9 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 9 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 9 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 9 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 9 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘9 April History in Hindi‘ यानी 9 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 9 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

9 अप्रैल का इतिहास (9 April History in Hindi)

आज से पहले 9 अप्रैल के दिन यानी 9 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

9 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

9 अप्रैल 1667 – पेरिस में पहली पब्लिक आर्ट प्रदर्शनी लगाई गई.

9 अप्रैल 1669 – मुगल साम्राज्य का बादशाह औरंगजेब ने सभी हिन्दू स्कूलों और मंदिरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया.

9 अप्रैल 1838 – लंदन में नेशनल आर्ट गैलरी खोली गई.

9 अप्रैल 1860 – पहली बार मनुष्य की आवाज़ का अंकन किया गया.

9 अप्रैल 1945 – यूनाइटेड स्टेट्स एटोमिक एनर्जी कमीशन की स्थापना की गई.

9 अप्रैल 1953 – वार्नर ब्रदर्स ने ‘हाउस ऑफ वैक्स’ शीर्षक से पहली 3 डी फिल्म प्रदर्शित की.

9 अप्रैल 1955 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.

9 अप्रैल 1957 – मिस्र की स्वेज नहर को साफ किया गया और जहाजों के लिए खोला गया.

9 अप्रैल 1965 – भारतीय और पाकिस्तान की सेना के बीच कच्छ के रण में लड़ाई छिड़ी.

9 अप्रैल 1972 – सोवियत संघ और इराक ने मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए.

9 अप्रैल 1975 – साउथ कोरिया के आठ लोगों को फांसी पर लटका दिया गया था, ये लोग पीपल्स रेव्यूल्यूशनरी पार्टी से संबंध रखते थे.

9 अप्रैल 1988 – अमेरिका ने पनामा पर आर्थिक प्रतिबंध लगाये.

9 अप्रैल 1988 – ली पेंग चीन के प्रधानमंत्री बने.

9 अप्रैल 1989 – एशिया की पहली सम्पूर्ण भूमिगत संजय जलविद्युत परियोजना शुरू की गई.

9 अप्रैल 1998 – सऊदी अरब में मीना के पास भगदड़ में 150 से अधिक यात्रियों की मृत्यु.

9 अप्रैल 1999 – नाइजर के राष्ट्रपति इब्राहिम बारे मैनसारा की हत्या हुई.

9 अप्रैल 1999 – खालसा पंथ की त्रिशती पर विशेष डाक टिकट जारी.

9 अप्रैल 2001 – अमेरिकी एयरलाइंस ने ट्रांस वर्ल्ड एयरलाइंस का औपचारिक रूप से अधिग्रहण किया और वह उस समय दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई.

9 अप्रैल 2002 – बहरीन में निगम चुनाव में महिलाओं को भी भाग लेने की छूट मिली.

9 अप्रैल 2003 – स्टीव वॉ सर्वाधिक टेस्ट (157) खेलने वाले खिलाड़ी बने.

9 अप्रैल 2003 – इराक को सद्दाम की तानाशाही से मुक्ति मिली.

9 अप्रैल 2004 – ईराक में संघर्ष तेज़ अमेरिकी काफ़िले पर हुए हमले में 9 लोगों की मौत हुई.

9 अप्रैल 2004 – पुर्तगाल के सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के कई आपराधिक मामलों में वांछित माफिया सरगना अबू सलेम के भारत प्रत्यर्पण सम्बन्धी आदेश की पुन: समीक्षा करने को कहा.

9 अप्रैल 2005 – ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स का विवाह कैमिला के साथ हुआ.

9 अप्रैल 2006 – यूरेनस ग्रह के चारों ओर शनि जैसा वलय होने की पुष्टि.

9 अप्रैल 2006 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने 2007 के चुनावों के बाद भी अपने पद बने रहने की घोषणा की.

9 अप्रैल 2008 – नेपाल में संविधान सभा के लिए मतदान हुआ.

9 अप्रैल 2008 – उत्तर प्रदेश सरकार ने दलिया व कॉपियों समेत डेढ़ दर्जन वस्तुओं को वैट से मुक्त किया.

9 अप्रैल 2008 – राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वर्ष 2007-08 में अपने कारोबार में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 21% की वृद्धि की.

9 अप्रैल 2008 – नेपाल में बहुप्रतीक्षित संविधान सभा के लिए मतदान शुरू हुआ.

9 अप्रैल 2010 – जम्मू-कश्मीर की विधान सभा में अंतर ज़िला भर्तियों पर पाबंदी लगाए जाने सबंधी विवादित विधेयक पारित हो गया.

9 अप्रैल 2010 – श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस ने 225 सीटों वाली संसद में 117 सीटें जीतीं.

9 अप्रैल 2011 – अन्ना हजारे को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के लिए एक करोड़ रूपए के आईआईपीएम रवीन्द्रनाथ टैगोर अन्तरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई.

9 अप्रैल 2013 – फ्रांसिसी सीनेट ने समलैंगिक विवाह संबंधी एक विधेयक को मंजूरी दी.

 

9 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

9 अप्रैल 1893 – हिन्दी के एक प्रमुख साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन का जन्म.

9 अप्रैल 1916 – आंध्र प्रदेश के 6वें राज्यपाल एस. ओबुल रेड्डी का जन्म.

9 अप्रैल 1919 – भारतीय लेखक और पत्रकार अवधानम सीता रमन का जन्म.

9 अप्रैल 1929 – ‘हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत’ की विद्वान् और सुप्रसिद्ध सरोद वादिका शरन रानी का जन्म.

9 अप्रैल – 1933 – कन्नड़ सिनेमा की प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री प्रतिमा देवी का जन्म.

9 अप्रैल 1948 – भारतीय अभिनेत्री जया बच्चन का जन्म.

9 अप्रैल 1954 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री जयराम रमेश का जन्म.

9 अप्रैल 1964 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ तीरथ सिंह रावत का जन्म.

 

9 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

9 अप्रैल 1756 – बंगाल के नवाब अली वर्दी खान का 80 वर्ष की आयु में निधन.

9 अप्रैल 1981 – प्रथम महिला नेता दुर्गाबाई देशमुख का निधन.

9 अप्रैल 1984 – भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के राजनीतिज्ञ भाऊराव देवाजी खोब्रागडे का निधन.

9 अप्रैल 2009 – प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक शक्ति सामंत निधन.

9 अप्रैल 2010 – स्वतंत्रता पूर्व जिम्बाब्वे के प्रधानमंत्री बिशप एबेल मुजोरेवा का निधन.

 

9 अप्रैल के महत्वपूर्ण दिवस एवं त्यौहार

पराक्रम दिवस (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल)

 

अंतिम शब्द

9 April History in Hindi9 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 9 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘9 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 9 अप्रैल का इतिहास, 9 अप्रैल विश्व का इतिहास, 9 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 9 अप्रैल, 9 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 9 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 9 April ka Itihas, 9 April history in hindi, 9 April day, 9 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *