8 May History in Hindi – 8 मई का इतिहास” आज से पहले 8 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 8 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

“8 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 8 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 8 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 8 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 8 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 8 May History in Hindi‘ यानी 8 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 8 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

8 मई का इतिहास (8 May History in Hindi)

आज से पहले 8 मई के दिन यानी 8 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

8 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

8 मई 1360 – अंग्रेजों और फ्रांसीसियों ने ब्रिटिग्नी समझौते पर हस्ताक्षर किये.

8 मई 1541 – हरनांदो डे सोटो ने मिसीसिपी नदी की खोज की.

8 मई 1713 – मस्क्वा की जगह साँक्त पितेरबुर्ग (सेण्ट पीटर्सबर्ग) को रूस की राजधानी बनाया गया.

8 मई 1794 – फ़्राँसिसी वैज्ञानिक और आधुनिक रसायन विज्ञान के जनक अन्तुआन लावुआज़्ये को भ्रष्टाचार के आरोप में मृत्यु-दण्ड दिया गया.

8 मई 1828 – मानव सेवा के कार्यों के लिए पहला नोबेल शांति पुरस्कार जीन हेनरी डयूनेन्ट को मिला.

8 मई 1842 – वार्सा से पेरिस जा रही ट्रेन में आग लगने से 50 व्यक्तियों की मौत हुई.

8 मई 1847 – रबर टायर को रॉबर्ट डब्ल्यू. थॉम्पसन ने पेटेंट करवाया.

8 मई 1871 – ब्रिटेन और अमेरिका के बीच समझौते के बाद अलबामा विवाद समाप्त.

8 मई 1886 – डॉक्टर जॉन पेम्बेरटन द्वारा निर्मित कोल्ड-ड्रिंक कोकाकोला का उत्पादन शुरू हुआ था.

8 मई 1898 – इटालियन फुटबाल लीग का पहला मैच खेला गया.

8 मई 1901 – आस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की स्थापना की गई.

8 मई 1903 – दुनिया के पहले जेप्लिन वायुपोत ‘लेबोदी’ ने 37 किलोमीटर की अपनी पहली उड़ान भरी.

8 मई 1912 – पैरामाउंट पिक्चर्स की स्थापना की गई थी.

8 मई 1921 – स्वीडन ने फांसी की सजा को खत्म कर दिया.

8 मई 1921 – रोमानिया की कम्युनिस्ट पार्टी निर्माण हुई.

8 मई 1933 – महात्मा गांधी ने 21 ब्रिटिश शासन के खिलाफ 21 दिन का फास्ट रखा.

8 मई 1945 – सेतिफ नरसंहार में फ्रांसीसी सेना के सैनिकों द्वारा सैकड़ों अल्जीरियाई नागरिक मारे गए.

8 मई 1945 – मित्र राष्ट्रों की सेनाओं के समक्ष जर्मनी का आत्मसमर्पण.

8 मई 1954 – केंद्र सरकार ने चंद्रनगर को पश्चिम बंगाल राज्य में शामिल किया.

8 मई 1959 – प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चीन को भारत के खिलाफ धमकी भरी युद्ध जैसी तकरीरों से बाज आने को कहा.

8 मई 1962 – रबिन्द्र भारती विश्वविद्यालय की स्थापना.

8 मई 1963 – भारतीय रेडक्रास सोसायटी का शताब्दी समारोह मनाया गया.

8 मई 1970 – ब्रिटिश रॉक बैंड द बीटल्स के सदस्यों ने औपचारिक रूप से अलग होने के एक महीने बाद अपना आखरी स्टूडियो अलबम ‘लैट इट बी’ जारी किया.

8 मई 1980 – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेचक (स्मॉलपॉक्स) के उन्मूलन की घोषणा की.

8 मई 1984 – फ्रांस ने आईलेंड पर न्यूक्लियर टेस्ट किया.

8 मई 1984 – लॉस एंजेलेस में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों से केवल 12 हफ़्ते पहले सोवियत संघ ने ये घोषणा की कि वो इन खेलों का बहिष्कार करेगा.

8 मई 1997 – चीन की सादर्न एयरलाइंस फ्लाइट 3456 क्रेश हो गई जिसमें 35 लोग मारे गए.

8 मई 1999 – बेलग्राद स्थित चीनी दूतावास पर नाटो द्वारा प्रक्षेपास्त्रों से हमला.

8 मई 2000 – भारतीय मूल के 69 वर्षीय लॉर्ड स्वराजपाल ब्रिटेन के चौथे सबसे बड़े विश्वविद्यालय ब्रिटिश यूनीवर्सिटी के कुलपति नियुक्त.

8 मई 2001 – अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य नियंत्रण बोर्ड से भी बाहर.

8 मई 2002 – पाकिस्तान दौरा रद्द कर न्यूजीलैंड की टीम स्वदेश लौटी.

8 मई 2004 – श्रीलंका के मुरलीधरन ने 521 विकेट लेकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड बनाया.

8 मई 2006 – संयुक्त राज्य अमेरिका पाकिस्तान को आधुनिकतम पारम्परिक शस्त्र प्रणाली देने पर सहमत.

8 मई 2009 – पाकिस्तान की सेना ने स्वात घाटी में तालिबान के खिलाफ अपने अभियान को तेज किया. तालिबान के जुल्मों से परेशान करीब दो लाख लोगों ने घाटी से पलायन किया.

8 मई 2010 – छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दंतेबाड़ा में टाड़मेटला हमले के एक माह बाद बीजापुर- भोपालपट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना में आठ जवान शहीद हो गए. विस्फोट में वहाँ से गुज़र रहे दो नागरिक भी घायल हो गए.

 

8 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

8 मई 1828 – मानव सेवा के कार्यों के लिए पहला नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्तकर्ता जीन हेनरी डयूनेन्ट का जन्म.

8 मई 1895 – उड़ीसा के प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा गाँधीवादी कार्यकर्ता गोपबन्धु चौधरी का जन्म.

8 मई 1916 – भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक तथा वेदान्त दर्शन के विश्व प्रसिद्ध विद्वान स्वामी चिन्मयानंद का जन्म.

8 मई 1926 – प्रसिद्ध इतिहासकार तपन राय चौधरी का जन्म.

8 मई 1929 – भारत की प्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का जन्म.

 

8 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

8 मई 1777 – बंगाल का नवाब मीर क़ासिम का निधन.

8 मई 1899 – भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध चापेकर बन्धुओं में से एक सुदेव चापेकर का निधन.

8 मई 1915 – भारत के स्वतंत्रता सेनानी अमीर चन्द का निधन.

8 मई 1915 – भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारियों में से एक भाई बालमुकुंद का निधन.

8 मई 1927 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दामोदरम संजीवय्या का निधन.

8 मई 1982 – प्रसिद्ध मराठी साहित्यकार आत्माराम रावजी देशपांडे का निधन.

8 मई 1993 – भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार देवीप्रसाद चट्टोपाध्याय का निधन.

8 मई 2013 – भारत के मशहूर ध्रुपद गायक ज़िया फ़रीदुद्दीन डागर का निधन.

 

8 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व रेडक्रॉस दिवस

विश्व थैलेसिमिया दिवस

 

अंतिम शब्द

8 May History in Hindi : 8 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 8 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘8 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 8 मई का इतिहास, 8 मई  विश्व का इतिहास, 8 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 8 मई, 8 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 8 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 8 May ka Itihas, 8 May history in hindi, 8 May day, 8 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *