गायब हो सकते है आपके बैंक खाते से सारे पैसे, खाली हो जायेगा आपका बैंक का खाता
कुछ ही दिनों पहले एक ऐसे Virus की जाँच की गई है, जो आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है, आपके बैंक खाते से सारे के सारे पैसे गायब कर सकता है। इस बात को मजाक में ना ले, अब Serious हो जाइये, क्योंकी हम जिस वायरस की हम बात कर रहे है, वो वायरस बहुत ही खतरनाक है। बस चंद सेकंड में ही आपके बैंक खाते का Balance zero हो कर सकता है।
एक ऐसा Virus जो आपके निजी जानकारी पर हमला कर सकता है, आपका सभी Personal data चुरा सकता है, Computer users के Email and Banking सबंधित सभी जानकारी को Hack कर सकता है। अभी कुछ दिनों पहले एक ऐसे ही Dangerous virus की जाँच की गई है, जिसका नाम “गोलरोटेड वायरस” है।
जाँचकर्ताओं का मानना है की, Golaroted Virus यह Computer virus category के “ट्रोजन” से सबंधित है, जो अधिक ही नुक्सान कारक है। गोलरोटेड वायरस यह वायरस Simple file की तरह दिखता है। लेकिन आप और हम उसकी Capacity का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है, यह वायरस बहुत ही आसानी से आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर लेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।
जाँचकर्ताओं का मानना है की, गोलरोटेड वायरस एक जासूस की तरह काम करता है, किसी भी Disk, drive में या किसी भी File में अपना ठिकाना बना सकता है। यदि यह वायरस आपके Computer में आ गया तो समझ लीजिये आप की लग गई। यदि आप अपने Computer से Online Transaction, Banking Transaction करते है तो आप भी इस Virus के हो सकते शिकार। आपके खाते से हो जायेगा पैसा गायब और आप कुछ नहीं कर पाएंगे।
गोलरोटेड वायरस के शिकार होने से बचने के लिए यह उपाय
Cyber security तथा इस Virus Checkers का मानना है की, इस Virus के प्रकोप से बच सकते है। यदि Computer internet user सिर्फ कुछ बाते अपनाये तो।
गोलरोटेड वायरस के शिकार होने से बचने के लिए Online, internet तथा कंप्यूटर यूजर्स Phishing e-mail से file download न करें और Antivirus को हमेशा Update रखें साथ ही अच्छे company का Antivirus use करे और अपने कंप्यूटर के सभी Private data को अपने Banking related information को Secure करे।
Cyber security द्वारे सभी भारतीय Online, internet व Internet users को सावधान करते हुए बताया कि यह Virus attack कर रहा है जो Personal email और bank से संबंधित डाटा को Hack कर सकता है, तो इसलिए आप हो जाइये सावधान।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Thanks For sharing the post. I will recommended to everyone about this post.
Thank you Suruchi