कर हम चंद सेकंड में उपरोक्त सभी जानकारी हासिल कर सकते है।
हम इस आर्टिकल में 2 तरीके जानने वाले है Age Calculator के, पहला तरीका – Website के द्वारे अपने जन्म समय की सभी जानकारी प्राप्त करना और दूसरा तरीका – App के द्वारे अपने जन्म समय की सभी जानकारी प्राप्त करना। दोनों तरीकों का प्रयोग करना बहुत आसान है, सिर्फ अपनी जन्म तारीख दर्ज करना है उसके बाद आपके आपके जन्मदिन से लेकर सभी समय की जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी।
बहुत आसान है दोस्तों वेबसाइट तथा एप्प का उपयोग करके अपने जन्म से लेकर अभी तक के पुरे समय की गिनती करना। बहुत से लोग अपनी Age Calculate नहीं कर पाते, एक-दो साल इधर-उधर या एक-दो महीने इधर-उधर कर देते है, उनके लिए यह Age Calculator बहुत फायदेमंद साबित होगा। कमाल का Age Calculator है, आप इस Age Calculator का इस्तेमाल करके अवश्य देखे। तो चलिए अब आगे जानते उस कैलकुलेटर का उपयोग कैसे किया जाता है इस बारे में।
.
Age Calculate करने के 2 तरीके
2. Age Calculator app (Google play store डाउनलोड करे)
वेबसाइट और एप्प दोनों के द्वारे जन्म जन्मदिन से लेकर सभी समय की जानकारी प्राप्त करना बहुत आसान है। तो चलिए Step by step जानते है।
.
1. Age Calculator website से का प्रयोग कैसे करे ?
➤ सबसे पहले Age Calculator website पर जाये।
➤ अब Date Of Birth सेक्शन में अपनी जन्मतिथि सिलेक्ट करे।
➤ उसके बाद Age At The Date Of में आज तारीख सिलेक्ट करें।
➤ अब निचे दिए गए Calculate ऑप्शन पर क्लिक करें।
➤ अब आपके आपके जन्मदिन से लेकर अभी तक की सभी समय की जानकारी आपके Computer अथवा Mobile screen पर आ जाएगी, जैसे ऊपर चित्र में दी गई है।
.
2. Age Calculator app का प्रयोग कैसे करें ?
➤ सबसे पहले Age Calculator app अपने Mobile में Installs करें, यह एप्प बिल्कुल फ्री है।
➤ अब उस एप्प को ओपन करें, वहां पर Get Started पे क्लिक करें।
➤ अब एक नई विंडो खुलेगी उसमें उसमे आज की तारीख और अपनी जन्म तारीख दर्ज करें।
➤ जन्म तारीख दर्ज करने के बाद Calculate पे क्लिक करें, आपके जन्मदिन से लेकर आज तक की सभी समय की जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर मिल जाएगी। आपके जन्म को कितने साल, महीने, सप्ताह, दिन, घंटे, मिनट, सेकंड हुए तथा कितने बर्थडे, दिन आदि जानकारी भी प्राप्त होगी।
इस तरह आपको दोनों तरीकों से आपके जन्मदिन से लेकर अभी तक के सभी समय की जानकारी मिल जाएगी।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :