ऐसे पाएं सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करें, सरकारी नौकरी आसानी से कैसे प्राप्त करें, सरकारी नौकरी पाने का तरीका. How to get government jobs easily
सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाएं, जाने तरीका – How to get government jobs easily
आज सरकारी नौकरी सभी करना चाहते हैं, हर माता-पिता चाहते हैं कि वे अपने बेटे या बेटी को सरकारी नौकरी में देखें. क्योंकि सरकारी नौकरियों को सबसे सुरक्षित नौकरी के रूप में देखा जाता है. दोस्तों, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग प्राइवेट नौकरी नहीं करना चाहते है. सभी सरकारी नौकरी की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
दोस्तों आपको सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है. बस हमारे द्वारा दिए गए कुछ टिप्स का पालन करें, यकीनन आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है.
सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करें – What to do to get a government job?
सबसे पहले, आपको अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. 12वी क्लास के बाद आप तीन साल ग्रेजुएशन कम्पलीट करने मे लगातें है, इन तीन सालों मे आप इंग्लिश ग्रामर पुरी तरह से ठीक कर लेंं और इन्हींं तीन वर्षों मे आप जनरल नॉलेज की ज्यादा से ज्यादा बुक्स पढें तथा कूछ चुनिंदा बुक्स को भी बार बार रिपीट करतेंं रहेंं.
इंग्लिश ग्रामर का खुद ही महिनें मे एक बार पेपर बनाकर छुडायें. इन पेपर की एक फाईल बनाकर रखेंं. गणित के सिर्फ तीन या चार चैप्टर एैसे तैयार करें कि, किसी भी प्रश्न का उत्तर देने मेंं आपको कोई कठिनाई न हो. आपको किसी टुँयशन जाने की जरूरत नही होगी.
साल भर मे हुई विभिन्न घटनाओं की जानकारी की एक फाईल बनायेंं और सबसे खास बात आप सारी फाईलें अपने हाथों से लिखेंं और हप्ते मे एक या दो बार पढतेंं रहेंं.
मान लीजिए, अभी आपके पास डिग्री आ गयी है. आप अच्छें नंबर से पास हो चुके है. आपका इंग्लिश ग्रामर भी काफी अच्छा हो गया है. जनरल नॉलेज भी आपका अच्छा है और गणित के तीन चार चैप्टर भी आपने पुरी तरह से कर लिये है. करंट अफेअर्स की भी आपने फाईल बना ली है.
अब आप सरकारी नौकरी का विज्ञापन देखते रहिये, विज्ञापन आते ही फॉर्म भरिये. उसके बाद आपको परीक्षा के लिए जो समय मिलता है उस समय में की हुई पढाई को फिर से रिपीट कीजिये, बार बार रिपीट कीजिये. उसके बाद परीक्षा दिजीयें, यकिनन आपको सफलता जरुर मिलेगी.
दोस्तों, यह जानकारी हमारे उन साथियों के लिये है, जिन्हे सिर्फ सरकारी नौकरी ही करनी है. फिर चाहे वह चपराशी से लेकर क्लर्क की पोस्ट के लिये क्यों न हो.
दोस्तों आप इस तरह तैयारी करेंगे तो सरकारी नौकरी पाने मे आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नही होगी. आप घर बैठे आराम से तैयारी कर सकते हैंं. बगैर किसी ट्यूशन के आप खुद हि अपने टीचर बनकर पढ़ सकते हैंं.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
गौतम लाल मीणा says
S सर जी नमस्कार राजस्थान में जितनी भी सरकारी नौकरी की भर्ती निकलती हैं तो आप मेरे ईमेल पर भेज दी जिए धन्यवाद
Tricks King says
माफ़ कीजिये, आप गूगल से सभी भर्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Devendra sihashre says
Aapka sabhi jankari mere liye bahut kaam aati hai thank you very much…. mai always govt. Novkri karna chahta hoon….
Tricks King says
कमेंट के लिए धन्यवाद, देवेन्द्र जी. वेबसाइट पर विजिट करते रहे.