Health ID Card Kaise Banaye, How to Make Digital Health ID Card, हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये, हेल्थ आईडी नंबर कैसे प्राप्त करे, इस तरह बनाये अपना स्वास्थ्य आईडी कार्ड, आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Health ID Card Kaise Banaye..डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये
दोस्तों, अगर आप “How to Create Health ID Card” या “Digital Health ID Card Kaise Banaye” इसके बारे में जानकारी चाहते है, तो इस लेख में आपको इसके बारे Step by step पूरी जानकारी मिल जायेगी.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि हाल ही में “One Nation One Health Card” नाम से एक योजना शुरू की गई है. वर्तमान में यह योजना केवल कुछ ही राज्यों में शुरू की गई है, जल्द ही यह योजना देश के सभी राज्यों में शुरू हो जायेगी.
इस योजना के माध्यम से, देश के प्रत्येक व्यक्ति का एक Digital Health ID Card बनाया जायेगा, जिसमें व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी प्रकार के इलाजों (Treatments) के Record दर्ज किए जाएंगे.
इससे यह लाभ होगा कि अस्पताल और क्लिनिक के डॉक्टर व्यक्ति के Digital Health ID के Record को देखकर यह पता कर सकेंगे कि व्यक्ति को पहले कौन-कौन सी स्वास्थ्य परेशानियाँ थी, कौन-कौन सी बिमारियां थी, कौन कौन सी दवाइयां दी गई थी, फिर वे उसको ध्यान में रखकर व्यक्ति का उचित और अच्छी तरह से इलाज कर सकेंगे.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Digital Health ID के रूप में व्यक्ति को 14 डिजिट का एक Unique number दिया जाएगा. जिसके जरिये व्यक्ति के Past health records, Past medical records की जांच की जायेगी. उसके बाद उसको ध्यान में रखकर व्यक्ति का अच्छी तरह से इलाज किया जाएगा.
दोस्तों, अब आप समज गए होंगे कि “One Nation One Health Card” योजना का मुख्य उदेश्य क्या है, यह योजना क्यों शुरू की गई है. तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और जानते है- Digital Health ID Card Kaise Banaye, हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए क्या करे, इसके बारे में..
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये_हेल्थ आईडी नंबर कैसे प्राप्त करे
दोस्तों, डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड (Digital Health ID Card) बनाना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ 2 से 4 मिनट में इसे बना सकते है. इसके लिए नीचे दिए Steps को Follow करे.
Steps 1 – Health ID Card Kaise Banaye
–> सबसे पहले आप https://healthid.ndhm.gov.in इस Website पर जाए. यह भारत सरकार की National health authority की Website है. इस वेबसाइट पर आप अपना Health ID Card बना सकते है.
–> इस Website पर जाने के बाद वहां दिए “Create your Health ID now” बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करे.
Steps 2 – Health ID Card Kaise Banaye
–> अब एक नया पेज खुलेगा, उसमें आपको Aadhaar card के जरिये और Aadhar card के बिना Health ID card बनाने का आप्शन दिखाई देगा. वर्तमान में लगभग सभी के पास आधार कार्ड होता ही है, इसलिए आप Generate view Aadhaar बटन पर क्लिक कर सकते है.
–> लेकिन ध्यान रहे- Generate view Aadhaar बटन पर आप तभी क्लिक करे, जब आपके Aadhaar card के साथ आपका Mobile number link है. यदि आपके Aadhaar card के साथ आपका Mobile number link नहीं है, तो आपको I don’t have Aadhaar / I don’t want to use my Aadhaar for creating Health ID के नीचे जो Click here का आप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद Generate view Mobile बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद अगले पेज में आपको Mobile number दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, जो आपको दर्ज करना है. लेकिन ध्यान रहे- इसके लिए आपके पास एक Mobile number मौजूद होना आवश्यक है, क्योंकि उस पर एक OTP भेजा जाता है. इसलिए इस वक्त Mobile अपने पास ही रखे.
–> Mobile number दर्ज करने के बाद, नीचे दिए गए I agree बॉक्स को टिक मार्क करे, फिर उसके बाद Submit पर क्लिक करे.
–> उसके बाद दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे OTP box में दर्ज करे, और उसके बाद Submit पर क्लिक करे.
Steps 3 – Health ID Card Kaise Banaye
–> Submit पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.
–> इसमें सबसे पहले “First name” में अपना नाम लिखना होगा.
–> उसके बाद “Middle name” में अपने पिता या पति का नाम लिखना होगा.
–> फिर उसके बाद “Last name” में अपना Surname लिखना होगा.
–> उसके बाद “Health ID” में अपना Name या Nickname लिख सकते है. इसमें ध्यान रहे- अगर वहां “Username is already taken, try another one” यदि ऐसा Message लिखकर आये, तो वहां आप अपने Name या Nickname के साथ Number भी लिख सकते है. जैसे- tricksking321, tricksking123 आदि.
–> फिर उसके बाद “Password” में एक Strong password दर्ज करना है. “Confirm password” में भी Same वहीँ Password दर्ज करना है.
–> उसके बाद “Date of birth” में अपनी जन्मतारीख सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद “State” में अपना राज्य सिलेक्ट करना है.
–> उसके बाद “Gender” सिलेक्ट करना है, Male, Female में से आप जो भी है, वो सिलेक्ट करना है.
–> फिर उसके बाद नीचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
–> Submit पर क्लिक करते ही आपकी Health ID बन कर तैयार हो जायेगी. अगले पेज में आपको यह दिखाई देगी.
Steps 4 – Health ID Card Kaise Banaye
–> आपकी Health ID में आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी दिखाई देगी, फिर उसके बाद यदि आपको उसमे कुछ Edit करना हो, तो आप नीचे दिए गए “Edit profile” आप्शन पर क्लिक करके उसे Edit कर सकते है.
–> दोस्तों, Health ID Card में आपकी Photo भी दिखाई देनी चाहिए, इसलिए आप “Edit profile” पर क्लिक करके, फिर उसके बाद Click to Upload पर क्लिक करके अपने Computer या Mobile में Save की हुई आपकी Photo सिलेक्ट करके अपनी Photo upload कर सकते है.
–> उसके बाद अगर आपको लगता है कि Health ID में आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी सही है, तो आप नीचे दिए गए “Download Health ID Card” बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है, और उसे Print करके अपने पास रख सकते है.
Steps 5 – Health ID Card Kaise Banaye
–> अगर भविष्य में कभी आप अपने Health ID Details में कुछ बदलाव करना चाहते है, तो वो भी आप बहुत ही आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको फिर से https://healthid.ndhm.gov.in इसी वेबसाइट पर आना होगा. फिर उसके बाद ऊपर Menu में दिए Login बटन पर क्लिक करना होगा.
–> उसके बाद वहां आपको आपका Health ID Number दर्ज करना होगा, और फिर Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
–> फिर उसके बाद वहां आपको Login करने के लिए 2 आप्शन मिलेंगे. पहला- Login view OTP और दूसरा- Login view Password.
–> इनमें से किसी भी एक आप्शन पर क्लिक करके OTP या Password दर्ज करके आप अपने Health ID Profile में Login कर सकते है.
–> उसके बाद वहां नीचे दिए गए “Edit profile” आप्शन पर क्लिक करके उस जानकारी Edit कर सकते है. और फिर उसके बाद वहां नीचे दिए गए “Download Health ID Card” बटन पर क्लिक करके उस Health ID Card को डाउनलोड भी कर सकते है.
दोस्तों, इस तरह आप केवल 2 से 4 मिनट में अपना Digital Health ID Card बना सकते है और यह बनाने के लिए आपके Computer होना जरुरी नहीं है, आप अपने Smartphone पर भी यह Digital Health ID Card बना सकते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Health ID Card Kaise Banaye – Digital Health ID Number कैसे प्राप्त करे” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- CSC के लिए TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे
- सीएससी सेण्टर (CSC Center) कैसे खोले
- CSC के जरिये Aadhar Center कैसे खोले
- घर बैठे करे अपने बाइक का बीमा
- मिनी बैंक खोले और हजारो कमाए
- Paytm eKyc Center कैसे खोले
- में मोबाइल एप्प बनाने की जानकारी हिंदी में
- खुद का मोबाइल एप्प बनाये और पैसे कमाए
- जाने – एक फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
- मोबाइल एप्प डेवलपमेंट में करियर बनाए
Health ID Card Kaise Banaye, How to Make Digital Health ID Card, हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये, हेल्थ आईडी नंबर कैसे प्राप्त करे, इस तरह बनाये अपना स्वास्थ्य आईडी कार्ड.
Ruplal Bhosle says
sir health id card banane ke liye kitne paise lagte hai? kya yah free me ban jata hai.
Tricks King says
अभी इसके लिए कोई पैसे नहीं लग रहे है.
Yogesh Markam says
Mujhe bhi health id card banana hai. Mai health id card banana chahta hu.
Tricks King says
इस आर्टिकल में दिए तरीके को फॉलो करे.