मोबाइल चोरी होने पर ऐसे मिलेगा आपको मोबाइल, एक कॉल पर मिल जाएगा चोरी या गुम हुआ मोबाइल, जानिए कैसे, अब सरकार दिलवाएगी आपका चोरी हुवा या खोया हुवा फ़ोन, मोबाइल चोरी या गुम हो तो ऐसे करे शिकायत, ढूंढ कर देगी पुलिस।
अब सरकार दिलवाएगी आपका चोरी हुवा या खोया हुवा मोबाइल फ़ोन
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम आपको एक Breaking news के बारे में बताने जा रहे है। दरअसल ये जानकारी मोबाइल चोरी हो जाने पर मोबाइल गुम हो जाने पर आप अपना मोबाइल कैसे वापस पा सकते है, इसके बारे में है। यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो आप क्या करते है, आप इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करते है। कई बार समय के अभाव के वजह से आप शिकायत भी दर्ज नहीं करवाते है।
लेकिन अब आपके लिए इस काम को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है, यह प्रक्रिया आप अपने घर से या कहीं पर भी रहकर कर सकते है, साथ ही इस प्रक्रिया के जरिये खोया हुवा या चोरी हुवा फ़ोन मिलने के चांस भी अधिक है। इस सेवा के जरिये आपको आपका खोया हुवा फोन, चोरी हुवा फ़ोन वापस मिल सकता है, इसके लिए बस आपको एक हेल्पलाइन नंबर कॉल या एसएम्एस करना है और अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी।
आपकी शिकायत दर्ज होते ही पुलिस व सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मोबाइल का पता लगाने में लग जाएगी। चोरी या खोए मोबाइल का पता लगाने के लिए दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट) ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) तैयार कर लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे की उस सीईआईआर अर्थात सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर में हमारे देश के सभी मोबाइल यूजर के मोबाइल मॉडल, सिम नंबर और आईएमईआई नंबर मौजूद है। इस सिस्टम को सभी राज्यों के पुलिस को दिया जाएगा जिससे उन्हें चोरी या गुम हुए मोबाइल ढूंढने में आसानी होगी।
जल्द ही यह सर्विस महाराष्ट्र में सुरु हो रही है, इसके अलावा बाकी अन्य सर्किल में स्टेप बाय स्टेप यह सर्विस दिसंबर तक सुरु की जायेगी।
- Read : बिना वाईफाई पासवर्ड के वाईफाई कनेक्ट कैसे करे जाने यहाँ
- Read : अपने मोबाइल फ़ोन में ऐसे लगाये फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक
- Read : मोबाइल पर अनिमेटेड कार्टून विडियो कैसे बनाए
- Read : बिना इन्टरनेट के फिल्म कैसे डाउनलोड करे, जाने यहां
यह सिस्टम कैसे काम करेगा..कैसे वापस मिलेगा मोबाइल फ़ोन,जाने यहां
जब आप मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करेंगे तब पुलिस व सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मोबाइल का पता लगाने में लग जाएगी। जिसमे सबसे पहले मोबाइल का सिम बंद कर दिया जाएगा और मोबाइल मॉडल और आईएमईआई नंबर का मिलान किया जाएगा। अगर किसीने उस मोबाइल का आईएमईआई नंबर चेंज किया हो तो भी सीईआईआर ऑपरेटर्स चेंज किया हुवा आईएमईआई नंबर पता कर लेंगे मतलब की आईएमईआई नंबर बदलने के बाद भी पुलिस मोबाइल फोन ढूंढ सकेगी।
शिकायत मिलने पर मोबाइल में कोई भी सिम लगाए जाने पर नेटवर्क नहीं आएगा फिर भी उस मोबाइल की ट्रैकिंग होती रहेगी और इस तरह मोबाइल का पता लग जाएगा। अगर कोई मोबाइल चोरी करके उस मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदलता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और उसे जुर्माना एवं तीन साल की जेल भी हो सक्तो है।
- Read : मोबाइल से डिलीट हुवा डाटा कैसे वापस लाये, जाने यहां
- Read : मोबाइल को कंप्यूटर बनाने का आसान तरीका, जाने यहां
- Read : Youtube पर बिना इन्टरनेट के विडियो कैसे देखे..
- Read : मोबाइल ब्राउज़र से पैसे कमाए, जाने यहां..
