Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye

बिना पैसा लगाये Bitcoin से पैसा कैसे कमाए? जानिये सभी सविस्तर जानकारी 

Note : दोस्तों, सबसे पहले सभी ध्यान से पढ़े, और उसे समज ले, उसके बाद अपना कार्य शुरू करें।

दोस्तों, Bitcoin का नाम तो आपने जरुर सूना ही होगा। यह एक Virtual currency है, इसका निर्माण 31 अक्टूबर 2008 में Satoshi Nakamoto नामक एक व्यक्ति ने किया था। तब इस करेंसी का Value महज भारतीय 50 पैसे के बराबर का था लेकिन आज के समय में इस करेंसी का मूल्य देखा जाये तो लगभग 35 लाख से ज्यादा हो गया है।

इसलिए यह करेंसी अधिक चर्चा में है, इसके रोजाना यूजर भी बढ़ रहे है। इस करेंसी का उपयोग डिजिटल तौर पे अर्थात ऑनलाइन ही किया जाता है, लेकिन इसे Indian currency में कन्वर्ट कर बैंक में ले सकते है, इसकी जानकारी हम आगे जानने वाले है।

भारत में जैसे INR (Rupees) और USA में USD (Dollar) उसी तरह बिटकॉइन को Cryptocurrency के नाम से जाना जाता है। यह करेंसी लगभग सभी देशो में इस्तेमाल हो रही है लेकिन सिर्फ ऑनलाइन में ! आज के समय इसकी मांग अधिक ही बढ़ चुकी है, इसलिए इसकी कीमत भी बढ़ चुकी है।

कई लोग इसमें पैसा इन्वेस्ट कर रहे है और कई लोग इसमें पैसा इन्वेस्ट करने से डर रहे है। डरने की वजह यह है की इसका रेट Share market की तरह घटता-बढ़ता है। लेकीन पहले जिन्होंने इसपर विस्वास करके पैसे इन्वेस्ट किये आज वो लाखो करोडो कमा चुके है।

बिटकॉइन से कमाई करने के लिए पैसा इन्वेस्ट करना जरुरी भी नहीं है, क्योंकि आप बिना पैसा इन्वेस्ट किये भी बिटकॉइन ले सकते है और सेल करके लाखो रुपये कमा सकते है। आज हम इस लेख में इस ट्रिक के बारे में आपको बताने वाले जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

हां ये सच है की आप बिना पैसा इन्वेस्ट किये Bitcoin earn कर सकते है और लाखो रुपये की कमाई कर सकते है, चलिए आगे जानते है इस ट्रिक के बारे में !

Bitcoin फ्री में कैसे कमाए जाते है? जानिये जानकारी स्टेप बाय स्टेप  

बिना पैसा लगाये बिटकॉइन से पैसा कमाना आसान नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। हां लेकिन इसके लिए आपको अधिक मेहनत जरुर करनी पड़ेगी।

हम यहाँ पर आपको स्टेप बाई स्टेप समझाने वाले है की कैसे बिना पैसा लगाये बिटकॉइन ले सकते है और उससे पैसा कमा सकते है। इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और समझने की कोशिश करे।

फॉलो स्टेप : 

1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करे और अपना अकाउंट बनाये !

2. उसके बाद आपके ईमेल पर एक Confirmation mail आएगा उसे Confirm करे !

Login Freebitco.in account then follow steps:

3. अब Free BTC इस बटन पर क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करें।

4. उसके बाद Captcha code डाले और Roll बटन पर क्लिक करे।

5. अब आपके अकाउंट में कुछ BTC Point जमा होंगे। BTC Point को Shatoshi कहा जाता है। यह आपके लक पर निर्भर करता है कि आपको कितने BTC Point मिलेंगे, यहाँ आपको 1 BTC तक मिल सकते है।

6. उसके बाद 1 घंटे के बाद फिर से यह प्रक्रिया दोहराये, क्योंकि यहाँ आप हर घंटे में एक Roll प्ले करके BTC point प्राप्त कर सकते है। इसके समय की जानकारी आपके Mobile or Computer स्क्रीन पर मिल जाएगी। इसमें Roll के माध्यम से आपको 24 घंटे में 24 बार BTC Point मिलते है।

इस साईट पर इस प्रकार से बिटकॉइन कमा सकते है –

➔ Roll गेम से
➔ Reword पॉइंट से
➔ लॉटरी से
➔ Hi और Lo गेम से
➔ फ्रेंड को रेफर करके
 
7. इस तरह जब आपके अकाउंट 0.00030000 BTC हो जाते है तो आप उसे अपने बिटकॉइन अकाउंट में विड्रॉल कर सकते है।
 
8. बिटकॉइन अकाउंट में विड्रॉल करने के लिए आपके पास बिटकॉइन एड्रेस होना आवश्यक है। इसलिए सबसे पहले Unocoin या Zebpay पर अपना अकाउंट बनाये और उससे बिटकॉइन एड्रेस प्राप्त करे।

हमारे द्वारे कमाए गए बिटकॉइन को बैंक में ट्रांसफर करने का पहला स्क्रीनशॉट

Bitcoin payment in unocoin
Bitcoin Payment in Unocoin
Bitcoin payment in unocoin to Bank
Bitcoin payment in unocoin to Bank
अगर उपरोक्त यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे, तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
 
यह लेख भी जरुर पढ़े
4 thoughts on “Bitcoin फ्री में कैसे पाए – Bitcoin से फ्री में पैसे कमाए, जानिये बिटकॉइन की सभी जानकारी”
  1. ramesh kumar sharma says:

    free bitco me hum roll karte hai tab hamare samne yah message aata hai .( Sorry, this IP address has been blocked. If you are using a proxy, VPN or anonymization service, please turn it off before claiming free bitcoins.) eska kya samadhan hai
    thanking you

  2. Free bitco site ne aapke computer ka ip address block kar diya hai. kya aap abhi iske liye vpn browser kaa use kar rahe hai?

  3. Dilip singh says:

    30000 btc ke kitne rupe bnegai

  4. आप गूगल पर 30000 btc लिखकर सर्च करे, जवाब मिल जाएगा. अभी एक 1 bitcoin की कीमत 8,72,866.02 Indian Rupee है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *