आर्मी में हवलदार कैसे बने? भर्ती / नौकरी योग्यता (Army Havildar Job Details) सेना में हवलदार की नौकरी कैसे पाए? (Army Havildar Naukri) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
आर्मी हवलदार कैसे बने? भर्ती/नौकरी योग्यता (Army Havildar Job Details)
इंडियन आर्मी एक पूर्ण सशस्त्र बल है जो हमेशा देश की रक्षा के लिए तैनात रहता है. इंडियन आर्मी यह भूमि आधारित दल की शाखा है और भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा हिस्सा है. इंडियन आर्मी का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीयता की एकता सुनिश्चित करना, राष्ट्र को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाना और अपनी सीमाओं पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना है.
बता दें कि इस समय इंडियन आर्मी में बारह लाख से भी ज्यादा सैनिक कार्यरत है, इसलिए हर साल सेना में हजारों लोग सेवानिवृत्त होते हैं और इसी वजह से इंडियन आर्मी में हर साल हजारों पदों पर भर्ती होती है और हजारों बेरोजगारों को नौकरी दी जाती है. यदि आप इंडियन आर्मी यानी भारतीय सेना में नौकरी कैसे पाए? इससे जुड़ी जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
आज हम इस लेख में भारतीय सेना में हवलदार कैसे बने? हवलदार की नौकरी कैसे पाए? (Army Havildar Job Details) के बारे में जानकारी देने जा रहे है. यदि आप इससे संबंधित अधिक जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
आर्मी हवलदार के लिए योग्यता (Eligibility for Army Havildar)
हर साल भारतीय सेना में कई पदों के लिए भर्ती होती है, उसमें कई बार हवलदार पदों के लिए भी भर्ती होती हैं. इस साल अक्टूबर महीने में ही “आर्मी हवलदार की भर्ती” हुई थी, आपने इसके भर्ती विज्ञापन भी देखे होंगे. यदि नहीं देखे है, तो आप जॉब अलर्ट साइटो या न्यूज साइटो पर इसके भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं. उन विज्ञापनों में, आपको “इंडियन आर्मी हवलदार पात्रता” के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
शैक्षिक योग्यता (Educational qualification)
गणित और विज्ञान विषयों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण कर चुके और उसके बाद बीएससी या बीए कर चुके उम्मीदवार आर्मी हवलदार (Army havildar) के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
आयु सीमा (Age limit)
भारतीय सेना में हवलदार की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऊंचाई छाती और वजन (Height chest and weight)
- सेना में हवलदार की नौकरी के लिए, उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी होनी जरुरी है.
- बता दें कि सेना में ऊंचाई की मांग राज्यों के अनुसार की जाती है, जिसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जायेगी. या नीचे दिया हुआ स्क्रीनशॉट देखें.
- छाती का आकार बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी होना चाहिए.
- शरिर का वजन ऊंचाई और आयु के अनुसार होना चाहिए. न्यूनतम 48 से 50 किलोग्राम तक.
अन्य योग्यताएं (Other qualifications)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी अन्य बीमारी जैसे हाइड्रोसील, बवासीर, तथा हड्डि की बीमारी इत्यादि नही होनी चाहिए.
- या वह किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार को आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए या रंगों का अंधापन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए.
- 1.5 मीटर से मार्टिन लालटेन द्वारा दिखाए गए सफेद, लाल और हरे रंगों को पहचानने में सक्षम होना चाहिए.
- उम्मीदवार के दोनों ही कानों को साफ साफ सुनाई देना चाहिए और कान साफ होने चाहिए.
- दांतों की पर्याप्त संख्या यानी न्यूनतम 14 दंत होने चाहिए.
- इंडियन आर्मी में आवेदन करने वाला उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- फिजिकल टेस्ट (Physical test)
- मेडिकल टेस्ट (Medical test)
- लिखित परीक्षा (Written exam)
सबसे पहले, आवेदकों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) किया जाता है. जिसमें हाइट, वेट, चेस्ट का मेजरमेंट, रनिंग, बीम, पुल-अप्स, जंपिंग, बैलेंस टेस्ट और अन्य प्रक्रियाएं पास करनी होती हैं.
Physical measurement and test
- Height, weight, chest (Check the above information)
- Running: 1.6 Km run
- Jumping: 9 feet ditch
- Pull ups: Maximum 6
- Balance test
- And other processes
फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है, जिसमे शरीर की कई तरह से जांच की जाती है. उसके बाद योग्य आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.
Exam syllabus
- Mathematics
- Physics & Chemistry
जो आवेदक फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें ही मेरिट सूची में शामिल किया जाता है और उन्हें कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है, उसके बाद उन्हें नौकरी सौपी जाती है.
लिखित परीक्षा (Written exam)
बता दें कि लिखित परीक्षा में उपरोक्त सिलेबस यानी गणित फिजिक्स और केमिस्ट्री से प्रश्न पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा में दो पेपर होते है. एक पेपर फिजिक्स और केमिस्ट्री का और एक पेपर गणित का होता है. दोनों पेपर में 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें एक प्रश्न के लिए 2 अंक रखे गए हैं. यानी 50 प्रश्न के लिए 100 अंक है. नीचे दिया हुआ स्क्रीनशॉट देखें.
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाते है. प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है, जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए 40 अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है.
नोट: यह जानकारी (आर्मी हवलदार योग्यता और अन्य जानकारी) इस वर्ष यानी अक्टूबर 2019 में आई भर्ती के अनुसार बताई गई है. अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करके इस भर्ती की अधिकारिक अधिसूचना देख सकते है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “आर्मी हवलदार कैसे बने? भर्ती/नौकरी योग्यता” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Army Havildar Job Details in Hindi” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
-
- आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें? नौकरी भर्ती
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- CISF में नौकरी कैसे पाए
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें
- बैंक नौकरी के लिए योग्यता
- IT के 5 बेस्ट कोर्स: खूब मौके और जबरदस्त सैलरी
Tags: आर्मी में हवलदार कैसे बने? भर्ती / नौकरी योग्यता (Army Havildar Job Details) सेना में हवलदार की नौकरी कैसे पाए? (Army Havildar Naukri)
Sir kya 2020 me army havildar ki vacancy aa sakti hai?
Sir kya army me 2020 me havildar ki bharti ho sakti hai?
जीं हां, 2020 में भी भर्ती हो सकती है.
Sir mene 12th,, science mathematics we ki है लेकिन मैने BA arts से किया है कया में हवलदार के लिए आवेदन कर सकता हूं
हां आप आर्मी हविलदार के लिए आवेदन कर सकते है.
Kya sir hm commerce stream se havildar ki tayari nhi kr skte kya
हां कॉमर्स के स्टूडेंट्स आर्मी हवलदार बन सकते है.
Okk sir army havildar ke liye kya education hone chaiye or 10 th 12th me kitne percentage marks hone chaiye
– शायद 10th 12th के अंक नहीं देखे जायेंगे,
– Army havildar बनने के लिए कक्षा 12वीं में मैथ और साइंस विषय होने चाहिए उसके बाद BSC या BA होना चाहिए.
Sir army hawaldar ki running timing kitni hai
1.6 km – within 6 minutes to 20 seconds
B .com wale k liye kon konse paper aayga sir
सभी के लिए सेम ही है.