9 May History in Hindi – 9 मई का इतिहास” आज से पहले 9 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 9 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

“9 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 9 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 9 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 9 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 9 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 9 May History in Hindi‘ यानी 9 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 9 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

9 मई का इतिहास (9 May History in Hindi)

आज से पहले 9 मई के दिन यानी 9 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

9 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

9 मई 1386 – विश्व की प्राचीनतम संधियों में से एक पुर्तगाल और इंग्लैंड के बीच विंडसोर समझौता हुआ.

9 मई 1502- दुनिया के सबसे बड़े खोजी यात्री और नयी दुनिया के खोजकर्ता माने जाने वाले क्रिस्टोफर कोलंबस ने एशिया का रास्ता तलाश करने के लिए स्पेन के कादिज से अपनी चौथी यात्रा शुरू की.

9 मई 1576 – महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दी घाटी का युद्ध शुरू हुआ.

9 मई 1588 – ड्यूक हेनरी द ग्यूसे की सेना ने पेरिस पर कब्जा किया.

9 मई 1653 – विश्वविख्यात ऐतिहासिक इमारत ताजमहल का निर्माण 22 वर्ष के निरंतर परिश्रम के बाद हुआ.

9 मई 1689 – अंग्रेज शासक विलियम तृतीय ने फ्रांस के साथ युद्ध की घोषणा की.

9 मई 1753 – जाट राजा सूरजमल ने दिल्ली में लूटमार की.

9 मई 1812 – अमेरिका और ब्रिटेन के बीच युद्ध शुरू हुआ.

9 मई 1815 – वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन से फ्रांस की सत्ता छीनी गई.

9 मई 1874 – मुंबई में पहली बार घोड़े से खींची जाने वाली ट्रामकार शुरू हुई.

9 मई 1901 – ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में अपनी पहली संसद खोली.

9 मई 1926 – एडमिरल रिचर्ड ई. बायर्ड और फ़्लॉइड बेनेट ने उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरने का दावा किया.

9 मई 1946 – डॉ. राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में गोवा में पुर्तगाल के शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ था.

9 मई 1947 – विश्व बैंक ने अपना पहला ऋण फ्रांस को दिया था.

9 मई 1955 – पश्चिमी जर्मनी नेटो का हिस्सा बन गया था.

9 मई 1960 – बर्थ कंट्रोल पिल वैध करने वाला अमेरिका पहला देश बना.

9 मई 1975 – पहली विद्युत टंकण मशीन बनाई गई.

9 मई 1979 – अमरीका और सोवियत संघ के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ.

9 मई 1993 – दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर के नाम्बिजा क्षेत्र में भूस्खलन से तीन सौ लोगोंं की मौत.

9 मई 2000 – जाफना प्राय:द्वीप के एलीफेंट दर्रे पर कब्ज़े के लिए लिट्टे के साथ हुए संघर्ष में श्रीलंका के 358 सैनिक मारे गये.

9 मई 2002 – कराची विस्फोट में पाकिस्तान के संगठन का हाथ होने के संकेत.

9 मई 2005 – मास्को में रूस द्वारा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी सेना पर विजय की 60वीं वर्षगांठ के जलसों में भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भाग लिया.

9 मई 2006 – यूरोपीय देश इस्तोनिया में यूरोपीय संविधान को मंजूरी मिली.

9 मई 2008 – अमेरिका ने पाकिस्तान को 8.1 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने से मना कर किया.

9 मई 2009 – नासा ने चांद पर पानी की खोज के लिए टोही यान भेजा.

9 मई 2010 – भारत की वंदना शिवा को विकासशील देशों में महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग देने के लिए वर्ष 2010 के सिडनी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया.

9 मई 2012 – अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिक विवाह को अपना समर्थन दिया.

9 मई 2015 – जापान की सालगिरह एसोसिएशन ने आधिकारिक तौर पर लोकप्रिय मंगा और एनीम श्रृंखला ड्रैगन बॉल के आधार पर 9 मई को गोकू डे घोषित किया था.

 

9 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

9 मई 1540 – उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप का जन्म.

9 मई 1836 – प्रसिद्ध फ़्राँसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ फ़र्डिनांड मोनोयेर का जन्म.

9 मई 1866 – स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म.

9 मई 1935 – प्रसिद्ध हिन्दी कवयित्री स्नेहमयी चौधरी का जन्म.

 

9 मई को हुए निधन प्रमुख व्यक्ति

9 मई 1959 – राष्ट्रवादी, हिंदी सेवी और आर्यसमाजी भवानी दयाल संन्यासी का निधन.

9 मई 1986 – माउंट एवरेस्ट, हिमालय पर पहुँचने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति तेनज़िंग नोर्गे का निधन.

9 मई 1995 – हिन्दी के जाने-माने निबंधकार कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का निधन.

9 मई 1998 – प्रसिद्ध भारतीय गजल गायक और अभिनेता तलत महमूद का निधन.

9 मई 2004 – चेचेन्या में एक विस्फोट में वहां के राष्ट्रपति अखमद कादरोव का निधन.

 

अंतिम शब्द

9 May History in Hindi : 9 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 9 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘9 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 9 मई का इतिहास, 9 मई  विश्व का इतिहास, 9 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 9 मई, 9 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 9 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 9 May ka Itihas, 9 May history in hindi, 9 May day, 9 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *