Custom Officer Kaise Bane: कस्टम अधिकारी बनने के लिए क्या करे, कस्टम ऑफिसर के लिए योग्यता, How to Become Airport Custom officer, in Hindi.
कस्टम ऑफिसर कैसे बनें (Custom Officer Kaise Bane in Hindi)
नमस्कार दोस्तों.. Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. Custom Officer Kaise Bane, कस्टम अधिकारी बनने के लिए क्या करे, कस्टम अधिकारी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कस्टम अधिकारी कौन होता है तथा इसके कार्य कौनसे होते है।
कस्टम अधिकारी और उसके कार्य (Custom officer and his work)
कस्टम ड्यूटी.. यह सन 1962 में भारतीय सीमा अधिनियम के तहत लागु किया गया था। यह एक तरह का Tax है जो हमारे देश में Import होने वाले सामानों पर लगाया जाता है।
एक जानकारी के अनुसार सरकार के पास Tax revenue में से 17-18 प्रतिशत Tax revenue कस्टम ड्यूटी से ही प्राप्त होता है। अब आप अनुमान लगा सकते है की कस्टम ड्यूटी से सरकार को कितना फायदा होता है।
कस्टम विभाग (Custom department) के जरिये गैरकानूनी इम्पोर्ट (Illegal import) और एक्सपोर्ट (Export) पर रोक लगाना, कस्टम ऑफिसर्स का काम होता है।
प्रतिबंधित चीजो की जांच करना एवं उन पर रोक लगाना जैसे कार्य कस्टम अधिकारी (Custom Officer) के होते है। इसी काम के लिए कस्टम विभाग में कस्टम ऑफिसर्स नियुक्त किये जाते है।
हम उम्मीद करते है की आप जान चुके होंगे की “कस्टम अधिकारी (Custom officer) कौन होता है, एवं उसके कौन से कार्य होते है” इस बारे में।
कस्टम ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education for Become a Custom officer)
जो उम्मीदवार कस्टम ऑफिसर बनना चाहता है वो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पास होना अनिवार्य है, तभी उम्मीदवार कस्टम ऑफिसर बनने के लिए पात्र हो सकता है।
कस्टम ऑफिसर बनने के लिए आयुसीमा योग्यता (Age limit for Become a Custom officer)
जो उम्मीदवार कस्टम ऑफिसर बनना चाहता है उसकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाती – जनजाति के उम्मीदवारों को अर्थात एससी, एसटी, एनटी को सरकार के नियमो अनुसार कुछ वर्ष की छुट दी गई है। जैसे एससी, एसटी, एनटी।
कस्टम ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical ability for Become a Custom officer)
जो उम्मीदवार कस्टम ऑफिसर बनना चाहता है उसकी Height 157.5 सेमी और Chest सेमी होना चाहिए तभी उम्मीदवार कस्टम ऑफिसर बनने के लिए पात्र हो सकता है।
कस्टम ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा (Exams for Become a Custom officer)
जो उम्मीदवार कस्टम ऑफिसर बनना चाहता है उसे UPSC सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। संघ लोकसेवा आयोग अर्थात UPSC कस्टम ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा आयोजित करती है। यह परीक्षा 3 भागो में विभाजित की गई है।
- Civil Service Aptitude Test (CSAT) : सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी)
- Civil Services Main Examination : सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
- Personality test : व्यक्तित्व परीक्षण
सिविल सर्विस ऍप्टीट्यूड टेस्ट के 2 पेपर होते हैं, प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है। टेस्ट में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं। जब उम्मीदवार सिविल सर्विस ऍप्टीट्यूड टेस्ट पास हो जाता है तब वह सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हो जाता है।
आप शायद जानते होंगे सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा पास होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। यह परीक्षा नौ पेपर्स की होती है, अगर आप यह परीक्षा पास कर लेते है तो आपको आगे व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाता है।
यह भी जरुर पढ़े:
|
कस्टम ऑफिसर की नियुक्ति (Selection of Custom officer)
कस्टम ऑफिसर की नियुक्ति सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण इन तीनो के आधार पे होती है।
दोस्तों.. “Custom Officer Kaise Bane in Hindi” यह जानकारी थोड़े शॉर्टकट में बताई गई है, अगर आप इस आर्टिकल से सबंधित कुछ भी जानकारी पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
हां अभय जी.. Custom officer बनने के लिए Graduation जरुरी है.
एअरपोर्ट कस्टम ऑफिसर बनने के लिए क्या कोई सेपरेट कोर्स है क्या ?
नहीं.. कस्टम ऑफिसर बनने के लिए कोई सेपरेट कोर्स नहीं है.
Can a girl become a custome officer
जी हां..
sir mai MP se hun:- customs officer banane ke liye kaun sa form bharna padhta hai
eski bacancy kab aati hai
airport customs job, airport customs officer recruitment इसकी vacancy आती है. गूगल में “airport customs job” ऐसे लिखकर सर्च करे, सबंधित जानकारी मिल जाएगी.
Hello mr.
Mene suna h ki coustom officers banne ke liye koi graduation ki need nhi Hoti .kya Mene Shi suna pls tell me
Jarurat hoti hai, aapne galat suna hai mere uncle custom deportment me job karte hai.