7 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 7 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 7 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 7 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 7 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘7 April History in Hindi‘ यानी 7 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 7 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

7 अप्रैल का इतिहास (7 April History in Hindi)

आज से पहले 7 अप्रैल के दिन यानी 7 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

7 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

7 अप्रैल 1509 – फ्रांस ने वेनिस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

7 अप्रैल 1776 – कैप्टन जॉन बैरी और यूएसएस लेक्सिंगटन ने एडवर्ड को कब्जा किया.

7 अप्रैल 1818 – अमेरिका में सबसे पुराने कपड़ो के व्यापारियों ब्रूक्स ब्रदर्स ने न्यूयॉर्क शहर में कैथरीन और चेरी स्ट्रीट्स के पूर्वोत्तर कोने पर अपना पहला स्टोर खोला.

7 अप्रैल 1827 – ब्रिटिश रसायनशास्‍त्री जॉन वाॅकर ने माचिस की बिक्री शुरु की.

7 अप्रैल 1843 – ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय गुलामता अधिनियम 1843 से दासता के लिए कानूनी समर्थन को हटाया.

7 अप्रैल 1856 – न्यूजीलैंड में नेल्सन कॉलेज की स्थापना की गई.

7 अप्रैल 1906 – माउंट वेसूवियस नेपल्स को नष्ट कर दिया गया.

7 अप्रैल 1919 – बाबेरियन सोवियत गणराज्य की स्थापना.

7 अप्रैल 1921 – क्रांतिकारी नेता सनयात सेन चीनी गणतंत्र के प्रथम राष्ट्रपति बने.

7 अप्रैल 1928 – हेरोल्ड लॉयड मूक कॉमेडी फिल्म स्पीडी जारी की गई.

7 अप्रैल 1939 – इटली ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अल्बानिया पर कब्जा किया.

7 अप्रैल 1940 – बुकर टी वाशिंगटन अमेरिकी डाकटिकट पर छपने वाले पहले अश्वेत अमेरिकी बने.

7 अप्रैल 1946 – सीरिया को फ्रांस से आजादी मिली.

7 अप्रैल 1947 – दमिश्क में अरब बाथ पार्टी की स्थापना हुई.

7 अप्रैल 1948 – संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य मामलों की एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई, इसीलिए आज के दिन को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के रूप में मनाया जाता है.

7 अप्रैल 1948 – शंघाई में एक बौद्ध मठ में आग लगने से 20 बौद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई.

7 अप्रैल 1969 – अमेरिकी सेना की एक परियोजना के रूप में इंटरनेट का जन्म.

7 अप्रैल 1978 – अमेरिका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने विवादास्पद न्यूट्रॉन बम के विकांस और उत्पादन के काम पर रोक लगा दी.

7 अप्रैल 1988 – अमेरिका ने नेवादा परीक्षण केंद्र में परमाणु परीक्षण किया.

7 अप्रैल 1994 – रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हेव्यारिमाना एवं बुरुंडी के राष्ट्रपति सिप्रियन न्तायमिटा का किगाली हवाई अड्डे पर राकेट हमले में निधन.

7 अप्रैल 1998 – विश्व स्वास्थ्य दिवस को “महिला चिकित्सा दिवस” के रूप में मनाने का विश्व स्वास्थ्य संगठन की घोषणा.

7 अप्रैल 2000 – भारत में दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपए के क्रिकेट मैच फिक्सिंग और सट्टेबाज़ी के रैकेट का पर्दाफाश किया था.

7 अप्रैल 2000 – ब्राजील से विश्व के सबसे छोटे अख़बार ‘योर आनर’ का प्रकाशन प्रारम्भ.

7 अप्रैल 2001 – चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका से खेद के बजाय माफी मांगने के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका व भारत के मध्य रक्षा सहयोग समझौता.

7 अप्रैल 2001 – प्रोटोकोल के विपरीत राष्ट्रपति बुश की भारतीय रक्षा मंत्री जसवंत सिंह से भेंट.

7 अप्रैल 2001 – मंगल ग्रह के लिए नासा का ओडिसी यान रवाना.

7 अप्रैल 2003 – अमेरिकी सेना ने इराक की राजधानी बगदाद को अपने नियंत्रण में लिया.

7 अप्रैल 2004 – एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी रिपोर्ट में मौत की सज़ा देने में चीन, ईरान व अमेरिका को सबसे आगे बताया गया है.

7 अप्रैल 2004 – क्वालालंमपुर में म्यांमार दूतावास के शरणार्थियों को आग के हवाले किया.

7 अप्रैल 2006 – बगदाद में बम विस्फोट में 79 लोग मारे गये.

7 अप्रैल 2008 – असम में प्रतिअबंधित उग्रवादी संगठन ‘उल्फा’ ने 2008 को अपना 30वाँ स्थापना दिवस मनाया।

7 अप्रैल 2008 – दो दिवसीय भारत-अफ्रीका पहली शिखर बैठक नई दिल्ली में प्रारम्भ.

7 अप्रैल 2008 – पेरिस में रिले दौड़ के दौरान भारी हंगामे व विरोध प्रदर्शन के बीच ओलम्पिक खेलों की मशाल पांच बार बुझानी पड़ी.

7 अप्रैल 2010 – पटना की विशेष अदालत के न्यायाधीश विजय प्रकाश मिश्र ने बिहार में तेरह साल पहले 1 दिसंबर 1997 को प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना द्वारा अरवल ज़िले के लक्ष्मणपुर और बाथे गांवों में 58 दलितों के किये गये नरसंहार के मामले में 16 दोषियों को फाँसी और 10 को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई.

7 अप्रैल 2012 – सियाचिन में भूस्खलन से 130 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत.

7 अप्रैल 2012 – जॉयस बांदा मलावी के राष्ट्रपति बने.

 

7 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

7 अप्रैल 1836 – अंग्रेज़ विज्ञानवादी दार्शनिक, ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में ह्वाइट प्रोफेसर थॉमस हिल ग्रीन का जन्म.

7 अप्रैल 1919 – पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि कश्मीरी लाल ज़ाकिर का जन्म.

7 अप्रैल 1920 – प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रवि शंकर का जन्म.

7 अप्रैल 1922 – क्यूबाई संगीतकार (वाटरमेलन मैन) माँगो सैंटामारिया का जन्म.

7 अप्रैल 1942 – अभिनेता जितेंद्र का जन्‍म.

 

7 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

7 अप्रैल 2002 – आंध्र प्रदेश के भूतपूर्व आठवें मुख्यमंत्री भावानम वेंकटरामी रेड्डी का निधन.

7 अप्रैल 2011 – प्रसिद्ध कवि जानकी वल्लभ शास्त्री का निधन.

7 अप्रैल 2014 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफ़र वी. के. मूर्ति का निधन.

7 अप्रैल 2015 – अमेरिकी अभिनेता जियोफरे लेविस का निधन.

 

7 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व स्वास्थ्य दिवस

महिला चिकित्सा दिवस

 

अंतिम शब्द

7 April History in Hindi7 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 7 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘7 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 7 अप्रैल का इतिहास, 7 अप्रैल विश्व का इतिहास, 7 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 7 अप्रैल, 7 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 7 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 7 April ka Itihas, 7 April history in hindi, 7 April day, 7 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *