बैंक में कैशियर कैसे बने (How to Become a Cashier in a Bank)
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। हम आज इस आर्टिकल में Banking Job Tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है “बैंक में कैशियर कैसे बने, Bank Cashier बनने के लिए क्या करे” हाउ टू बिकम अ बैंक केशियर इन हिंदी।
वर्तमान समय में युवाओं का सबसे पसंदीदा क्षेत्र याने बैंकिंग क्षेत्र ही है। हजारों-लाखो स्टूडेंट्स Bank job के सपने देखते है। हर साल सरकारी और निजी बैंकों में भर्तिया निकलती है। हर साल हजारो स्टूडेंट्स Bank job के लिए Apply भी करते है। युवाओं की बैंक जॉब में अधिक दिलचस्पी की वजह कई वजह है, ये आप भी जानते है। मान-सन्मान, ठीक ठाक सैलरी, आराम दायक नौकरी इसके अलावा अन्य सुविधाओं की वजह से युवाओं को Bank job में अधिक दिलचस्पी है।
एक Bank में कई कर्मचारी होते है और उन सभी के पद भी अलग अलग होते है, जैसे.. बैंक मेनेजर, असिटेंट मेनेजर, कैशियर, जूनियर ऑफिसर, सीनियर ऑफिसर, अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि कई पदों पर नियुक्त कर्मचारी बैंक में नौकरी करते है। इन्ही कर्मचारियों में से एक कर्मचारी जिसे Bank Cashier के नाम से जाना जाता है, इसकी नियुक्ति कैसे होती है मतलब की Bank Cashier कैसे बन सकते है इसके बारे में आज हम जानने वाले है।
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- मकैनिकल इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- लोको पायलट कैसे बने..जाने यहां
- डॉक्टर कैसे बने..जाने यहां
बैंक कैशियर कैसे बने (Bank Cashier Kaise Bane in Hindi)
कई स्टूडेंट्स Bank में Cashier बनने का सपना देखते है और इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है। अभी कुछ दिनों पहले किसी एक विजिटर ने इस वेबसाइट पर कमेंट भी किया था की “Bank Cashier बनने के लिए क्या करे” इस तरह का। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा जा रहा है। चलिए आगे जानते है, Bank Cashier कैसे बने.. इस बारे में।
➲ उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ स्नातक पास होना चाहिए, इसमें OBC/SC/ST के उम्मीदवारों को कुछ अंकों की छुट दी गई है। कुछ कुछ बैंकों में परसेंटेज की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए उम्मीदवार को विज्ञापन में प्रकाशित जानकारी के अनुसार ही आवेदन करना चाहिए।
➲ इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए। सरकारी, सहकारी और निजी बैंकों में आयुसीमा अलग अलग होती है। इसलिए उम्मीदवार को विज्ञापन में प्रकाशित जानकारी के अनुसार ही आवेदन करना चाहिए।
➲ जो उम्मीदवार बैंक में कैशियर बनना चाहता है उसे कंप्यूटर की काफी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
➲ अधिकतर बैंकों में क्लर्क ही कैशियर का काम करते है, इसलिए आप क्लर्क पद के लिए आवेदन कर सकते है।
➲ बैंक में कैशियर बनने के लिए आपको पहले बैंक में क्लर्क का काम करना होगा। कुछ कुछ बैंक डायरेक्ट कैशियर पद के लिए भर्तियां निकालती है, इसमें अधिकतर निजी बैंक होते है।
- Read : बैंक में पी.ओ कैसे बने, जाने यहां
- Read : बैंक में एसओ कैसे बने, जाने यहां
- Read : बैंक में कैशियर कैसे बने, जाने यहां
- Read : बैंक में मैनेजर कैसे बने, जाने यहां
परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया (Exam Pattern & Selection Process)
अगर आपको बैंक में कैशियर बनना है तो आपको IBPS Clerk Exam की तैयारी करनी चाहिए। आप इस एग्जाम के तहत 20 बैंकों में नौकरी प्राप्त कर सकते है। SBI और IDBI Bank अपने एग्जाम का खुद ही प्रबंध करते है।
IBPS Clerk Exam दो भागो में होती है, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा पास करने के 7-8 दिन बाद मुख्य परीक्षा होती है। इसलिए आप इसकी तैयारी अभी से सुरु कर सकते है। क्योंकि 7-8 दिनों के अन्दर मुख्य परीक्षा की पढाई होना पॉसिबल नहीं है।
इसके लिए आप सेल्फ स्टडी के अलावा कोचिंग का सहारा ले सकते है। इसके लिए कई स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी के साथ कोचिंग भी लगाते है क्योंकि यह परीक्षा आसान नहीं होती है। इसके अलावा इस परीक्षा में नकारात्मक मार्क का प्रावधान होता है।
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में General knowledge, Quantitative Aptitude, Reasoning, English Language, Computers, Current Affairs, Banking में से ही पूछे जाते है। इसलिए आपको इन विषयों पर अधिक फोकस करना चाहिये।
>> IBPS Bank Exam की पूरी जानकारी..जाने यहां
>> बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करे? जाने यहां
प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होता है। मुख्य परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। लेकिन कुछ कुछ बैंकों में साक्षात्कार की बाध्यता ख़त्म की गई है। यहीं से उम्मीदवार को नियुक्त किया जाता है।
बैंक कैशियर वेतन (Bank Cashier’s Salary)
एक बैंक कैशियर को उसमे जॉब के अनुसार ठीक ठाक मिल जाती है। जानकारी के अनुसार कैशियर को लगभग 25000-30000 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी दी जाती है। सभी बैंकों में इसके लिए अलग अलग सैलरी निर्धारित की गई है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
सर मेरी आयु 18 साल है क्या मै बैंक क्लर्क-कैशियर पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकती हु ?
