SMS से Mobile Phone होगा Computer से कनेक्ट/लिंक, Sms के जरिये करे एंड्राइड फ़ोन को कंप्यूटर से लिंक, Android phone koComputer link kare sms ke jariye.
Android mobile ko computer se link kaise kare sms ke jariye : अपने एंड्राइड फ़ोन को कंप्यूटर से लिंक कैसे करें एसएमएस के जरिये, सिर्फ एक एसएमएस से एंड्राइड मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट हो जायेगा।
.
SMS Se Android Phone Ko Computer Se Link / Connect Kaise Kare
जानकारी के अनुसार Microsoft ने नया Window launch किया है, उसके माध्यम से एंड्राइड फ़ोन को कंप्यूटर से लिंक कर सकते है। इस नए अपडेट के Android mobile को कंप्यूटर से कनेक्ट करना आसान हो गया है। अब हर कोई इस नए फीचर्स का लाभ उठा पायेगा, लेकिन इस फीचर्स का लाभ Window 10 उपयोग करने वाले यूजर्स ही ले सकते है।
स्मार्टफोन अथवा एंड्राइड फ़ोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने लिए अब किसी Data cable या Usb cable की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकी अब आप सिर्फ एक Sms के जरिये अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से लिंक कर सकेंगे, वो भी बहुत ही आसानी से। यह Window 10 फाल क्रिएटर्स अपडेट का आठवां निर्माण है, जो September month तक लॉन्च हो जायेगा।
यह Features launch होने के बहुत से Computer users इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। उम्मीद के साथ कह सकते है की, Microsoft का यह फीचर्स भी लोगों को अधिक पसंद आएगा। इस फीचर्स के जरिये मोबाइल से कंप्यूटर Link-connect हो जायेगा और आप कंप्यूटर पर Mobile access कर पाएंगे तथा मोबाइल से कंप्यूटर चला सकेंगे।
इस फीचर्स का उपयोग करना बहुत आसान होगा, हर कोई बहुत ही सरलता से इस New features का प्रयोग कर सकेंगे। सितंबर 2017 में इस नए फीचर्स की Launching है, आप September month से ही इस नए फीचर्स का प्रयोग कर सकेंगे।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :