CPA Lead Se Paise Kaise Kamaye, How to earn money from CPA Lead, CPA Lead Se Paise Kamane Ke Tarike, सीपीए लीड से पैसे कैसे कमाए, सीपीए लीड से पैसे कमाने के लिए क्या करे, आगे पढ़े पूरी जानकारी.
CPA Lead Se Paise Kaise Kamaye_How to Earn Money From CPA Lead
दोस्तों, अगर आप Internet से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि इस लेख में हम Online पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपको बहुत पसंद आएगा.
कोई भी Internet user, चाहे वह Smartphone user हो, या Computer user, इस काम को करके घर बैठे अच्छी कमाई कर सकता है. मतलब- इस काम को करने के लिए Computer आवश्यक नहीं है, यह काम Smartphone पर भी किया जा सकता है.
बस आपके स्मार्टफोन में एक अच्छा और Fast internet connection होना जरूरी है. अगर Internet slow होगा, तो यह काम ठीक से नहीं हो पाएगा और आपको भी काम करने में मजा नहीं आएगा.
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा काम होगा, जिसे हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर करके उससे ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए अब इसके बारे में अच्छे से समझते है.
दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में “CPA Lead Se Paise Kaise Kamaye_How to earn money from CPA Lead” इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि CPA Lead साइट पर क्या काम किया जाता है. तो चलिए पहले इस बारे में जानते हैं.
CPA Lead क्या है? CPA Lead साइट पर क्या काम किया जाता है?
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि CPA Lead एक Ad network है, जो CPA offers, PPC advertising, and CPI mobile app installs से संबंधित काम करता है. इसे वर्ष 2006 को शुरू किया गया था, तब से आज तक 180 countries से इसके 350,000 से अधिक Members बन गए है, और उन Members को $ 100,000,000 से अधिक का भुगतान किया गया है.
यह अमेरिका की सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली 40 कंपनियों में से एक कंपनी है, और इसे INC 500 सहित कई Award भी मिले हैं. दोस्तों, CPA Lead CPA marketers के लिए एक CPA marketing program है.
अगर आप Internet के जरिये घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो आपके यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. आप इस साइट पर CPA Marketing का काम कर सकते है. CPA यानी Cost per action.
अगर कोई Person आपके द्वारा Share किये गए Affiliate link पर क्लिक करके Survey या Task complete करता है, तो आपको Dollar के रूप में पैसे मिलते है. यहां आपके जितने अधिक Survey या Task complete होते है, उतने ही अधिक आपको Dollar दिए जाते है. जिन्हें आप PayPal के द्वारे अपने Bank account में ले सकते है.
आइये अब आगे जानते है कि- CPA Lead से पैसे कमाने के लिए CPA Lead पर अपना Account कैसे बनाते है, किस तरीके से आप CPA Lead से अच्छी कमाई कर सकते है, इसके बारे में..
CPA Lead पर अपना Account कैसे बनाये?
–> सबसे पहले आप cpalead.com इस वेबसाइट पर जाए.
–> फिर उसके बाद Sign Up बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में आपको Sign Up With Facebook, Sign Up With Google और Email के माध्यम से Sign Up करने का Option मिलेगा. हम आपको Email के माध्यम से Sign Up करने की सलाह देंगे. आइये आपको बताते है कि Email के माध्यम से Sign Up कैसे करते है, इसके बारे में..
–> First Name में अपना नाम लिखे.
–> Last Name में अपना Surname लिखे.
–> Email Address में अपनी ईमेल आयडी दर्ज करे.
–> Password, Confirm Password एक Strong password बनाये.
–> उसके बाद Security Question में से, कोई भी एक Question चुने, और Answer box में उसका Answer दे.
–> फिर उसके बाद Captcha सिलेक्ट करे.
–> उसके बाद अंत में Submit information बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद एक Terms & Condition पेज ओपन होगा, उसमे दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढना है, उसके बाद नीचे स्क्रोल करना है. वहां Terms & Condition बॉक्स को टिक मार्क करना है, और Submit बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद आपको Go to Dashboard बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद आपको अपनी ईमेल Login करना है, जो Sign Up करते समय दर्ज की गई थी, उस पर एक Verification Link भेजी गई होगी.
–> उसके बाद उसमें Email Verification Link पर क्लिक करना है, उसके बाद आपका CPA Lead पर अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा.
दोस्तों, इस तरह आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त तरीकों को Follow करके CPA Lead पर अपना अकाउंट बना सकते है. आइये अब आगे जानते है- CPA Lead से पैसे कमाने के लिए क्या करे, इसके बारे में..
CPA Lead से पैसे कमाने के लिए क्या करे?
यदि आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको बता दूँ कि CPA Lead भी एक अच्छा आप्शन है, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए. CPA Lead से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे.
Steps 1 – CPA Lead Se Paise Kamaye
–> सबसे पहले अपने CPA Lead वेबसाइट पर जाए, फिर वहां Login पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद Publisher Login में अपनी Email और Password डाल कर Login करे.
Steps 2 – CPA Lead Se Paise Kamaye
–> उसके बाद Left side में जो Offers का आप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद वहां आपको Country का आप्शन दिखाई देगा, उसमें से वह Country चुने, जिसमे आप या जिस Country के Offers आप पुरे करना चाहते है. इसमें आप किसी भी Country के Offer पुरे कर सकते है. शुरुआत में इसे समझने के लिए आपको अपने Country के Offer ही पुरे करने चाहिए.
–> उसके बाद Offer Type से आपको Email submit & Surveys सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद Devices से आपको वो डिवाइस सिलेक्ट करना है, जो आपके पास Available है.
Steps 3 – CPA Lead Se Paise Kamaye
–> उसके बाद जो Offer आप करना चाहते है, उस पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद एक Popup window ओपन होगी, उसमे आपको देखना है कि Offer active है, या नहीं, Offer activated है, या नहीं. जब Offer active और Activated हो, तभी ही उस Offer को पूरा करने के बारे में सोचना है.
–> हर Offer को पूरा कैसे करना है, इसके बारे में कुछ Rules बनाये जाते है, उन्हें पढ़ना है, और उन्हें Follow करके Offer को पूरा करना है.
–> उसके बाद Offer की Affiliate link copy करना है, और उसे उसी Country में प्रमोट करना है, जिस Country का जिक्र Rules में किया गया है.
–> यदि Rules में United States लिखा गया है, तो आपको Facebook पर United States के कुछ ऐसे Group join करना होगा, जो किसी भी प्रकार के Link approve करते है. आप Facebook के अलावा अन्य Social sites पर भी इसकी Affiliate links share कर सकते है.
Steps 4 – CPA Lead Se Paise Kamaye
ध्यान रहे – Rules में जिस Country में Offer promote करने के लिए कहा गया है, उसी Country में Offer promote होना चाहिए. साथ ही, Rules में जिस Device पर Offer पूरा करने के लिए कहा गया है, उसी Device पर Offer पूरा होना चाहिए. तभी आपको Offer पुरे होने के पैसे मिलेंगे.
Rules में ये भी बताया जाता है कि “Sign up for account” के पैसे मिलेंगे या Application download के पैसे मिलेंगे, या फिर क्या करना होगा, तब पैसे मिलेंगे. इसलिए Rules को Follow करके ही Offer को Promote करने चाहिए.
दोस्तों अगर आप इसके Rules को समझ जाते है, तो यह काम करना आपके लिए आसान हो जाएगा, और CPA Lead से पैसा कमाना भी आसान हो जाएगा, और आप CPA Lead से अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे.
CPA Lead से पैसे कमाने के लिए Offer promote करने के तरीके
दोस्तों, इस साइट से पैसे कमाना ज्यादा मुस्किल भी नहीं है, अगर आप थोडा Logic का इस्तेमाल करते है, तो यकीनन CPA Lead से अच्छी खासी कमाई कर सकते है. दोस्तों, इसमें ये जरुरी नहीं कि आप किस देश के निवासी है, आप किसी भी देश के निवासी क्यों न हो, आप अपने देश में रहकर Rules को Follow करके किसी भी देश के Offer promote को कर सकते है. और यह सब आप Social sites की मदद से कर सकते है.
दोस्तों वर्तमान में कई लोग इस साइट से भी काफी अच्छी कमाई कर रहे है, आप भी कर सकते है. और यह सब आप Facebook की मदद से कर सकते है. क्योंकि वर्तमान में अपने देश में रहकर दूसरे देशों के लोगों तक अपनी Affiliate links पहुचाना अन्य Social sites की तुलना में Facebook की मदद से आसान है.
लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Facebook कई वेबसाइटस के Affiliate links को Allow ही नहीं करती है. लेकिन कुछ तरीके अपनाकर आप Facebook पर Affiliate links शेयर कर सकते है. उन तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करे. उसके बाद CPA Lead से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करे.
Follow steps
–> सबसे पहले Facebook पर कम से कम 10 ऐसे Facebook group join करे, जो किसी भी प्रकार की Link या Affiliate link approve करते है.
–> उसके बाद CPA Lead से जिस Offer को आप पूरा करना चाहते है, उसकी Affiliate link copy करके उसे कुछ एडवांस तरीकों से Change करना है, ताकि Facebook उस Affiliate link को Accept कर सके. इसके लिए ऊपर दी गई Link पर जाए, वहां आपको कुछ तरीके मिल जायेंगे.
–> फिर उसके बाद उस Generated link को उन सभी Facebook group में Share करना है, जो किसी भी प्रकार की Link या Affiliate link approve करते है.
–> लिंक शेयर करने के बाद जब भी कोई उस Link पर क्लिक करके Survey या Task complete करेगा, तो Dollar के रूप में आपको पैसे मिलेंगे. जितने ज्यादा लोग आपके Share किये गए Affiliate link से Survey या Task complete करेंगे, उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे.
CPA Lead से पैसे कमाने के लिए यह तरिका अपना सकते है-
–> सबसे पहले Blogger पर एक Blog बनाये.
–> उसके बाद Facebook पर एक Business account बनाए.
–> फिर उसके बाद Facebook पर Blog/Domain को Verify करे. (Blog url को Block होने से बचाने के लिए जरुरी है)
–> उसके बाद उस ब्लॉग पर एक Post लिखे, उस पोस्ट में CPA Lead के उन Offers के बारे में Short में जानकारी लिखे, जिन्हें आप पूरा करना चाहते है.
–> ध्यान रहे- वहां Offers की Affiliate link भी Add करना है, ताकि विजिटर Offers page पर पहुच कर Survey या Task complete कर सके.
–> उसके बाद उस Blog post की Link कॉपी करे और Facebook group में शेयर, उन्ही देश के Facebook group में Link share करे, जिस देश के आप Offer promote करना चाहते है.
दोस्तों, यह एक Tested तरिका है, इस तरीके से आप CPA Lead से काफी अच्छी Earning कर सकते है. बस आपको Offer के बारे में अच्छे से लिखना है, ताकि उसे पढने वालों को Attractive लगे.
ध्यान रहे – किसी भी Facebook group में बार बार लिंक शेयर न करे, वरना Group का admin आपको Group से कभी भी Remove कर सकता है. हो सके तो खुद का Facebook group या Page बनाये, इससे आपको काफी फायदा होगा.
आप अपने Facebook Group या Page में Offer के Post links दिन में 2-3 बार आसानी शेयर कर सकते है. इससे Facebook team आपके Blog url को Block भी नहीं करेगी, और आपकी कमाई भी अच्छी होगी.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “CPA Lead Se Paise Kaise Kamaye_CPA Lead Se Paise Kamane Ke Tarike in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- रोजधन एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
CPA Lead Se Paise Kaise Kamaye, How to earn money from CPA Lead, CPA Lead Se Paise Kamane Ke Tarike, सीपीए लीड से पैसे कैसे कमाए, सीपीए लीड से पैसे कमाने के लिए क्या करे.
sir mere account me $5.96 credit ho gaye hai. ye site to bahut achchi site hai. par kai offers ke paise abhi tak credit nahi huye hai. kab tak milenge.
कृपया 2 से 3 दिन तक इन्तजार करे, अगर Rules को फॉलो करके आपने ऑफर पुरे किये होंगे तो वो भी Credit हो जायेंगे.
sir mujhe lagta hai, cpa lead thik se paise nahi deta hoga. kyonki mere bahut se offer complete huye hai, par mujhe sirf 3 offer ke hi paise mile hai.
Hey aashish. Sabhi offer ke paise turant nahi milte hai. aap rules me likha dekh sakte ho. aapke jaisa starting me mujhe bhi lag raha tha, but abhi is par trust ho chuka hai.