मुझे चश्मा लगा है, क्या मै पुलिस में जा सकता हूँ (Mujhe Chashma Laga Hai Kya Mai Police Me Ja Sakta Hu), यदि आपको इस सवाल का जवाब पता नहीं है, या आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है.
मुझे चश्मा लगा है, क्या मै पुलिस में जा सकता हूँ (Mujhe Chashma Laga Hai Kya Mai Police Me Ja Sakta Hu), इस सवाल का जवाब आपको प्रश्न क्र. 10 में मिलेगा.
प्रश्न 1. क्या हिंदी मीडियम से एलएलबी (LLB) कर सकते है? (Kya Hindi Medium Se LLB Kar Sakte Hai).
Ans.. जीं हाँ, हिंदी मीडियम से भी एलएलबी (LLB) कर सकते है, हिंदी मिडियम से भी वकील (Lawyer) बन सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 2. क्या 10वीं पास छात्र इंडियन रेलवे में नौकरी पा सकते है? (Kya 10th Pass Students Indian Railway Me Job Pa Sakte Hai).
Ans.. जीं हाँ, 10वीं पास छात्रो के लिए भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) में भर्ती होती है, 10वीं पास छात्र भी भारतीय रेलवे में नौकरी पा सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 3. क्या फ्री में मोबाइल एप बना सकते है? (Kya Free Me Mobile App Bana Sakte Hai).
Ans.. जीं हाँ, आप कई ऐप बिल्डर (App builder) वेबसाइटो के माध्यम से, बिना किसी कोडिंग स्किल के फ्री में मोबाइल एप (Mobile app) बना सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 4. क्या घर बैठे गूगल से कमाई कर सकते है? (Kya Ghar Baithe Google Se Kamai Kar Sakte Hai).
Ans.. जीं हाँ, यदि आप घर बैठे गूगल से पैसे कमाना चाहते है, यानी कमाई करना चाहते है, तो आप कमाई कर सकते है. इसके लिए 2 तरीके सबसे अच्छे है.
पहला तरीका है- ब्लॉग (Blog) से पैसे कमाना, और दूसरा तरीका है- यूट्यूब (YouTube) से पैसे कमाना. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाए.
प्रश्न 5. क्या हम अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है? (Kya Ham Ration Card Ko Online Download Kar Sakte Hai).
Ans.. जीं हाँ, आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Ration Card Online Download) कर सकते है. कई राज्यों में यह सुविधा शुरू की गई है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 6. क्या एक पुलिस कर्मी रॉ एजेंट बन सकता है? (Kya Ek Police-Karmi “Raw Agent” Ban Sakta Hai).
Ans.. जीं हाँ, यदि कोई पुलिस कर्मी आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) की पोस्ट पर है, तो वह रॉ एजेंट (Raw Agent) बनने के लिए पात्र बन जाता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 7. क्या 12वीं पास छात्र आईबी (Intelligent bureau) में नौकरी पा सकते है? (Kya 12th Pass Students Intelligent bureau Me Job Pa Sakte Hai).
Ans.. जीं हाँ, 12वी के बाद छात्र देश के खुफिया विभाग आईबी (Intelligent bureau) में नौकरी पा सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 8. क्या हम साइबर सेल में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कर सकते है? (Kya Ham Cyber Cell Me Online Report Darj Kar Sakte Hai).
Ans.. जीं हाँ, साइबर क्राइम (Cyber crime) होने पर आप साइबर सेल (Cyber cell) में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कर सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 9. आईएएस से डीएम बनने में कितने साल लगते है? (IAS Se DM Banne Me Kitne Sal Lagte Hai).
Ans.. जानकारी के लिये आपको बता दूँ कि एक आईएएस अधिकारी 6 वर्ष की सेवा सहित 2 वर्ष के प्रशिक्षण के बाद डीएम (District magistrate) बनने के योग्य हो जाता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
मुझे चश्मा लगा है क्या मै पुलिस में जा सकता हूँ?
