आज हम एक बेहतरीन फेसबुक टिप्स के बारे में जानने वाले है। जो की हर फेसबुक उपयोगकर्ता को पता होना चाहिए। आज का टॉपिक है – Facebook Par secret Aur Automatic Delete Hone Wale Message Kaise Bheje : फेसबुक पर ख़ुफ़िया मैसेज कैसे भेजे अथवा फेसबुक पर आटोमेटिक डिलीट होने वाले मैसेज कैसे भेजे।
आज तक हमने फेसबुक पर जितने भी मैसेज किये है उन मैसेज को हम अपने अकाउंट से डिलीट तो कर सकते है लेकिन हमने जिन जिनको मैसेज किये है उनके पास हमारे Message save हुए रहते है। उन मैसेज को डिलीट करना हमारे बस की बात नहीं है, उन मैसेज को सिर्फ वो ही व्यक्ति डिलीट कर सकता है जिसको हमने मैसेज किया था।
फेसबुक की Terms and Conditions बहुत ही Strict हो गई है, जरा सी मिस्टेक क्या हो गई फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाता है। अब तो फेसबुक ने हर चीज पर लिमिट भी बांध दी है, यदि हम Limit cross कर देते है तो Facebook account block हो जाता है। Facebook team की नजर हमेशा सभी फेसबुक उपयोगकर्ता पर रहती है। इसलिए बड़े ही सावधानी से फेसबुक का उपयोग करें।
.
हम आज इस लेख में जिस ट्रिक के बारे में जानने वाले है वह एक बढ़िया और Useful trick है। जब उस ट्रिक का प्रयोग कर हम किसी को मैसेज करेंगे तो वोह मैसेज कुछ देर के बाद अपने आप डिलीट हो जायेगा। अर्थात हमारे मैसेज अब किसी के पास सेव भी नहीं रहेंगे। इन्हे ही खुफिया व Automatic delete होने वाले मैसेज कहा गया है।
.
इस ट्रिक से हमारी कोई Chatting history भी नहीं पढ़ पायेगा। ना कोई Message history सेव होगी। तो चलिए आगे बढ़ते अब उस ट्रिक की ओर जिसके बारे में हम ऊपर बात कर रहे थे।
कुछ ही दिनों पहले फेसबुक ने एक ऐसा फीचर्स डेवलप किया है जिससे हम खुफिया बाते कर सकते है। उसके कुछ देर बाद सभी Conversation History Automatic Delete हो जाएगी। फेसबुक का ये नया फीचर Android और IOS दोनों के लिए है। तो चलिए इस नए फीचर्स का प्रयोग कैसे करते है यह जानते है।
.
Follow Step :
.
➛ सबसे पहले Facebook Messenger App – Latest version download करें। यदि आपके पास पहले से है तो उसे अपडेट करें।
.
➛ अब उसमे Facebook id -password दर्ज कर लॉगिन करें।
.
➛ अब Facebook Messenger की प्रोफाइल में जाएं और वहां पर Secret Conversation पे क्लिक करें।
.
➛ अब इस फीचर्स को Turn On करें।
.
➛ अब होम पर जाएं और + की आइकॉन पे क्लिक करें।
.
➛ अब वहां पर Write Message पे क्लिक करें और Right साइड में एक का आइकॉन है उसे On करें।
.
➛ अब वहां अपना फ्रेंड्स सिलेक्ट करें जिसे हम मैसेज करना चाहते है।
.
➛ अब उसके निचे क्लॉक वाला आइकॉन है उसपे क्लिक करें, और उसमे Time Set करें, जितना समय सेट करेंगे उतना समय तक आपका मैसेज लाइव रहेगा।
.
➛ टाइम सेट करने बाद मैसेज लिख कर अपना मैसेज भेज दे।
.
➛ आपने जितना समय सेट किया था उतनी ही देर तक वह मैसेज उसके इनबॉक्स में रहेगा बाद में खुद ब खुद डिलीट हो जायेगा।इस तरह Secret message हम अपने दोस्तों को भेज सकते है, बहुत आसान है इस ट्रिक का प्रयोग करना। एक बार आप भी जरूर आजमाएं।
दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगे तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें तथा इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Behad upyogi jankari, aisa bhi kabhi ho sakta hai muze bilkul andaza nahi tha.
Pooja ji Hone ko kuch bhi ho sakta hai, yah technology ka jamana hai.