अंधों का गाँव, इस गांव के सभी लोग अंधे क्यों हो जाते है? ऐसा रहस्यमयी गांव जहां इंसान से लेकर जानवर तक सब अंधे हैं, यहां के स्त्री-पुरुष सहित पशु-पक्षी सभी अंधे है, आगे पढ़े इससे जुडी जानकारी :

Andho ka gav

ये दुनिया अजीबो-गरीब चीजों से भरी पड़ी है. कई वैज्ञानिक इसके रहस्य को सुलझाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्हें कुछ रहस्यों को सुलझाने में सफलता तो मिली है, लेकिन कुछ रहस्य अभी भी रहस्य ही बने हुए हैं.

यहां पर हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह जगह भी किसी रहस्यमयी जगह से कम नहीं है. क्योंकि वहां सब अंधे हैं, मानो जैसे किसी ने उस जगह या गांव को अंधे होने का श्राप दे दिया हो.

उस गाव में इंसान से लेकर जानवर तक सब अंधे हैं और यह जगह वैज्ञानिकों के लिए किसी पहेली से कम नहीं है. हालांकि इस जगह और इस मामले को लेकर कई वैज्ञानिकों ने अपनीअपनी अलग राय भी दी है, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे.

 

एक ऐसा रहस्यमयी गांव जहां इंसान से लेकर जानवर तक सब अंधे हैं

मेक्सिको के प्रशांत महासागर क्षेत्र में टिल्टेपैक (Tiltepec) नाम का एक गांव है. इस गांव में करीब 60 से 70 झोपड़ियां हैं जहां करीब 300 लोग रहते हैं और वो सभी अंधे है. यहां सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि कुत्ते, बिल्ली और अन्य पालतू जानवर भी अंधे हैं.

टिल्टेपैक नामक गांव घने जंगलों के बीच है. यहां जोपोटेक (Jopotek) जाति के लोग रहते है. यहां के लोग पत्थर की बनी झोपड़ियों (गुफाओं) में रहते हैं और पत्थरों पर ही सोते हैं. इनके घरो में छोटे दरवाजे के अलावा कोई रोशनदान या खिड़की नहीं है.

उनके घरों में न तो बिजली और न ही दीया जलता है, क्योंकि दृष्टिहीन होने की वजह से इन्हें बिजली या दिए की जरुरत ही नहीं पड़ती है. वे पक्षियों की आवाज से जागते हैं और शोर बंद होने पर अपने घर लौट जाते हैं.

कहा जाता है कि इस गांव में जन्म लेने वाले बच्चे सामान्य बच्चों की तरह बिल्कुल सामान्य ही होते हैं. लेकिन कुछ हफ्तों के बाद वे भी अंधे हो जाते हैं. यही इस गाव का रहस्य है, जो विज्ञान के लिए आज भी पहेली है.

 

अंधे होने की वजह

वहां के लोगों का कहना है कि इस गांव में एक शापित पेड़ (Damned tree) है जो हमारे अंधेपन का कारण है. उस गांव के लोगों के मुताबिक उस गांव में लावजुएला नाम का एक शापित पेड़ है, जिसे देखने के बाद इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक सभी अंधे हो जाते हैं.

लेकिन वैज्ञानिकों ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया है. उनके अनुसार लावजुएला नाम का पेड़ अंधे होने का कारण नहीं है, बल्कि इस गांव के लोगों और अन्य जीवों के दृष्टिहीन (Blind) होने के पीछे का कारण कुछ अलग ही है.

वैज्ञानिकों के अनुसार इस क्षेत्र में खतरनाक और जहरीली मक्खी हो सकती है, जिसके काटने से यहां के लोग और अन्य जीव अंधे हो जाते हैं. उनके अनुसार एक खास किस्म की जहरीली मक्खी जिसके काटने से लोगों के आंखों की रोशनी चली जाती है, यहीं इसके साथ भी हो रहा होगा.

हालांकि, यह भी अभी तक प्रमाणित नहीं हुआ है कि यहां के लोग और अन्य जीव उस जहरीली मक्खी के काटने के वजह से अपनी आंखों की रोशनी खो चुके है.

कुछ लोगो के मुताबिक, उस जगह के पानी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है कि वहां का पानी पीने से यहां के स्त्री-पुरुष सहित पशु-पक्षी सभी अंधे हो जाते हैं. हालांकि, यह भी अभी तक प्रमाणित नहीं हुआ है.

 

सरकारने इन्हें ठीक करने की थी कोशिश

कुछ लोगो के मुताबिक, यहां की सरकार ने भी इन लोगों को ठीक करने की कोशिश की थी और इन सभी को किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करके इनका इलाज करने का फैसला भी किया गया था, लेकिन वे लोग उस जगह से किसी दूसरी जगह जाने को ही तैयार नहीं थे, और न ही वे लोग इलाज के लिए तैयार थे.


 

संबंधित लेख

Topic of this article: Andho ka gav information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *