चार्वी नाम की राशि क्या है? (What is the Charvi Name Rashi, Charvi Naam ki Rashi, Information in Hindi), चार्वी नाम के राशि के बारे में जानकारी.
चार्वी नाम की राशि (Charvi Name Rashi)
- चार्वी नाम की राशि: मीन (Pisces)
- लिंग: स्त्री (Female)
- नाम की लंबाई: 2.5 अक्षर
Tags: Charvi naam ki Rashi, Charvi Name Rashi-information in Hindi, in English, Mean Rashi in Hindi, Pisces Rashi Details in Hindi.
मीन राशि (Pisces Zodiac)
इस राशि का स्वामी बृहस्पति है, और यह राशिचक्र में बारवी राशि है. इस राशि के जातकों में दया की भावना होती है, यह अपनी सज्जनता के कारण जिंदगी में सफलताओं के कई मौके गंवा बैठते हैं. मीन राशि के लिए गुरु, मंगल और रविवार श्रेष्ठ दिन हैं. इनके लिए लाल, पीला, गुलाबी और नारंगी रंग शुभदायी हैं, उसी तरह एक, चार, तीन और नौ यह अंक इनके लिए शुभ हैं.
इस राशि के लिए दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची यह अक्षर निर्धारित किये गए है जिनके द्वारे हम अपना नाम कौनसी राशि में आता है यह जान सकते है या मीन राशि में जन्म होने पर इन अक्षरों पे नामकरण कर सकते है.
मीन राशि की लड़कियों के नाम (Names of Pisces Girls)
अगर आपके बेटी/लड़की का जन्म मीन राशि में होता है तो आप अपने बेटी/लड़की का नामकरण दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची इन अक्षरो पर कर सकते है. जिसके अनुसार कुछ लोकप्रिय नाम की लिस्ट नीचे दी गई है-
“द” से शुरू होने वाले नाम
“च” से शुरू होने वाले नाम
“झ” से शुरू होनेवाले नाम
सबंधित लेख
- नाम के अनुसार अपनी राशि पता करे
- जन्मतिथि के अनुसार जन्मराशि जाने
- मांगलिक है या नहीं कैसे पता पता करे
- अपना जन्मनक्षत्र पता कैसे करे
- राशि के अनुसार भगवान किस पूजा करे