अपना अनुभव बताये पैसे कमाए (Anubhav Bataye Paise Kamaye in Hindi) अपना एक्सपिरेंस शेयर करे और घर बैठे पैसे कमाए।
Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Online Money Making Tips.
Education loan | Mark-sheet loan | Pashpalan loan | Emergency loan | KCC loan | Aadhaar loan
अपना अनुभव बताएं पैसे कमाए (Anubhav Bataye Paise Kamaye in Hindi)
यदि आप एक इन्टरनेट यूजर है तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है और इसके जरिये आप इनकम भी कर सकते है। आपने देखा होगा, कई लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social sites) पर दुसरे लोगों बिना मांगे सलाह देते रहते है।
क्या सही, क्या गलत इसका फैसला भी वो कर देते है, लेकिन उन्हें इससे कुछ नहीं मिलता है। कई लोग तो ऐसे लोगों को भला बुरा भी कहते है, चाहे उनकी सलाह कितनी ही अच्छी और सच्ची ही क्यों ना हो, लोग ऐसे लोगों को भला बुरा तो कहते ही है।
कुछ लोग अपना अनुभव शेयर करते है तो कुछ लोगों की बाते तो हवां में ही रहती है। खैर, ये बाते तो हर कोई जानता है। कुछ लोग किसी की मदद करने के उदेश्य से सलाह देते है या अपना अनुभव शेयर करते है। अगर हम आपको बता दे की, ऐसे ही आपकी सलाह आपकी कमाई का जरिया बन सकती है, तो कैसा रहेगा.. जी हां आपकी सलाह-आपका अनुभव आपको पैसे दिला सकता है।
आपको बता दे की एक ऐसी कंपनी है, जो आपको अपना अनुभव शेयर करने एवं अपना रिव्यु देने जैसे कामो के लिए पैसे देती है। यदि आप किसी चीज के बारे में किसी प्रोडक्ट के बारे में, किसी प्रोडक्ट कंपनी (Product company) के बारे में अपना अनुभव शेयर करते है तो आपको इसके लिए पैसे मिलते है। कई लोग इस तरह का काम करके एक्स्ट्रा इनकम (Extra income) कर रहे है, आप भी कर सकते है। आइये आगे इसे अच्छे से समजते है।
आपने अभी तक कितनी सारी चीजे इस्तेमाल किया है, उन चीजो के बारे में आपको थोडा बहुत तो नॉलेज आ ही गया होगा, बस आपको उन्ही चीजो के बारे में अपना रिव्यु देना है, अपना अनुभव शेयर करना है, इसके लिए आपको पैसे दिए जायेंगे। शायद आपको इस बात पर यहीन नहीं हो रहा होगा, आइये इस बारे में विस्तार से जानते है।
आपका अनुभव लिखे पैसे कमाए (Anubhav Bataye Paise Kamaye in Hindi)
>> सबसे पहले आपको https://www.mouthshut.com इस वेबसाइट पे जाना होगा। उसके बाद ऊपर दिए हुए आप्शन में से Free Sign Up आप्शन पे क्लिक करना है।
>> अब एक पेज खुलेगा उसमे आप फेसबुक द्वारे या जीमेल अकाउंट द्वारे अपना अकाउंट बना सकते है, या फिर आप अन्य ईमेल द्वारे भी अपना अकाउंट बना सकते है।
>> यदि आप फेसबुक अकाउंट द्वारे अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो Sign in with facebook पे क्लिक करे। या यदि जीमेल अकाउंट द्वारे अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो Sign in with Google पे क्लिक करे। या यदि किसी अन्य ईमेल अकाउंट द्वारे अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो निचे दिए हुए Sign Up with Email आप्शन पे क्लिक करे। आप इसपे बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है।
>> अब मान लेते है की इसमें आपने इस वेबसाइट पे अपना अकाउंट बना लिया है, आइये अब आगे की प्रोसेस के बारे में जानते है। Mouthshut.Com इस वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए, इस बारे में।
अपना अनुभव शेयर करे और पैसे कमाए (Anubhav Bataye Paise Kamaye in Hindi)
अब आपको उस वेबसाइट पे लॉग इन करना है, यदि आप लॉग इन है तो आगे बढे। अब ऊपर दिए हुए विकल्प में से Write Your Review बटन पे क्लिक करे। अब एक सर्च आप्शन खुलेगा उसमे आपको जिस भी प्रोडक्ट के ऊपर अपना रिव्यु देना है उस प्रोडक्ट का नाम लिख कर सर्च करना है। उसके बाद एक पेज खुलेगा उसमे आपको प्रोडक्ट के बारे में अपना अनुभव लिखना है, शेयर करना है और सब होने के बाद Submit Review पे क्लिक करना है।
प्रोडक्ट रिव्यु कैसे लिखे (Review Likhe Aur Paise Kamaye in Hindi)
- सबसे पहले यह बाताये की आप उस प्रोडक्ट को लाइक करते है या नहीं, Yes Or No में बताये।
- उसके बाद उस प्रोडक्ट को अपने अनुभव के हिसाब से Star Rating दे।
- उसके बाद अपने अनुभव के हिसाब से उसे टाइटल दे।
- उसके बाद उसके निचे के बॉक्स में वह प्रोडक्ट कैसा है, उस प्रोडक्ट के बारे में आपका अनुभव लिखे।
- उसके बाद यदि आपके पास उस प्रोडक्ट की कोई फोटो है तो वह अपलोड करे, यदि नहीं है तो रहने दे।
- उसके बाद निचे दिए विकल्पों में आप अपने हिसाब से आप्शन सिलेक्ट कर सकते है।
- उसके बाद अन्तः में आपको Submit Review पे क्लिक करना है।
- अब आपके द्वारा सबमिट किये गए रिव्यु की जांच की जायेगी, इसके लिए 48 घंटों का समय भी लग सकता है। उसके बाद आपका रिव्यु अप्प्रोव किया जाएगा। जब आपका लिखा रिव्यु अप्प्रोव हो जाता है तब आपके इस वेबसाइट के अकाउंट में कुछ MS Point क्रेडिट किये जाते है।
इसमें 1 MS Point एक रुपया के बराबर होता है, जब आपके अकाउंट में 500 MS Point जमा हो जाते है तब आपको वहां पे बैंक डिटेल्स अपडेट करनी होती है। आपको बता दे की, इसका पेमेंट हर महीने 1 से 10 तारीख तक बैंक अकाउंट में मिल जाता है।
यह भी जरुर पढ़े:
- iWriter से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसा कमाए
- फेसबुक पैसे कैसे कमाती है
- गूगल से लाखो रुपये कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Online Money Making Tips.
Related keyword: अपना अनुभव बताये पैसे कमाए (Anubhav Bataye Paise Kamaye in Hindi) अपना एक्सपिरेंस शेयर करे और घर बैठे पैसे कमाए।
दोस्तों, यदि आपको “Anubhav Bataye Paise Kamaye” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
bahut achi janakarishare ki aapne, main aaj ji sign up karta hu is site par
Thanks neeraj ji..