इंडियन आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट नौकरी भर्ती योग्यता, नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बने? (Army Nursing Assistant Kaise Bane? in Hindi) नर्सिंग सहायक की नौकरी कैसे पाए? आगे पढ़े पूरी जानकारी.
आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बने? (Army Nursing Assistant Kaise Bane) नौकरी भर्ती
भारतीय सेना, जिसे हम इंडियन आर्मी के नाम से भी जानते हैं. यह आर्मी भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा हिस्सा है. जिसमें हर साल हजारों पदों के लिए भर्ती की जाती है और हर साल हजारों पदों पर युवाओं को नौकरी दी जाती है. इंडियन आर्मी में कई तरह के पद होते है, जिसमें पुरुष और महिलाएं अपनी शैक्षिक और शारीरिक योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इंडियन आर्मी में ज्यादातर भर्तियाँ पुरुषों के लिए ही होती है.
इंडियन आर्मी में बारह लाख से भी ज्यादा सैनिक कार्यरत है, इसलिए हर साल हजारों सैनिक सेवानिवृत्त होते हैं और इसी वजह से ही इंडियन आर्मी में हर साल हजारों पदों पर भर्ती होती है. जिसमें आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए भी भर्ती की जाती है. यदि आप सेना के चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप सेना में नर्सिंग सहायक यानी नर्सिंग असिस्टेंट के नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज हम इस लेख में, इंडियन आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट की नौकरी कैसे पाए? आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें? (Army Nursing Assistant Kaise Bane? in Hindi) इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है. यदि आप भारतीय सेना में नर्सिंग असिस्टेंट की नौकरी कैसे पाए या आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बने? इससे संबंधित जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
इंडियन आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट का काम (Indian Army Nursing Assistant job profile)
भारतीय सेना के हर अस्पतालो या पॉलीक्लिनिको में चिकित्सकों की मदद, रोगियों की देखभाल, ऑपरेशन थिएटर के कामों, मेडिकल स्टोर्स में मेडिसीन के लिए नर्सिंग असिस्टेंट की जरूरत होती है. हर साल सेना में सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (Soldier Nursing Assistant) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. जिसकी भर्ती अधिसूचना रोजगार समाचार पत्रों, दैनिक समाचार पत्रों, नौकरी अलर्ट साइटों और भारतीय सेना की आधिकारिक साइट पर प्रदर्शित की जाती है.
आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट नौकरी के लिए पात्रता (Eligibility for Army Nursing Assistant)
भारतीय सेना में कई प्रकार के पद हैं, जिनमें से नर्सिंग असिस्टेंट भी एक पद है, हर साल सेना में अन्य पदों की तरह, इस पद की भर्ती की जाती है, जिसके लिए आप अपनी शैक्षणिक और शारीरिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility)
उम्मीदवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 10+2 में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
अथवा
बॉटनी / जूलॉजी / बॉयो-साइंस और इंग्लिश विषयों के साथ बीएससी डिग्री पास होना चाहिए, तभी उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे.
आयु सीमा (Age Limit)
भारतीय सेना में नर्सिंग सहायक (Nursing Assistant) की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17 ½ से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऊंचाई और छाती (Height and chest)
सेना में नर्सिंग सहायक (Nursing Assistant) की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर है जो कि अलग-अलग राज्य/क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग है. जिसकी अधिक जानकारी आपको यहां पर मिल जायेगी या फिर आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है.
सेना में नर्सिंग सहायक की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के छाती का आकार बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने पर 5 सेमीमीटर अधिक होना चाहिए.
शरीर का वजन (Body weight)
भारतीय सेना में नर्सिंग सहायक की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के शरीर का वजन न्यूनतम 48 किलोग्राम होना चाहिए.
अन्य योग्यताएं (Other Eligibility)
- भारतीय सेना में नर्सिंग असिस्टेंट की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत के नागरिक होने चाहिए.
- वे कम से कम 12 वी कक्षा पढ़े होने चाहिए.
- उम्मीदवार शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होने चाहिए.
- उम्मीदवार मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होने चाहिए.
- उन्हें किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- हड्डी संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
- हाइड्रोसील, वेरीकोसील या पाइल्स की समस्या नहीं होनी चाहिए.
- दोनों कान साफ होने चाहिए, प्रत्येक कान में सुनने की क्षमता अच्छी और स्पष्ट होनी चाहिए.
- आंखों में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- न्यूनतम 14 दंत होने चाहिए और मसूड़े स्वस्थ होने चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- फिजिकल मेजरमेंट
- मेडिकल टेस्ट
- लिखित परीक्षा
सबसे पहले, आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की जाती है. उसके बाद आवेदकों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) किया जाता है. जिसमें हाइट, वेट, चेस्ट का मेजरमेंट, रनिंग, बीम, पुल-अप्स, जंपिंग, बैलेंस टेस्ट और अन्य प्रक्रियाएं पास करनी होती हैं.
उसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाता है, जिसमे शरीर की कई तरह से जांच की जाती है. उसके बाद योग्य आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.
जो आवेदक लिखित परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें ही मेरिट सूची में शामिल किया जाता है और उन्हें कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है, उसके बाद उन्हें नौकरी सौपी जाती है.
लिखित परीक्षा (Written exam)
भारतीय सेना में नर्सिंग सहायक पद के लिए एक अलग परीक्षा आयोजित की जाती है, जो कुल 100 अंकों की होती है. जिसमे जीके, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय से प्रश्न पूछे जाते है. जिसके लिए 1 घंटे का समय मिलता है.
- GK: 20 questions
- Biology: 30 questions
- Chemistry: 30 questions
- Mathematics: 20 questions
नोट: मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) और आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट (Army Nursing Assistant) दोनों ही अलग अलग पद है. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए महिलाएं (Women) आवेदन कर सकती है. लेकिन आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए केवल पुरुष (Men) ही आवेदन कर सकते है.
आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट वेतन (Army Nursing Assistant Salary)
भारतीय सेना में सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित किया गया है. उसी तरह, “आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट” के पद के लिए भी वेतन निर्धारित किया गया है. पिछले कुछ आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती अधिसूचना में प्रदर्शित जानकारी के अनुसार, प्रति माह 23000 रुपये का वेतन बताया गया है.
इसका मतलब है कि आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट को 23000 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है. साथ ही कई भत्ते भी दिए जाते हैं, इसके अलावा कई सुविधाएं भी मिलती हैं.
- नेवी में सेलर की नौकरी कैसे पाए
- असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने
- कम पैसों में अमीर कैसे बने
- पीएचडी क्या है? पी.एच.डी कैसे करें?
- पॉलिटेक्निक क्या है? कैसे करे?
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बने? नर्सिंग सहायक की नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Army Nursing Assistant Kaise Bane? in Hindi यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
Tags: इंडियन आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट नौकरी भर्ती योग्यता, नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बने? (Army Nursing Assistant Kaise Bane) नर्सिंग सहायक की नौकरी कैसे पाए?
सर मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के बारे में भी जानकारी प्रकाशित करे , काफी लडकिया इसके बारे में भी जानना चाहती होगी. मुझे भी जानकारी चाहिए. Plz sir, I Request You.
जी, हम जल्द ही इससे संबंधित एक लेख प्रकाशित करेंगे.
Thanks you sir.
Sir army Nursing assistant ki preparation karne ke liye best book bataiye
Plz sir I request you
आप गूगल में “indian army nursing assistant exam book” लिखकर सर्च करे. संबंधित किताबो की जानकारी मिल जायेगी.
Sir Mera English Mai 39 hai or subject Mai 50 se uppar marks hai to Mai nursing assistant Ka form bhar skta hu kya
प्रत्येक विषय में 40% अंक जरुरी है, फिर आप फॉर्म भरके जरुर देखे.
Sir uttar Pradesh ke khsetro ke liye kitna hight chahiye army nursing assistant ke liye sir mera hight 167 cm hai kya mai form bhar sakta hu sir please bataiye
Indian army nursing assistant height:
– Western Uttar pradesh: 170 CM
– Eastern Uttar pradesh: 169 CM
12 scine me English marks58-hindy marks54-physics marks 76-chemestry marks 62-Biology marks 80 he is ho me aarmy narsing assitand me aaplay Kar sktha hu sa
हां आप अप्लाई कर सकते है.
Sir mai up se hu meri hight 5 fut 6 inch hai our mai 10+2 PCB se kiya hai kaya mai army narsing assistant ke liye apply kar saktaa hu plese btaye
आप अपने सवाल का जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करे.
Sir maine 12th pcm se kiya h uske baad d pharmacy kiya h kya me nursing assistant apply kr sakta hu
आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के लिए PCB जरुरी है.
Sir nursing assistant me pahle bharti hoti h ya pepar pas karna hota h
Pahle Bharti
Sir hamare high school m math m 35 पर्सेंट numbr h or 12TH sahi। h narsingh ho jayega
हाँ यदि 12th में सही है तो हो जाएगा..
Agar kisi ko leucoderma disease ho to kya wo qualified ho sakta hai
If its stains will be on the face and hands, then there may be problem in selection.
Sir indian militry nursing me jab form apply ho to plz bta dena aur agar sir bsc naa kiya ho to militry nursing servis me form apply nhi hoga plz tell me
जी हम कोशिश करेंगे.. लेकिन आप Vacancy चेक करते रहे.
Sir mein up s hu , bsc biology s graduation kr rhi but mere height 149 cm h kya mein nursing assistant k able hu…
आपके सवाल का जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करे..
Army nursing ki teyari ke liye best app konsa hai
App तो नहीं, पर अमेज़न पर आपको कई बुक मिल जायेंगे.
Sir hamara English Mai 12th mai
35 number ha or mai bsc Kar rha hu fainal year
hai Mai apply Kar Sakta hu
12th me har vishay 40% marks jaruri hai. fir bhi aap graduation ke bad apply karke jarur dekhe.
Sir meri hight 160 hai mai koi bharti dekh sakta hu
हाँ, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
Sir mera bsc nsg chl rha h meri age 24 h me fill kr skti hu form
iske liye maximum age 23 hai. but aap ek bar form fill karke dekh sakti hai.