अभी नहीं लेकिन 3 साल बाद आप अप्लाई कर सकती है. इसके लिए न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए.
Sar muje cashier ke liye kitna study krna padega?
Rushti जी आपको ग्रेजुशन करना है..
hiii
me nikita dipak patil me 12th me jaungi par me bank joint karana chahungi 12th ke bad to kese karu
12th achche marks se pass kare, uske baad graduation kare.
Helo sir me bca me grution Kya hu 60%bana hai Kya me bank so it officar me apply Kar shakta hu
आईटी ऑफिसर के लिए 4 year इंजीनियरिंग डिग्री आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए आप ये आर्टिकल पढ़े : आईटी ऑफिसर कैसे बने
Sir IBPS exam mtlb Kya hota h
यह एक संस्थान इसके द्वारे बैंकिंग के लिए भर्ती और परिक्षा आयोजित किये जाते है.. आप ये लिंक चेक करे : https://bit.ly/2I5gyAG
Bank me job krne ke liye kya kya krna honga
आप बैंक में जो पद प्राप्त करना चाहते है उसकी तैयारी करनी होगी उसके बाद vacancy निकलने पर अप्लाई करना है.
Sir ye ibps exam kaha par hoti hai
एग्जाम सेण्टर में होती है.
Sir b.com karne ke bad bank main kaun si job achhi rahti hai and jaldi mil jati hai
क्लर्क, कैशियर, पीओ, ऑफिस असिस्टंट, आदि.
But bank cashier banne ke liye kon kon se course karna padta h.
इसके लिए ऐसा कोई सेपरेट कोर्स नहीं है.. आप क्लर्क से प्रमोशन पाकर कैशियर बन सकते है.
Yadi sharir me koi kami ho to agla join kar skta hai ki ni 1 eye fuse ho tab
यदि आँखों से अच्छे से देख सकते हो, वर्ड जो लिखे हुए होते है, किताबों पे, कंप्यूटर पे तो, कोई टेंशन नहीं. चलेगा.
Bank me job karne ke liy kon si padai karni hogi ibps ya koi or or kya karna hoga aap bata sakte ho to aapka bahut. Thanksss
IBPS परीक्षा की तैयारी करनी होगी.
Bank ke liy kya karna hoga or kon sa course karna hoga
आप बैंक में कौनसी पोस्ट पाना चाहते है उसके अनुसार तैयारी कर सकते है..
It is very useful for me.
Thanks.. Babita ji.. इस वेबसाइट के बारे में अपने परिचित लोगों को भी जरुर बताये..
bank manager aur cashier
bane ke konkon course kaire
कैशियर बनने के लिए कोई कोर्स करने की जरुरत नहीं है, बैंकिंग की class लगाकर इसकी पढाई कर सकते है, इसकी जानकारी आर्टिकल में दी हुई है, Bank manager बनने के लिए मैनेजमेंट कोर्स करना जरुरी है, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
Sir bank me cashier ke job ke liye qualification kya hona chahiye
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुशन पास होना चाहिए..
Sir private bank (Icici) me cashier ki salary kitni hogi.. Mujhe vha kis trh se kaam karna hoga detail m btae..
Sir cashier ko hm interview me kaise explain kar sakte h..
17500 से 30,000 या उससे अधिक भी क्योंकि ये कंफोर्म नहीं है.. ग्राहकों से कॅश कलेक्ट करना और विडरौल करना.. कितना कॅश जमा हुवा है और कितना कॅश विडरौल हुवा है इसका हिसाब रखना.. कॅशियर पोस्ट पे कैंडीडेट को अधिकतर क्लर्क की पोस्ट से ही पदोन्नत किया जाता है.. अधिकतर बैंकों में इंटरव्यू नहीं लिए जाते है.. लेकिन यदि लिए भी जायेंगे तो वहां पे जॉब से सबंधित ही सवाल करेंगे. इसके लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी जरुरी है, अपने काम को शब्दों में explain करते आना चाहिए.
