एक ऐसा वायरस जो आपके Bank account से सारे पैसे कर सकता है गायब, सावधान हो जाइये, क्योंकी आपके बैंक खाते से पैसे हो सकते है गायब, अब गायब हो जाएंगे आपके बैंक अकाउंट से सारे पैसे और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे।

गायब हो सकते है आपके बैंक खाते से सारे पैसे, खाली हो जायेगा आपका बैंक का खाता

कुछ ही दिनों पहले एक ऐसे Virus की जाँच की गई है, जो आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है, आपके बैंक खाते से सारे के सारे पैसे गायब कर सकता है। इस बात को मजाक में ना ले, अब Serious हो जाइये, क्योंकी हम जिस वायरस की हम बात कर रहे है, वो वायरस बहुत ही खतरनाक है। बस चंद सेकंड में ही आपके बैंक खाते का Balance zero हो कर सकता है।

एक ऐसा Virus जो आपके निजी जानकारी पर हमला कर सकता है, आपका सभी Personal data चुरा सकता है, Computer users के Email and Banking सबंधित सभी जानकारी को Hack कर सकता है। अभी कुछ  दिनों पहले एक ऐसे ही Dangerous virus की जाँच की गई है, जिसका नाम “गोलरोटेड वायरस” है।

जाँचकर्ताओं का मानना है की, Golaroted Virus यह Computer virus category के “ट्रोजन” से सबंधित है, जो अधिक ही नुक्सान कारक है। गोलरोटेड वायरस यह वायरस Simple file की तरह दिखता है। लेकिन आप और हम उसकी Capacity का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है, यह वायरस बहुत ही आसानी से आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर लेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।

जाँचकर्ताओं का मानना है की, गोलरोटेड वायरस एक जासूस की तरह काम करता है, किसी भी Disk, drive में या किसी भी File में अपना ठिकाना बना सकता है। यदि यह वायरस आपके Computer में आ गया तो समझ लीजिये आप की लग गई। यदि आप अपने Computer से Online Transaction, Banking Transaction करते है तो आप भी इस Virus के हो सकते शिकार। आपके खाते से हो जायेगा पैसा गायब और आप कुछ नहीं कर पाएंगे।

 

गोलरोटेड वायरस के शिकार होने से बचने के लिए यह उपाय

Cyber security तथा इस Virus Checkers का मानना है की, इस Virus के प्रकोप से बच सकते है। यदि Computer internet user सिर्फ कुछ बाते अपनाये तो।

गोलरोटेड वायरस के शिकार होने से बचने के लिए Online, internet तथा कंप्यूटर यूजर्स Phishing e-mail से file download न करें और Antivirus को हमेशा Update रखें साथ ही अच्छे company का Antivirus use करे और अपने कंप्यूटर के सभी Private data को अपने Banking related information को Secure करे।

Cyber security द्वारे सभी भारतीय Online, internet व Internet users को सावधान करते हुए बताया कि यह Virus attack कर रहा है जो Personal email और bank से संबंधित डाटा को Hack कर सकता है, तो  इसलिए आप हो जाइये सावधान।

Related keyword : Bank se sabhi paise ho sakte hai gayab, aapka bank account ho sakta hai khali, yah virus karega aapke bank account ko saf, savdhan ab aapke bank me nahi rahega ek bhi rupya, Bank account ki sabhi rashi gayab.

अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
2 thoughts on “आपके बैंक अकाउंट से सारे पैसे गायब कर सकता है यह वायरस | Paise Gayab”
  1. Thanks For sharing the post. I will recommended to everyone about this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *