बैंक नौकरी के लिए योग्यता, बैंकिंग जॉब पात्रता (Banking job eligibility) बैंक नौकरी के लिए शैक्षिक योग्यता. (Bank naukri yogyta) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
बैंक नौकरी के लिए योग्यता (Banking job eligibility) पात्रता
आज के समय में बैंक की नौकरी को सबसे अच्छी नौकरी मानी जाती है. इसलिए बैंकिंग क्षेत्र में कॉम्पिटिशन भी अधिक है. देश में पब्लिक सेक्टर बैंक, प्राइवेट सेक्टर बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, शहरी को-ऑपरेटिव बैंक और ग्रामीण को-ऑपरेटिव बैंक आदि, प्रकार के बैंक है. जिसमें हर साल हजारों पदों के लिए भर्ती की जाती हैं. जिसमें 10 पास, 12 पास, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि सभी प्रकार के शिक्षार्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बैंकिंग नौकरी के लिए प्रशिक्षण (Bank naukri training)
देश में कई ऐसे कोर्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी शिक्षा प्राप्त करने के बाद किसी भी बैंक में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यही नहीं, देश में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई कोचिंग संस्थान भी उपलब्ध हैं, जहाँ छात्र प्रवेश लेकर बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं. इन संस्थानों में, शिक्षार्थी को बैंकिंग परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने की शिक्षा दी जाती है.
ऐसा माना जाता है कि बैंकिंग कोचिंग सेंटरों से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है. इसलिए कई छात्र बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए बैंकिंग कोचिंग का सहारा लेते हैं. इसलिए, लगभग सभी राज्यों में अच्छे अच्छे बैंकिंग कोचिंग सेंटर, इंस्टीट्यूट उपलब्ध हो गए हैं. जिनकी फीस भी अलग-अलग है.
इन संस्थानों में आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस एसओ, एसबीआई क्लर्क, एसबीआई पीओ, एसबीआई एसओ और अन्य बैंकिंग परीक्षाओं तथा बीमा परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. यहीं नहीं, कुछ संस्थान ऑनलाइन सेवा भी प्रदान करते हैं. मतलब कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं, आपको कोचिंग जाने की जरूरत नहीं है.
बैंकिंग में कई तरह के पद होते है, जो निम्नलिखित है-
जैसा कि हमने ऊपर बताया, देश में कई तरह के बैंक हैं और उन बैंकों में कई तरह के पदों के लिए भर्ती की जाती है. जिसमें आप अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. लगभग सभी बैंकों में 10 पास, 12 पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आदि सभी प्रकार के शिक्षार्थी नौकरी पा सकते हैं. क्योंकि सभी बैंकों में भर्ती शैक्षिक योग्यता के अनुसार की जाती है. आइए अब आगे जानते हैं कि बैंक में कौन कौन से पद होते हैं? इससे जुड़ी जानकारी.
- बैंक सफाई कर्मचारी
- बैंक सुरक्षा गार्ड
- ऑफिस असिस्टंट
- बैंक चपराशी
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- जूनियर क्लर्क
- सीनियर क्लर्क
- बैंक कैशियर
- बैंक पीओ
- आईटी ऑफिसर
- लॉ ऑफिसर
- राजभाषा अधिकारी
- कृषि अधिकारी
- HR/पर्सनल ऑफिसर
- जूनियर ऑफिसर
- सीनियर ऑफिसर
- रिलेशनशिप मैनेजर
- मार्केटिंग ऑफिसर
- लोन ऑफिसर
- सर्टिफाइड ऑफिसर
- जूनियर असोसिएट
- असिस्टंट मैनेजर
- सीनियर मैनेजर
- रिलेशनशिप मैनेजर
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर
- डेप्युटी जनरल मैनेजर
आदि कई तरह के बैंकिंग पद हैं, जिनके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की जाती है. आइए अब आगे जानते हैं कि इन पदों के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता (Banking job eligibility) आवश्यक है? इससे जुड़ी जानकारी.
बैंकिंग पदों के लिए योग्यता (Eligibility for banking posts)
10 वीं पास बैंक नौकरियाँ (10th pass bank jobs)
- सफाई कर्मचारी
- सुरक्षा गार्ड
- चपराशी, सहायक
12 वीं पास बैंक नौकरियां (12th pass bank jobs)
- सफाई कर्मचारी
- सुरक्षा गार्ड
- ऑफिस असिस्टंट
- चपराशी, सहायक
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- जूनियर क्लर्क
ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट बैंक नौकरियां (Graduate, Post Graduate Bank Jobs)
- ऑफिस असिस्टंट, अधिक जाने
- चपराशी, सहायक
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- जूनियर क्लर्क
- सीनियर क्लर्क, अधिक जाने
- कैशियर, अधिक जाने
- बैंक पीओ, अधिक जाने
- जूनियर ऑफिसर
- सीनियर ऑफिसर
- आईटी ऑफिसर, अधिक जाने
- लॉ ऑफिसर, अधिक जाने
- राजभाषा अधिकारी, अधिक जाने
- कृषि अधिकारी, अधिक जाने
- लोन ऑफिसर, अधिक जाने
- मार्केटिंग ऑफिसर, अधिक जाने
- HR/पर्सनल ऑफिसर, अधिक जाने
मैनेजमेंट डिग्री बैंक नौकरियां (Management Degree Bank Jobs)
- असिस्टंट मैनेजर
- सीनियर मैनेजर
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर
- डेप्युटी जनरल मैनेजर
इनमे से कई पद केवल पदोन्नति के बाद ही पाए जा सकते है. जैसे क्लर्क से कैशियर, जूनियर ऑफिसर से सीनियर ऑफिसर, पीओ से जूनियर मैनेजर, सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर के पद तक. हालांकि मैनेजमेंट डिग्री के तहत डायरेक्ट बैंक मैनेजर बन सकते है और उसके बाद भी प्रमोशन पा सकते है. यदि आप उपरोक्त किसी भी पोस्ट से संबंधित अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
बैंक में नौकरी पाने के लिए जरुरी जानकारी
यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको बैंकिंग परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि केवल उन्ही उम्मीदवारों को नौकरी मिलती है, जो अच्छे अंकों के साथ बैंकिंग परीक्षा पास करते हैं. जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि आप बैंकिंग परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग की मदद ले सकते हैं. लेकिन हमारी सलाह यह है कि आपको कोचिंग पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए, आपको सेल्फ स्टडी पर भी ध्यान देना चाहिए. इसके लिए, आप पदों से संबंधित परीक्षा की किताबे खरीद कर अध्ययन कर सकते हैं, इससे आपको अधिक लाभ होगा.
बैंक कर्मचारियों को वेतन कितना मिलता है?
सभी बैंकों में सभी कर्मचारियों को अलग-अलग वेतन मिलता है. कहने का मतलब, सभी सरकारी और निजी बैंकों में वेतन पदों के अनुसार अलग-अलग दिया जाता हैं. उदाहरण के लिए, क्लर्क को हर महीने लगभग 20 हजार या अधिक वेतन मिलता है, पीओ को हर महीने लगभग 40 हजार या अधिक वेतन मिलता है और बैंक प्रबंधक को हर महीने लगभग 50 से 60 हजार वेतन मिलता है.
इसी तरह, छोटे, बड़े सभी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को अलग-अलग वेतन मिलता जाता है. किसको कितना वेतन मिलता है? इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- बैंक में नौकरी पाने के लिए क्या करे
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- IT के 5 बेस्ट कोर्स
- रेलवे 12 वीं पास के लिए नौकरियां
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Banking job eligibility” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “बैंक नौकरी के लिए योग्यता” यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- पीएचडी क्या है? कैसे करे?
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- बीई/बीटेक क्या है कैसे करे?
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- NIA में नौकरी कैसे पाए
- IT के 5 बेस्ट कोर्स
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी
Tags: बैंक नौकरी के लिए योग्यता, बैंकिंग जॉब पात्रता (Banking job eligibility), (Bank naukri yogyta) बैंक नौकरी के लिए शैक्षिक योग्यता.
Bank PO ke bad bhi bank manager ban sakte hai kya?
हां बैंक पीओ के बाद बैंक मैनेजर बन सकते है.
Thanks sir ye information mere liye bahut upyogi hai. mujhe bank manger banana hai. ye bank job patrata ki jankari mere liye kafi useful hai.
Thank you so much. Brijesh ji.
Sir manne ccc exam or basic Hindi English typing course Kiya h aur m 12th commerce se kar raha hu mujhe bank mai konsi job mil sakti h
12वी के बाद बैंक में ऑफिस असिस्टंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब मिल सकती है.
Sir mai bcom kar raha hu mere bcom graduate hone ke band mujhe konsa career choose karna chahiye. Konsı field best he banking, mcom, MBA or what please tell me I’m very confuse. And my hobby is reading only
Thank you
Sajid जी, आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार फिल्ड का चयन करना चाहिए. अगर आप आगे बैंकिंग में करियर बनाना चाहते है तो Banking और MBA दोनों ही बेस्ट आप्शन है.
Dear sir mai Bsc (phy honours) se first aaya hu mere liye banking sector me koun sa rank ke liye taiyari kru
क्या आपकी BSC पूरी हो चुकी है?
Sir , meri b.a complete hokr m.a previous continue hai so please aap ye btao muje ki muje bank m job mil skti hai kya or agar main bank ki job apply bhi kru to konsi post ke liye apply krna chihye
आप यह लेख पढ़े- ग्रेजुएशन के बाद बैंक नौकरियां
Sir…!
I have done 12th from Art steam..can I become a bank assistant or member..?
आप यहां क्लिक करे और जाने
Sir Maine 12th PCM se kiya hai mujhe konsi job mil sakti h bank mai reply me sir
Clerk cadre, data entry operator, office assistant..
Pooja saini
Sir mene 12th kiya hai science se aur ab polytechnic course kiya hai me bhi bank me job karna chahti hu kya me banking ki tayari kar sakati hu mujhe kise post ke liya tayari karni chahiye
पूजा जी बैंकिंग क्षेत्र में डिग्री धारकों के लिए नौकरी की अधिक गुंजाइश होती है. आप अभी केवल CLERK cadre, data entry operator, office assistant इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकती है.
Sir meri b com final h or mujhe bank m job krni h to m ab bank m job k liye konsa course kru pls sir bta do
आप बैंकिंग कोचिंग लगा सकती है, बैंक क्लर्क, बैंक पीओ के लिए..
Sir m b com final year m hu or mujhe Bank m job krni h to mujhe uske liye konsa course krna chahiye or mujhe bank m konsi job mil skti h pls sir bta do
आप यह पढ़े – ग्रेजुएशन के बाद बैंक में नौकरियां
SBI po ki salary kitni h starting
Rs 27620
Sir maine B. Sc complete kar lee hai mujhe Bank mai Kon si post milegi
Bank clerk and Bank PO
12th pas sub: A R T S सर मे बैंक मे नोकरी करना चाहता हू इस के लिए मे क्या करू और
अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करके बैंक नौकरी की तैयारी करेंगे, तो नौकरी मिलने संभावना अधिक रहेगी.
अति आवश्यक सूचना।
मैं 10th class में एक गणित विषय में फेल हूँ। हाई स्कूल पास हूँ। only math subject में फेल हूँ।
अब मेरा ग्रेजुएशन complete हो गया है। अगर मैं बैंक परीक्षा दे सकता हूँ। मैं बैंक के दोनों पेपर पास कर लेता हूँ। अब मेरा interview होगा। क्या इस समय मेरी हाई स्कुल की माकसिट में गणित में फेल देखकर क्या मुझे निकाल दिया जायेगा। सर please यह चीज मुझे बहुत परेशान कर रही हैं। आप बिल्कुल सही सही वताना आप पर बहुत भरोसा है।
आपने Graduation कौन से फैकल्टी से किया है?
B.A. mjpr university se kiya hai
किसी भी मान्यता प्राप्त University से ग्रेजुएशन करके आप apply कर सकते है.
Math, Accounting & Reasoning
Sir mera graduation me 57.7 %h kya mai bank me apply kr saki hu
हाँ आप अप्लाई कर सकती है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.