मोबाइल फ़ोन चोरी या गुम हो जाने पर शिकायत कैसे करे, शिकायत करने का तरीका
यह सर्विस सुरु हो जाने पर यदि आप मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आपको 14422 इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करना है। शिकायत में मोबाइल का मॉडल नंबर और आईएमईआई नंबर देना जरुरी है। ताकि आपके मोबाइल को ढूंढने में आसानी हो।
कॉल के अलावा आप इस 14422 इस हेल्पलाइन नंबर पर मेसेज के जरिये भी शिकायत लिख कर भेज सकते है, इस तरह भी शिकायत दर्ज कर सकते है। मेसेज में मोबाइल का मॉडल नंबर और आईएमईआई नंबर दर्ज करना जरुरी है।
ऐसे ही रोचक टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Wow wonderful information. ऐसी न्यूज़ पढ़कर दिल खुस हो गया..
क्या सच में चोरी हुए मोबाइल मिल सकते है..यकीन ही नहीं होता.. अगर ऐसा हो जाए तो बहुत अच्चा होगा. Good news.
Sir mera mobile chori Ho gaya. Hai kaise milega
यदि आपके पास आपके मोबाइल का imei number है तो आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करे, यदि आपके मोबाइल का imei number change नहीं किया गया हो तो आपका मोबाइल मिल सकता है. वर्ना मोबाइल मिलना मुस्किल है. इसलिए जल्द से जल्द पुलिस स्टेशन जाकर इसकी शिकायत दर्ज करे
Sarkar ka ye faisla achcha laga.
मेरा मोबाइल फोन चोरी होगया है उसमें से सीम काड निकाल दिया है चोर ने लेकिन मोबाइल का एमआई नंबर हमारे पास है कैसे पता करे
कितने दिन हुए आपका मोबाइल चोरी हुए.
Sir mera mobile vivo v 95 08/07/2019 k0 chori Hua pata kaise kare phone swich off hai
अगर आपके पास मोबाइल का IMEI नंबर है तो आप पुलिस स्टेशन में शिकायत कीजिये.. या फिर आप C DOT के नंबर कॉल करके देखिये.. 14422 अभी यह नंबर कुछ राज्यों में एक्टिव हुआ है या नहीं यह कन्फर्म नहीं है.
Very good news sir. Thank you so much bahut achhi information hain.
Ji haan.. Ab aage dekhte hai, yah news sahi work karegi ya nahi.
Mere dost ka Mobail aaj gum ho gya hai sir
जल्द से जल्द पुलिस में शिकायत करे. मोबाइल का IMEI भी जरुर बताना उन्हें..
Sir Mera bhi j7 chori ho gaya hai kiya karu
फिलहाल तो पुलिस में रिपोर्ट करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है. इसलिए आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर मोबाइल चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करे. अगर IMEI नहीं बदला गया होगा तो पुलिस उसे ट्रैक कर लेगी.
hi sir ji
14422 par kaise call kare ….direct laganese call nahi ho pa ra hai…
आप कौनसे राज्य से हो.
चोरी हो गया है और मेरे पास आई एम आई नंबर है तो क्या मेरा मोबाइल सब मिल सकता है
हां मिल सकता है, आप पुलिस में शिकायत करे.
hii mere phone opo neo 7 kho gya he uska iemi no bhi he usko pata kese lagau usme important data or file he iemi no :863710037902897 (2) iemi no:863710037902889
आप जल्द से अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाए और इसके बारे में शिकायत दर्ज करे.. वैसे इस हादसे को हुए कितने दिन हुए है.. क्या आप एंड्राइड फ़ोन में जीमेल लॉग इन थी.
sar mera phone 24 septeber o gira the ise month me usme g mail login nhi the sir kuch soluson btao jisse me apna phone dhundhsaku iemi no se mera no 9582714822 he plz my help me,
क्या आपने पुलिस में शिकायत की है, यदि नहीं की है तो जल्द करे. मोबाइल ट्रैक करने की अथोर्टी सिर्फ पुलिस वालों के पास होती है, यदि आपके फ़ोन का IMEI नहीं बदला गया होगा तो मोबाइल मिल जाएगा.
okay bhai police complant kar duga aaj iemi no se phone to mil jayrga na sir
हां यदि आपके मोबाइल का imei ना बदला जाए तो..
sir mera mobile bhi chori ho gaya FIR Bhi Likhvaii or 4 Month ho gaye kuchh bhi result nahi aaya abi tak to aapko kya lagta hai mil payega mobile model leeco le max 2 ab muje kya karna chahiye sir hint dijiye
क्या आप उसके बाद पुलिस स्टेशन गए थे.. यदि आपका मोबाइल ट्रेस हुआ होता तो पुलिस स्टेशन से शायद आपको कॉल आ गया होता. शायद ट्रेस नहीं हुआ होगा. मोबाइल का imei नंबर चेंज होने के बाद मोबाइल को ट्रेस करना मुस्किल हो जाता है.