ट्रूलांसर क्या है, ट्रूलांसर से पैसे कैसे कमाए (Truelancer Se Paise Kamaye in Hindi) ट्रूलांसर से कैसे कमाते है, पैसे कमाने की पूरी जानकारी।
Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Truelancer Money Making Tips.
Education loan | Mark-sheet loan | Pashpalan loan | Emergency loan | KCC loan | Aadhaar loan
ट्रूलांसर क्या है, ट्रूलांसर से पैसे कमाए (Truelancer Se Paise Kamaye in Hindi)
आज के समय में बहुत से लोग इंटरनेट के जरिये काफी अच्छी कमाई कर रहे है, आप भी कर सकते है, बस आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए। आपको बता दे की, इन्टरनेट एक विशाल और विश्वव्यापी नेटवर्क है, इसलिए इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए अलग अलग तरीकों से किया जाता है। कई लोग कंटेंट राइटिंग के जरिये पैसे कमा रहे है, तो कोई विडियो मेकिंग से पैसे कमा रहे है, तो कोई एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा रहे है, तो कोई किसी अलग तरीकें से पैसे कमा रहे है।
लेकिन इंटरनेट के जरिये पैसे कमाने वालों की संख्या कम नहीं है, इस डिजिटल दुनिया में हर दिन इनकी संख्या बढ़ ही रही है। इंटरनेट पर हर दिन ऐसे ऐसे मार्केटप्लेस तैयार हो रहे है, जहां पे आपको लगभग आपको हर तरह का काम मिल सकता है। पिछले कुछ दिनों पहले इस वेबसाइट पे Fiverr वेबसाइट से पैसे कमाए, Upwork वेबसाइट से पैसे कमाए, इस बारे में आर्टिकल प्रकाशित किये गये थे। आपको बता दे की यह दोनों फ्रीलांस वेबसाइटस है, ठीक उसी तरह ट्रूलांसर (Truelancer) भी एक फ्रीलांस वेबसाइट है।
आज हम इस आर्टिकल में ट्रूलांसर क्या है, ट्रूलांसर से पैसे कमाए (Truelancer Se Paise Kamaye in Hindi) इस बारे में जानने वाले है, आइये अब देर न करते हुए आगे बढ़ते है और ट्रूलांसर क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, इस बारे में जानते है।
ट्रूलांसर से पैसे कमाए (Truelancer Se Paise Kamaye in Hindi)
ट्रूलांसर एक इंडियन फ्रीलांस वेबसाइट है, इस वेबसाइट पे आपको लगभग सभी तरह के काम मिल सकते है। बता दे की, इस वेबसाइट पे कई तरह के ऑनलाइन काम करवाए जाते है, जैसे.. फोटो एडिटिंग, आर्टिकल राइटिंग, रिव्यु लोगो डिजाईनिंग, ब्लॉग प्रोमोटिंग, लिंक शेयरिंग, वेब डेवलपिंग, एप्प डेवलपिंग, विडियो मेकिंग, विडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, ईबुक कवर डिजाइनिंग, आदि कई सारे काम। यह काम करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते
इसकी अधिक जानकारी के लिए www.truelancer.com इस वेबसाइट पे जाए और वहां पे Find jobs इस आप्शन पे क्लिक करे आपको वहां पे कई तरह पोस्टेड जॉब दिखाई देंगे।
यदि आप इस वेबसाइट पे ऑनलाइन वर्क करके पैसे कमाना चाहते है तो पहले आपको इस साइट की गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़ लेना है, अच्छी तरह से समज लेना है, उसके बाद ही काम शुरू करने के बारे में सोचना है।
आप अपने स्किल के अनुसार कोई भी काम चुन सकते है और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते है। जब भी आप किसी काम को हाथ में लेते है और उसे आप समय पे अच्छी तरह से पूरा करते है तो यह आपके लिए अच्छा ही है, इससे क्लाइंट आपको अच्छा रेटिंग देंगे। अधिकतर क्लाइंट फ्रीलांसर के रेटिंग को देखकर ही काम देते है। आप यहां पे क्लिक करके टॉप फ्रीलांसर लिस्ट देख सकते है।
यदि आप चाहते है की आप भी ऐसे टॉप फ्रीलांसर लिस्ट (Top Freelancer List) में आये तो आप अपने काम में निपुण होना चाहिए। आप जो काम हाथ में लेते है, उस काम आप कुशल होना चाहिए। अच्छी रेटिंग पाने के लिए आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, यह आपको हमेशा ध्यान में रखना है।
यदि एक बार आप अच्छी रेटिंग पा लेते है तो आपके पास हर दिन प्रोजेक्ट आयेंगे और इससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। उसके बाद आप अपने काम का रेट अपने अनुसार सेट कर सकते है, अपने काम का बढा सकते है। कुछ फ्रीलांसर एक घंटे के 20 डॉलर भी ले रहे है, आप भी ले सकते है, लेकिन यह काम को देखते हुए है, यदि आपका काम थोडा कॉस्टली है तो आप 50 डॉलर भी एक घंटे के ले सकते है, आप अपने काम के अनुसार अपना रेट तय कर सकते है। आइये अब इस वेबसाइट पे अर्थात Truelancer वेबसाइट पे अकाउंट कैसे बनाये इस बारे में जानते है।
ट्रूलांसर पे अकाउंट कैसे बनाये (Truelancer Pe Account Kaise Banaye)
सबसे पहले यहां क्लिक करे, अब आपके सामने अकाउंट sign up के लिए कई आप्शन खुलेंगे। आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है।
अब आप बहुत ही आसानी से किसी भी एक आप्शन को चुनकर ट्रूलांसर पे अपना अकाउंट बना सकते है, यहां पे बस आपको थोडा इंस्ट्रक्शन फॉलो करने की आवश्यकता पड़ सकती है। हमें पूरा यकीन है आप इस साइट पर बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट ओपन कर सकते है। यदि फिर भी आपको अकाउंट बनाते समय कोई परेशानी आये तो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकते है। धन्यवाद।
यह भी जरुर पढ़े:
- iWriter से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसा कमाए
- फेसबुक पैसे कैसे कमाती है
- गूगल से लाखो रुपये कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Truelancer Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Truelancer Money Making Tips.
Related keyword: ट्रूलांसर क्या है, ट्रूलांसर से पैसे कैसे कमाए (Truelancer Se Paise Kamaye in Hindi) ट्रूलांसर से पैसे कमाने की पूरी जानकारी।
दोस्तों, यदि आपको “Truelancer Se Paise Kamaye in Hindi” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
Truelancer Se paise kamana aasan hai, mai bhi kama raha hu.
Very good vikash ji.
Bhai mene apna truelancer pr account bna liya copywriting video editing photo editing project kaise Le Bhai batao please hamen bhi batao bhaiya
क्या आपने अपनी Profile कम्प्लीट की है?
Sir mene truelancer me reg. Kar liya he par work samjh nahi aa raha he ki work kaha se start karna he plz help me sir
कोमल जी आप trulancer पे कौन सा काम करना चाहती है? मतलब कि आप कौन सा काम अच्छी से तरह कर सकते है? क्या आपने प्रोजेक्ट पोस्ट कर लिया है?
Kya truelancer me diye gaye bank details me mujhe direct account PREMENt ho jaiga yadi mere pas paytm or PayPal na ho.kindly suggest me
Yes you can take payment. yadi waha bank details submit ho sakti hai hai to bank me payment bhi liya ja sakta hai.
Dear sir,
I want to start work at truelancer for part time. I can do copy paste or data entry work, butI can’t search this job . please help me . if any trulancer contact no where i can contact please provide.
Please help
Search after a few days. Or search some other work.