Ans.. अगर चश्मे के बाद eyesight सामान्य हो जाए, तो आप पुलिस में नौकरी पा सकते है.
प्रश्न 11. भारत के राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है? (Bharat Ke Rashtrapati Aur Up-rashtrapati Ki Salary Kitni Hoti Hai)
Ans.. भारत के राष्ट्रपति को हर महीने 5 लाख रुपये सैलरी मिलती है, साथ ही, उन्हें कई भत्ते और कई सारी सुविधाए भी दी जाती है. भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए सैलरी का कोई प्रावधान नहीं है.
क्योंकि “उपराष्ट्रपति” राज्यसभा का सभापति भी होता है, इसलिए सभापति के तौर पर उन्हें हर महीने 4 लाख रुपये सैलरी जाती है. साथ ही, उन्हें कई भत्ते और कई सारी सुविधाए भी दी जाती है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 12. कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए 12वीं कक्षा में कौन से विषय लेने चाहिए? (Computer Engineer Banne Ke Liye 12th Me Kaun se Subject Lene Chahiye).
Ans.. कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) बनने के लिए 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (Physics, Chemistry, Maths) विषय लेने चाहिए. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 13. प्राइवेट कॉलेज से पढाई करके क्या सरकारी नौकरी पा सकते है? (Private College Se Padhai Karke Kya Government Job Pa Sakte Hai).
Ans.. जीं हाँ, प्राइवेट कॉलेज (Private College) से पढाई करके सरकारी नौकरी (Government Job) पा सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 14. इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है? (Income Tax Officer Banne Ke Liye Kaunsi Pariksha Pass Karni Hoti Hai).
Ans.. इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer) बनने के लिए एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा पास करनी होती है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 15. क्या सीए बनने के लिए कॉमर्स फैकल्टी की पढाई करना आवश्यक है? (Kya CA Banne Ke Liye Commerce Faculty Ki Study Karna Jaruri Hai).
Ans.. जी नहीं, सीए (Chartered accountant) बनने के लिए कॉमर्स फैकल्टी (Commerce faculty) से ही पढाई करना जरुरी नहीं है. आप किसी भी फैकल्टी से पढाई करके सीए बन सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 16. जूनियर इंजीनियर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए? (Junior Engineer Banne Ke Liye Kaunsa Course Karna Chahiye).
Ans.. यदि आप जूनियर इंजीनियर (JE) बनना चाहते है, तो आपको सबंधित ट्रेड में पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic course) करना चाहिए. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 17. आर्मी (Army) का फुल फॉर्म क्या है? (Army Ka Full Form Kya Hai).
Ans.. आर्मी (Army) का फुल फॉर्म “Alert Regular Mobility Young” है. अगर आप आर्मी में नौकरी पाना चाहते है, तो यह आपको पता होना चाहिए. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 18. क्या सच में एलियन (Aliens) होते है? (Kya Sach Me Aliens Hote Hai).
Ans.. हाँ एलियन होते है, ब्रम्हांड में पृथ्वी जैसे कई ग्रह है, जहाँ पर जीवन संभव है. नासा के अनुसार 1800 ग्रहों पर जीवन संभव है. अगर जीवन संभव है, तो वहां पर विभिन्न जीव, प्राणी अपना जीवन व्यतीत कर सकते है. दूसरे ग्रह के जीव, प्राणी मतलब एलियन ही है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
प्रश्न 19. क्या एक सोल्जर कमांडो (Commando) बन सकता है? (Kya Ek Soldier Commando Ban Sakta Hai).
Ans.. जी हाँ, एक सोल्जर कमांडो (Commando) बन सकता है. यदि आप सेना में कमांडो बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको सेना में सोल्जर या ऑफिसर के रूप में शामिल होना होगा. भारतीय सेना समय-समय पर कमांडो की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करती रहती है.
जब कमांडो की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है, तो उसमे सेना में पहले से नौकरी कर रहे सोल्जर और ऑफिसर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने वाले सोल्जर और ऑफिसर्स में से बेहतर परफॉमन्स वालों को ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यह%B