ब्रेव ब्राउज़र क्या है, ब्रेव ब्राउज़र से पैसे कैसे कमाए (Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye) ब्रेव ब्राउज़र से पैसे कमाने का तरीका इन हिंदी।

Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Truelancer Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Freelancer Money Making Tips.

Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye

ब्रेव ब्राउज़र क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए (Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye)

नमस्कार दोस्तों, Abletricks.Com में आपका स्वागत है.. आज हम आपको ब्रेव ब्राउज़र के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye, ब्रेव ब्राउज़र से पैसे कैसे कमाए जाते है।

दोस्तों, सबसे पहले तो आप लोग ब्रेव ब्राउज़र के बारे में जानना चाहते होंगे की, ब्रेव ब्राउज़र क्या है, यह ब्राउज़र मोबाइल में उपयोग होता है या पीसी में.. और यह कितना सिक्योर है। आइये पहले इसके बारे में थोडा जान लेते है, उसके बाद Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में बात करेंगे।

ब्रेव ब्राउज़र क्या है.. ब्रेव ब्राउज़र एक प्राइवेट और सिक्योर ब्राउज़र है, इसका इस्तेमाल सभी सभी ऑनलाइन यूजर्स कर सकते है। आज के समय में ये ब्राउज़र विंडो, एंड्राइड, आईओएस, मैक, आदि सभी यूजर्स के लिए है। कहने का मतलब आप इसका उपयोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर या अन्य डिवाइसों में भी कर सकते है।

यह एक सेफ ब्राउज़र है जो आपकी पर्सनल डिटेल्स को सिक्योर (Personal Details Secure) रखता है इसके आलावा यह एड फ्री और फ़ास्ट ब्राउज़िंग ब्राउज़र है, आप खुद इसका इस्तेमाल करके देख सकते है। आइये अब आगे जानते है, Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में पूरी जानकारी।

 

ब्रेव ब्राउज़र से पैसे कैसे कमाए (Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye)

ब्रेव ब्राउज़र.. अपने यूजर्स को पैसे कमाने का ऑफर देता है, इसके लिए उसने पब्लिशर प्रोग्राम (Publisher program) शुरू किया है, इस प्रोग्राम के तहत आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। आइये इस ब्राउज़र से पैसे कैसे कमा सकते है और कितने कमा सकते है, इस बारे में स्टेप बाई स्टेप जानते है।

जब हम ब्रेव ब्राउज़र (Brave Browser) पे अपना अकाउंट बनाते है, उसके बाद हमें ब्रेव ब्राउज़र पब्लिशर प्रोग्राम के तहत एक रेफरल लिंक (Referral link) दी जाती है। यदि कोई उस रेफरल लिंक पे क्लिक करके ब्रेव ब्राउज़र डाउनलोड करके इंस्टाल करता है तब हमें हर इंस्टाल पे 5 डॉलर कमीशन दिया जाता है। अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है की आप इस ब्राउज़र से कितने रुपये कमा सकते है, इसके बारे में।

एक रेफ़र पे 5 डॉलर कमीशन मिल रहा है तो 100 रेफ़र पे 500 डॉलर.. यानी की आज के समय में 35 हजार रुपये से भी ज्यादा। यदि आप इससे भी ज्यादा लोगों को रेफ़र करते है तो आप इससे ज्यादा भी कमा सकते है, वैसे इसमें रेफ़रिंग लिमिट नहीं बताई गई है। आइये अब आगे जानते है, ब्रेव ब्राउज़र से पैसे कमाने के लिए इसके पब्लिशर प्रोग्राम में अपना अकाउंट कैसे बनाते है, इस बारे में।

 

ब्रेव ब्राउज़र पब्लिशर प्रोग्राम में अपना अकाउंट कैसे बनाये (Brave Browser Publisher Program Me Apna Account Kaise Banaye)

फॉलो स्टेप्स: 

>> सबसे पहले यहां क्लिक करके ब्रेव ब्राउज़र पब्लिशर प्रोग्राम की साइट पे विजिट करे और Get Started बटन पे क्लिक करे, इसके लिए निचे दिया हुवा इमेज देखे।

>> Get started बटन पे क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको अपनी ईमेल आयडी (Email ID) दर्ज करनी है और फिर से Get Started बटन पे क्लिक करना है।

>> अब आपके दर्ज किये गए ईमेल आयडी पे एक इमेल आयेगा Brave Payment के नाम से, उसे खोले, अब वहां पे आपको Verify Email पे क्लिक करना है।

>> Verify Email पे क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा, इसके अपना नाम नाम दर्ज करना और Sign Up बटन पे क्लिक करना है।

>> जैसे ही आप Sign Up बटन पे क्लिक करते है उसके बाद एक नया पेज खुलता है उसमे आपको Enabling two-factor authentication के लिए कहां जाता है, इसमें आप Skip For Now कर सकते है।

>> जैसे ही आप Skip For Now क्लिक करेंगे आप सीधे ब्रेव पेमेंट डैशबोर्ड पे पहुँच जाते है, यहां आपको कुछ सेटिंग करना है। सबसे पहले आप Refer Your Fans के सामने Get Started पे क्लिक करे।

>> जैसे आप Get Started पे क्लिक करेंगे तब फिर से एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको Activate Promo बटन पे क्लिक करना है।

>> जैसे ही आप Activate Promo बटन पे क्लिक करते है तब फिर से एक पेज खुलता है, उसमे आपको Congrats! Your promo is activated ऐसा मैसेज मिलता है, उसके बाद वहां पे आपको Go to my Account बटन पे क्लिक करना है।

>> अब आपको चैनेल ऐड करना है, इसके लिए आपको निचे दिए गए Add channel बटन पे क्लिक करना है, निचे दिया इमेज देखे।

>> अब एक पेज खुलेगा उसमे आपके सामने 3 आप्शन दिखाई देंगे, Website, Youtube Channel, Twitch channel, आदि। इसमें से आपके पास जो भी है वो ऐड करे, यदि इसमें से आपके कुछ भी नहीं तो भी चिंता न करे, YouTube Channel आप्शन पे क्लिक करे।

>> उसके बाद आपको अपना जीमेल अकाउंट सिलेक्ट करना है और उसपे क्लिक करना है।

>> उसके बाद वहां कुछ दिशां निदेशों का पालन करना है और Allow बटन पे क्लिक करना है, अब आपका YouTube Channel ऐड हो जाएगा।

>> उसके बाद आपको Uphold अकाउंट को ब्रेव पेमेंट से अकाउंट से कनेक्ट करना है, इसके लिए डैशबोर्ड में दिए Connect to uphold बटन पे क्लिक करे।

>> Connect to uphold बटन पे क्लिक करेंगे तो एक पेज खुलेगा उसमे अपनी ईमेल आयडी, नया पासवर्ड, अपना कंट्री सबमिट करना है और Sign up & Authorize बटन पे क्लिक करना है।

>> उसके बाद आपके इमेल पे एक वेरीफिकेशन इमेल आएगा उसके Get Started पे क्लिक करना है।

>> जैसे ही आप Get Started पे क्लिक करते है, एक पेज खुलता है, उसमे आपको अपना नाम, यूजरनेम, स्टेट, और जन्म तारीख दर्ज करके Next बटन पे क्लिक करना है।

>> अब फिर से एक नया पेज खुलेगा, उसमे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Continue बटन पे क्लिक करना है।

>> अब आपके मोबाइल पे एक लिंक भेजी जायेगी, उसपे क्लिक करके आपको एक एप्प डाउनलोड एंड इंस्टाल करना होगा और सेम इमेल और मोबाइल पे उसपे अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद वहां पे एक कोड मिलेगा वो कोड आपको यहां पे डालना है। निचे इमेज में देखे।

>> कोड डालने के बाद वेरीफाई बटन पे क्लिक करना है, वेरीफाई बटन पे क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमे विडियो शुरू हो जाएगा तो यदि आपको वो विडियो नहीं देखना हो तो Continue बटन पे क्लिक करना है।

>> अब आपके सामने Uphlod का डैशबोर्ड खुल जाएगा अब आपको करेंसी चुनना है, इसी करेंसी में आपका पेमेंट दिखाई देगा, आप इसे बाद में चेंज भी कर सकते है।

>> अब आपको अपनी रेफरल लिंक कॉपी करके शेयर करनी है, जितने लोग आपके द्वारे जुड़ेंगे, कहने का मतलब जितने ज्यादा आपके रेफरल लिंक से वो ब्राउज़र डाउनलोड करेंगे, उतना आपके लिए अच्छा ही है, आप इससे ज्यादा पैसे कमा सकते है।

>> अब आप ब्रेव ब्राउज़र से कमाए हुए पैसे अर्थात Uphold अकाउंट से पैसे अपने पेपल अकाउंट में लेकर अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है, इसके अलावा इसमें और अन्य आप्शन भी है।

.

यह भी जरुर पढ़े:

TagsOnline Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Truelancer Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Freelancer Money Making Tips.

Related keyword ब्रेव ब्राउज़र क्या है, ब्रेव ब्राउज़र से पैसे कैसे कमाए (Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye) ब्रेव ब्राउज़र से पैसे कमाने का तरीका इन हिंदी।

दोस्तों, यदि आपको “Brave Browser Se Paise Kaise Kamaye” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

Money Making Tips
बिना पैसे लगाये पैसे कमाए, घर बैठे यह एप्प दे रहा है अपने सभी यूजर्स को 9000 रुपये
OneAd App से लाखो रुपये कमाए एमसेन्ट ब्राउज़र से पैसा कमाए
Swagbucks Se Paisa Kamaye ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
Photo Sell करे और पैसा कमाए Ghar Baithe Kamaye1000 to 5000 Rs. Monthly
UC News के लिए Article लिखे और पैसे कमाए समाज सेवा करे और 15000 रुपये प्रतिमाह कमाएं
यह एप्प देगा आपको 10000 रुपये CHAMPCASH से पैसा कमाए
ANDROID MOBILE से पैसा कमाये बिटकॉइन से मुक्त में लाखों रुपये कमाए
मोबाइल स्क्रीन पर उंगली घुमाने से पैसा मिलेगा AbleTricks.Com के पाठको के लिए खुशखबरी
Earn FREE $ 3 – This Offer Is Still Open, Don’t Miss This opportunity Earn Free 1 Bitcoin, Earn Daily Bitcoin, Earn Money Form Bitcoin
खुद का Mobile app बनाये और पैसे कमाए Bidvertiser Se Paisa Kamaye

इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।

3 thoughts on “Brave Browser से पैसे कैसे कमाए : Brave Browser Se Paise Kamaye”
  1. Kalpesh Asati says:

    Bahut achche se samjaye ho Bhai, Bahut hi achcha likhte ho. achacha lagta hai apke lekh padhkar.

  2. बहुत ही आछा आर्टिकल है। Brave browser के बारे मे बहुत कुछ नही जनता था, लेकिन आज जन पाया। Thank you very much.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *