भारत की पहिली महिला पायलट सरला ठकराल की जीवनी: दोस्तों आज हम इस लेख में “भारत की पहली महिला विमान चालक” सरला ठकराल के जीवन से जुडी कुछ बातों से परिचित कराते हैं. आइये आगे जानते है सरला ठकराल से जुडी कुछ ऐतिहासिक जानकारी. (India’s first female pilot: Sarla thakaral)
भारत की पहिली महिला पायलट – सरला ठकराल (Sarla thakaral jivani in hindi)
पुराने समय में महिलाओं को घर से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं होती थी. ऐसे में किसी महिला का विमान उडाना बहुत हैरानी की बात है लेकिन सरला ठकराल एक ऐसा नाम है, जिन्होंने २१ साल की उम्र में अपनी साडी का पल्लू सँभालते हुए जिप्सी मॉथ नामक विमान उड़ाया. इसी के साथ सरला ठकराल भारत की पहिली महिला पायलट बनी. पढ़े: 12 वीं के बाद पायलट कैसे बने
सरला ठकराल का जीवन परिचय (Biography of sarla thakral)
सरला ठकराल यह विमान उड़ाने ने वाली पहली भारतीय महिला थीं. इनका जन्म 15 मार्च 1914 को नई दिल्ली में हुआ था. सन 1936 में 21 साल की उम्र में उन्होंने एविएशन लाइसेंस (Aviation license) हासिल करके एक जिप्सी मॉथ नामक विमान उड़ाया था. उस वक्त उनकी एक 4 साल की बेटी भी थी. उनके पति श्री. पी.डी शर्मा जी भी एक विमान चालक थे. आइए आगे जानते हैं सरला ठकराल जी के जीवन से जुड़ी कुछ घटनाओं के बारे में.
सरला ठकराल के जीवन की त्रासदी
सरला जी के पति पी. डी. शर्मा जी का साल 1939 में एक विमान दुर्घटना (Plane crash) में देहांत हो गया. जोधपुर फ्लाइंग क्लब (Flying club) सन 1942 के द्वितीय विश्व युद्ध के कारण बंद हो गया था. फ्लाइंग क्लब बंद होने के बाद सरला ने अपना जीवन जीने का तरीका ही बदल लिया था.
सरला ठकराल के जीवन का नया पड़ाव
उस वक्त सरला जी ने अपनी जिंदगी का नया फैसला लिया और वे भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद लाहोर से दिल्ली आ गयी. उनके साथ उनकी दो बेटीया भी थी. परिवार के दबाव के चलते सन 1948 में पी.पी. ठकराल से उन्होंने दिल्ली में दूसरी शादी कर ली. तब वे सरला शर्मा से सरला ठकराल हो गई.
सरला ठकराल के कार्यों की सूची
- सन 1936 में 21 साल की उम्र में एविएशन लाइसेंस हासिल करके जिप्सी मॉथ नामक विमान को उड़ाया.
- फ़्लाइंग क्लब में विमान चलाने का उन्हें एक हज़ार घंटे का अनुभव था.
- उसी वक्त सरला ठकराल भारत की पहली महिला विमान चालक बनीं थी.
- बता दें कि दिल्ली में उन्होंने पेंटिंग का व्यवसाय भी शुरू किया था.
- वे पोशाक और गहने डिजाइन का काम भी अच्छी तरह करती थी.
- लगभग 20 वर्षों तक उन्होंने विभिन्न कुटीर उद्योगों के लिए काफी चीजें बनाईं थी.
सरला ठकराल जी का देहांत
सरला ठकराल जी ने अपने जीवन में काफी शोहरत हासिल की थी, उन्होंने देश की महिलाओ को जागरूक करने की भी काफी कोशिश की थी. पुराने समय में हमारे देश की महिलाए अधिकतर घूंघट में हुआ करती थी, आज ऐसी स्थिति नहीं है. जब सरला जी का देहांत हुआ तब वे 94 वर्ष की थी. उनका देहांत 15 मार्च 2008 को हुआ था.
सरला ठकराल के बारे में कुछ अन्य बातें
- केवल सोलह साल की उम्र में सरला जी की शादी पी.डी. शर्मा से हुई थी.
- बता दें कि सरला जी गुलाम भारत की पहिली महिला पायलट थीं.
- सरला जी के पति पी.डी. शर्मा भी एक विमान चालक थे.
- सन 1939 में उनके पति पी.डी. शर्मा की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.
- उसके बाद सन 1948 में पी.पी. ठकराल से उन्होंने दूसरा विवाह किया था.
- बता दें कि उनकी जन्म और मृत्यु की तारीख 15 मार्च ही है.
- वे आर्ट और पेंटिंग कला में माहिर थी. उहोने इससे जुड़े कई सारे कार्य किये है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Bharat ki pahili mahila pilot, sarla thakaral jivani, biography of sarla thakral, sarla takral ki kahani, India’s first female pilot: Sarla thakaral.