उबलते हुए पानी की नदी, 24 घंटे खौलता है इस नदी का पानी, कुछ ही मिनटों में आपको उबाल सकती है ये नदी, द बॉयलिंग रिवर का रहस्य, आगे पढ़े इससे जुडी जानकारी :

Amazing mystery of boiling river

क्या आपने कभी किसी नदी का पानी खौलता या हुआ देखा है या फिर आपने कभी उबलते हुए पानी की नदी देखी है. अगर नहीं तो इस लेख में आपको उस रहस्यमयी नदी के बारे में जानकारी मिलेगी जिसका पानी हमेशा उबलता रहता है.

इस नदी को द बॉयलिंग रिवर (The boiling river) के नाम से जाना जाता है. यह रहस्यमय नदी अपने आप में कई रहस्य छुपाई हुई है, और वैज्ञानिक उन रहस्यों को सुलझाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

इस नदी के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने के लिए वैज्ञानिकों का शोध अभी भी जारी है, हमें पूरा यकीन है कि वैज्ञानिक कुछ ही दिनों में “द बॉयलिंग रिवर” के रहस्य को दुनिया के सामने लाएंगे.

उबलते हुए पानी की नदी कहाँ है, इस नदी का पानी क्यों उबलता है, क्या ज्वालामुखी के वजह से इस नदी का पानी उबलता है, आइए आगे जानते हैं इन रहस्यमयी सवालों के जवाब.

 

उबलते हुए पानी की नदी का रहस्य (Mystery of Boiling River)

ये दुनिया अजीबोगरीब रहस्यों से भरी पड़ी है. यहां कब क्या देखने को मिलेगा बता पाना मुश्किल है. इस नदी के बारे में पता लगने से पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि उबलते पानी की नदी या अत्यंत गर्म पानी की नदी भी हो सकती है, करके.

दोस्तों ऐसा नहीं है कि इस नदी का पानी सिर्फ गर्मी (Summer) के मौसम में ही गर्म होता है या उबलता है, बल्कि इस नदी का पानी हर मौसम में अत्यंत गर्म होता है और उबलता है.

इस नदी को अमेजन की उबलती नदी भी कहा जाता है, क्योंकि ये नदी पेरू से जुड़े हुए अमेजन फॉरेस्ट में स्थित है. अमेजन एक ऐसा जंगल, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कहा जाता है, क्योंकि यह अरबों एकड़ में फैला हुआ है.

यह जंगल भी काफी रहस्यों से भरा है, जिसमे स्थित ‘उबलती नदी‘ और भी इसके रहस्यों में बढ़ा रही है. इस नदी का पानी चौबीसों घंटे खौलता रहता है. यहीं वजह है कि इसे दुनिया का इकलौता थर्मल रिवर (thermal river) भी माना जा रहा है.

 

पेरू की इस रहस्यमय नदी की खोज

इस नदी की खोज भूवैज्ञानिक आंद्रे रूजो (Adrés Ruzo) ने साल 2011 में की थी. अमेजन फॉरेस्ट का एक हिस्सा पेरू (Peru) से लगा हुआ है, इसी पेरू में यह रहस्यमय नदी यानी “द बॉयलिंग रिवरस्थित है.

पेरू दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित एक देश है. अगर अमेजन फॉरेस्ट की बात करे, तो पेरू में इसका 13 प्रतिशत हिस्सा आता है. इसी में “द बॉयलिंग रिवरस्थित है.

इस नदी को “द बॉयलिंग रिवर” के अलावा “मयानतुयाकू” और “शनय-टिम्पिस्का” के नाम से भी जाना जाता है. इस नदी की लंबाई 6.4 किलोमीटर और चौड़ाई 82 फीट और गहराई 20 फीट है.

 

इस नदी के पानी की विशेषताए

इस नदी का पानी बेहद ही गर्म है, जो 24 घंटे और साल के 365 दिन उबलता हुआ बहता है और इसका तापमान इतना है कि इससे आप चाय बना सकते है, चावल पका सकते है.

हालांकि इस पानी का तापमान नदी में सभी जगहों पर अलग-अलग होता है, जैसे कुछ जगहों पर तापमान 50 से 90 डिग्री सेल्सियस तक, तो कहीं जगहों पर तापमान 100 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

भूविज्ञानी ‘आंद्रे रूजो’ के मुताबिक अगर कोई इंसान या जीव-जंतु इस नदी के उबलते पानी में गिर जाए तो उसकी मौत भी हो सकती है. उन्होंने खुद छोटे-छोटे जीवों को पानी में गिरते देखा है, जो तुरंत मर जाते हैं.

इस नदी का पानी कुछ ऐसा दिखता है जैसे पानी को उबालने के लिए चूल्हे पर रखा गया है, और इस नदी में और इसके आसपास गर्म पानी की उड़ती भाप दिखाई देती है.

कुछ जानकारों का कहना है कि इस नदी का पानी हर मौसम में उबलता है. इसके अलावा कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ठंड के मौसम में भी इस नदी के पानी से चावल आसानी से पकाया जा सकता है.

 

क्यों उबलता है इस नदी का पानी?

भूविज्ञानी ‘आंद्रे रूजो’ के मुताबिक ऐसी नदी की कल्पना ज्वालामुखी के निकटतम स्थानों पर की जाती सकती है. जबकि अमेज़ॉन बेसिन की यह नदी, एक सक्रिय ज्वालामुखी से 400 मील की दूरी पर स्थित है.

इसलिए इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जा सकता है, इसका ज्वालामुखी से कोई संबंध नहीं है. फिलहाल इस नदी को समझने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. हमें पूरा यकीन है कि वैज्ञानिक कुछ ही दिनों में “द बॉयलिंग रिवर” के रहस्य को दुनिया के सामने लाएंगे.


 

संबंधित लेख

Topic of this article: Amazing mystery of boiling river, Ubalte hue pani ki nadi information in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *