दोस्तों यदि आप Marine Engineering and Naval Architecture क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में जानकारी चाहते है तो आप सही जगह पर आये है. आज हम इस लेख में “मरीन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्‍चर में कैसे बनाये” इस बारे में जानकारी देने जा रहे है. यकीनन यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. (Career in Marine Engineering and Naval Architecture details in hindi)

Career in Marine Engineering and Naval Architecture

मरीन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्‍चर में करियर कैसे बनाये

मरीन इंजीनियरिंग (Marine Engineering)
मरीन इंजीनियरिंग का संबंध समुद्री यातायात से होता है. मरीन इंजीनियरिंग एक आकर्षक पेशा है. इसमें साल के छह महीने जहाज पर ही रहना होता है. यदि आप कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तों आप मरीन इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते हैं.

 

नेवल आर्किटेक्ट (Naval architect)
नेवल आर्किटेक्ट यानी नौसेना वास्तुकार के तहत जहाज का रखरखाव, जहाज डिजाइन करना तथा जहाज निर्माण जैसे कार्य किये जाते है.

 

कोर्स की योग्यता (Course qualification)
मरीन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्ट इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको 12 वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए तथा इस कोर्स के लिए आपकी उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें उन्हीं छात्रों को प्रवेश पाने का मौका मिलता है, जिन्होंने आईएमयू (IMU) द्वारा आयोजित सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा पास की हो.

 

कोर्स के लिए देश के 5 प्रमुख संस्थान (TOP 5 institutions for the course

  1. इंडियन मरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  2. कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, केरल
  3. हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ नॉटिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग, अलीगढ़
  4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पोर्ट मैनेजमेंट, कोलकाता
  5. इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, मुंबई

 

रोजगार की संभावनाएं (Employment prospects)

  1. मरीन अभियंता एक फोस्टर इंजीनियर या तीसरे सहायक इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं.
  2. शिप के इंजन प्रोडक्शन फर्म्स के विभाग में नौकरी पा सकते है.
  3. शिप बिल्डिंग फर्म्स, रिसर्च बॉडीज का भी कार्य कर सकते है.
  4. शिप डिजाइन फर्म्स में भी अभियंता के तौर पर नौकरी पा सकते है.
  5. भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का मौका मिल सकता है.
  6. नेवल आर्किटेक्ट से शिप के रखरखाव विभाग में नौकरी पा सकते है.

 

इसमें सैलरी कितनी मिलती है (How much salary does it get?)
प्रारंभ में इस क्षेत्र में बहुत अच्छा वेतन पैकेज भी है. बता दें कि मर्चेंट नेवी में जूनियर इंजीनियर के रूप में काम करने वाला व्यक्ति 25,000 से 30000 रुपये प्रति माह आसानी से कमा सकता है. एक मरीन इंजीनियर प्रारंभिक स्तर पर प्रति वर्ष 7.5 से 10 लाख रुपये कमाता है.

 

मरीन इंजीनियरिंग में करियर से कुछ जुड़ी हुई बातें (Things related to Career in Marine Engineering)

मरीन इंजीनियरिंग एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण करियर है. मरीन इंजीनियरिंग का काम केवल जहाजों के निर्माण के बारे में नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन के बारे में भी मायने रखता है, जिसमें बहुत अधिक जोखिम भी है. हर साल छह महीने के लिए जहाज पर रहना और छह महीने के लिए एक साधारण जीवन जीना, इसमें ऐसा टाइम टेबल है. जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र महिलाओं के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है

एक समुद्री इंजीनियर के रूप में काम करने के लिए आपको समुद्री संरचना का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की समझ होना भी जरूरी है. उद्योग के अनुसार, कार्यक्षेत्र का दायरा भी अलग हो सकता है. 

हालांकि एक मरीन इंजीनियर का मुख्य काम जहाज का निर्माण करना और मशीनरी की मरम्मत करना है. लेकिन वे जहाज और नावों को डिजाइन करने सहित कई अन्य जिम्मेदारियों को भी पूरा करते हैं.

दोस्तों, यदि आप मरीन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको 11वीं 12वीं से ही अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है. तभी आप इसमें सफल हो सकते हैं.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Tags: Career in Marine Engineering and Naval Architecture, Salary, Eligibility, Course, Job profile in hindi.

One thought on “मरीन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्‍चर में करियर बनाये”
  1. Vikas Sekhar says:

    Useful information bro, thanks for sharing this useful article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *