हम सभी को दिलचस्प तथ्यों (Interesting facts) को पढ़ना, सुनना बड़ा अच्छा लगता है. अगर बात एलियन्स (Aliens) या दूसरी दुनिया से जुड़ी हो, तो और भी अच्छा लगता है. अगर कोई हमें कुछ दिखाता है, कोई कुछ बताता है, तो हम उस पर बहुत ही आसानी से भरोसा (Trust) कर लेते हैं.
दोस्तों ये इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया है. यहां कुछ भी दिखाया जा सकता है, जिस पर हमें शक भी नहीं होगा कि वह नकली (Fake) भी हो सकता है करके, हालांकि कुछ दिनों बाद सच्चाई सबके सामने आ ही जाती है, और हाल ही में ठीक ऐसा ही हुआ है.
आप लोग जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा में एक खौफनाक प्राणी आसमान से गिरा है, जिसे नासा (NASA) ने खतरे संकेत बताया है.
यह वीडियो करीब 4 मिनट का है, जिसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर जमकर पोस्ट किया जा रहा है. विडियो में बताया जा रहा है कि यह खौफनाक प्राणी बिहार के दरभंगा जिले के एक छोटे गांव शिवपुर में मिला है. जो चक्रवाती तूफान यास के कारण आसमान से धरती पर गिरा है.
जिसकी आंखें बिल्कुल इंसान की तरह हैं और उसके चार पैर हैं, जो एक जानवर की तरह है, और यह जीव एलियन जैसा दिख रहा है. विडियो में यह भी बताया जा रहा है कि झारखंड में जो एलियन दिखा था, ये अजीबो-गरीब जीव् भी उसी प्रकार दिख रहा है, मगर इसका कद छोटा है.
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह प्राणी आधा इंसान, आधा जानवर और आधा पक्षी लगता है. यानी यह खौफनाक प्राणी इन तीनों का मिश्रण है. यह विडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते है.
आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी, NASA ने बताया खतरे का संकेत, जाने क्या है पूरा सच?
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने वाला विडियो यानी ‘आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी, NASA ने बताया खतरे का संकेत’ इस विडियो में किया जा रहा दावा बिल्कुल बेबुनियाद है.
क्योंकि वीडियो में दिखाई देने वाला कोई जानवर नहीं है, बल्कि सिलिकॉन से बना एक जानवर रूपी खिलौना है और यह इटली के आर्टिस्ट लाइरा मगानुको की कलाकृति है.
जो अर्मेडिलो नामक जानवर के हाइब्रिड वर्जन का सिलिकॉन आर्टवर्क है, इसके बारे में आर्टिस्ट लाइरा मगानुको ने अपने फेसबुक पेज पर बताया. यहां क्लिक करके आप लाइरा मगानुको के फेसबुक पेज पर जाकर देख सकते है, वहां आपको उस जानवर के कई चित्र और विडियोज भी देखने को मिलेंगे. दोस्तों यह सब देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि सच्चाई क्या है.
इसके अलावा अमेरिका की एक आर्टवर्क वेबसाइट etsy.com पर लाइरा मगानुको की प्रोफाइल भी मिली. वहां से पता चला कि लाइरा इटली के पावीया शहर की रहने वाली हैं.
लाइरा मगानुको सिलिकॉन आर्टवर्क बनाकर बेचती हैं, etsy.com पर लाइरा के आर्टवर्क के बारे में बताया गया है कि ये एसिटिक सिलिकॉन पेस्ट से बनाया गया एक जानवर रूपी खिलौना है, जो दिखने में एकदम असली जैसा प्रतीत होता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने जब इस बारे में पता लगाया तो पता चला कि दरभंगा जिले के शिवपुर गांव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उसके बाद उन्होंने इस मामले की बारीकी से जांच की, तो पता चला कि यह सब बकवास है.
वीडियो में जिसे खौफनाक जानवर दिखाया जा रहा है, वह कोई खौफनाक जानवर या एलियन नहीं है, और न इससे कोई खतरा है, बल्कि वह इटली के आर्टिस्ट लाइरा मगानुको द्वारा बनाया सिलिकॉन आर्टवर्क है.
दोस्तों, अब मै उम्मीद करता हूँ कि आपको ‘आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी, NASA ने बताया खतरे का संकेत’ इसकी क्या सच्चाई है, इसका पता चल गया होगा. फिर भी इससे सबंधित आपका कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Thanks India Today AFWA
संबंधित लेख
- कहीं हमारे बीच कोई एलियन तो नहीं है
- 150 साल तक जीते हैं यहा के लोग, जानें इनकी लंबी उम्र का राज
- चुंबक बन गया इस आदमी का शरीर
- यहां पानी ऊपर की ओर बहता है और गेंद हवा में ठहर जाती है
- 24 घंटे उबलता है इस नदी का पानी, जाने इसका रहस्य
- एक लड़की की इज्जत बचाने के लिए 84 गांव हो गए वीरान
- ये है दुनिया का सबसे जहरीला पेड़, जिसे छूते ही इंसान की मौत
- रहस्यमय खाई जहां 50 साल से जल रही है आग
- जान लेने वाला मंदिर, नर्क का द्वार, जाने इसका रहस्य
- क्या यहां पर Aliens आते हैं? जानें इस रहस्यमयी जगह के बारे में
- यहां जाने वाला जान से जाता है
- इस जगह कूदने पर कांपती है धरती और पानी उल्टा बहता है
- भारत की एक ऐसी जगह जहां से जिंदा लौट पाना मुश्किल है
Topic of this article: Aasman se gira Khaufnak Prani, Darawana janwar information in Hindi