Cashier ki training ke liye kitna amount deposit Karna padta h
Apne desh me kuch bhi deposit karne ki jarurat nahi,
sar muje clerk ke liye tayari karni hai mera b.com pura ho gaya hai
to sir mujhe step by step aap bata saktey hai kya
sir mujhe clerk ke liye tayari karni hai mera graduation b.com me pura ho gaya hai o aap batayenge
kee clerk ke liye kya or kaise karu
आपको ibps banking clerk परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. इसके लिए आप कोचिंग का सहारा भी ले सकते है या फिर घर बैठे इसके लिए पढाई भी कर सकते है.
IBPS BANKING परीक्षा की जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
Aanchal ji..अधिकतर बैंकों में क्लर्क ही accountant होते है..
Sir mai b.sc second year me hu kya mai bank ke liye form apply kr sakti hu
हां भर सकती है, लेकिन यदि आप BA करते है तो आप कई पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकती है.
मैडम जी आर्टिकल में इसके बारे में जानकारी दी गई है.. जो लोग clerk के लिए नियुक्त किये जाते है वो ही एकाउंटिंग का काम करते है और कुछ सालों के अनुभव के बाद कुछ अनुभवी क्लर्क उम्मीदवारों को कैशियर का काम सौपा जाता है.
Aanchal जी आपको अपना ग्रेजुशन पूरा कर लेना चाहिए..उसके बाद बैंकिंग की तैयारी करनी चाहिए..
maine math se 12th kiya hai 83% hai muje bank kashiyar banane ke liye aage kya process karni hogi
Aapko pahle Graduation pura karna hoga.
Aapne aache jankari Thanks ..
Sir humko ae batae ki 12 k bad bank me kaun sa job milta
आपके सवाल का जवाब यहां है. CLICK Here
Sir IBPS exam dilane ka date Kab aayega form Kab bharenge iska date kis monthly aayega
यह vacancy पर निर्भर करता है. जब vacancy आएगी तब आप यह प्रोसेस कर सकते है. Google में आप IBPS JOBS लिखकर सर्च करे VACANCY की जानकारी मिल जायेगी.
kaun se bank me graduation percentage ka koi value ni hota
ऐसा नहीं है Pradumn जी.. सिलेक्शन पिरेड में Percentage बहुत मायने रखते है.
Bank clerk kaise bne
बैंक में क्लर्क कैसे बने ये जानने के लिए यहां क्लिक करे
Sir, I’m ba pass with sociology, education and history and I’m 12th pass to math
with 72% & 83%high school so I want become bank manager.what can I do for that?
आप पीओ के लिए अप्लाई करे. आप पीओ से बैंक मैनेजर बन सकते है. या फिर मैनेजमेंट कोर्स कीजिये उसके बाद आप मैनेजर के लिए अप्लाई कर सकते है.
CA banne ka sapna hai
Good. आप यहां क्लिक करे, आपको जानकारी मिल जायेगी.
sir kya jyada difficult hota h bank cashir ka exam
sir iski preparetion k liy kon kon s subject padne pdte h uski list bta dijiy (plzzzz i request u sir plzzzz)
इसके लिए आपको बैंक क्लर्क परीक्षा की बुक की मदद लेनी चाहिए.
Sir bank me job ke liye mujhe bank ki taiyari karni chahiye.. But sir mujhe ye janna hai ki calculation kitna fast hona chahiye aur mai graduation complete kar chuki hu age 2000 birth hai… Mai kis type se taiyari karu jisse mera bank me nikal jay… Kyuki exam online dena padta hai
कैलकुलेशन की ऐसी कोई फिक्स डिमांड तो नहीं है, BUT ये बैंकिंग में जरुरी है. आप बैंकिंग में क्लर्क, पीओ आदि की तैयारी कर सकती है.
Sir please please reply me
Maine ak baar ibps ka exam diya hai ghar pe padayi karkr.. But nii nikla.. Es baar mai coching karke farm bharna chahti hu aur sir mujhe ye bta dijiye ki vacancy bank ki kb kb niklti hai
जी जरुर, आपको कोचिंग का सहारा लेना चाहिए, यह अधिक फायदेमंद होगा. साल में कई बार बैंक की vacancy आती है, इसलिए यह निश्चित रूप से नहीं बताया जा सकता है. लेकिन आप सप्ताह में एक बार गूगल पर “Banking jobs” लिखकर सर्च जरुर करियेगा, संबंधित जानकारी आपको मिल जायेगी.
If are the spectacles in the eyes then I can gave po exam and what can read for?
हां एग्जाम दे सकते है.
bank-cashier bnne ke liye 12th class me kitne marks hona chaiye or padai kitne sal ki hoti he
aap mere email add. pr reply kr de
क्लर्क बनकर ही कैशियर बन सकते है.
क्लर्क बनने के लिए कौन कौन सी panahi करनी होगी
इसके लिए उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए..
Bank me jab
अपना सवाल पूरा लिखे..
Sir bsc karne ke bad Kya Mai cashier ke liye apply kar sakta hu
हां आप बीएससी के बाद क्लर्क/कैशियर के लिए अप्लाई कर सकते है.
Sirr kya bcom complete krne ke bad Clark ki jobe ke liy form bhar skte h
हाँ आप Clerk के लिए फॉर्म भर सकते है.