6 May History in Hindi – 6 मई का इतिहास” आज से पहले 6 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 6 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

6 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 6 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 6 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 6 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 6 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘6 May History in Hindi‘ यानी 6 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 6 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

6 मई का इतिहास (6 May History in Hindi)

आज से पहले 6 मई के दिन यानी 6 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

6 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

6 मई 1529 – घाघरा के युद्ध में बाबर ने बंगाल और बिहार के शासकों को पराजित किया.

6 मई 1536 – हेनरी अष्टम ने हर चर्च में बाइबिल रखे जाने का आदेश दिया.

6 मई 1672 – ब्रैंडनबर्ग के मोनार्क फ्रेडरिक विलेम ने नीदरलैंड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये.

6 मई 1733 – पहला अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग मैच खेला गया.

6 मई 1794 – हैती में फ्रांस के खिलाफ विद्रोह शुरु हुआ.

6 मई 1804 – ब्रिटेन ने सुरीनाम द्वीप को खरीदा.

6 मई 1833 – जॉन डेरे ने इस्पात का पहला हल बनाया.

6 मई 1835 – अमेरिकी समाचारपत्र न्यूयॉर्क हेराल्ड का प्रकाशन प्रारम्भ.

6 मई 1840 – ब्रिटेन में पहला डाक टिकट पेनी ब्लैक जारी.

6 मई 1841 – जोसेफ स्टालिन रूस के प्रधानमंत्री बने.

6 मई 1853 – अमेरिका के नार्वाक में हुए पहले बड़े रेल हादसे में लगभग 46 लोगों की मौत.

6 मई 1889 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित विश्वप्रसिद्ध एफिल टावर आधिकारिक रूप से जनता के लिए खोला गया.

6 मई 1906 – 1906 का रूसी संविधान अपनाया गया.

6 मई 1910 – ब्रिटिश शासक एडवर्ड सप्तम के निधन के बाद उनका बेटा जार्ज पंचम गद्दी पर बैठा.

6 मई 1910 – जॉर्ज वी अपने पिता ‘एडवर्ड सातवीं’ की मौत पर यूनाइटेड किंगडम का राजा बन गया.

6 मई 1916 – बीस लेबनान राष्ट्रवादियों को जेमील पाशा द्वारा मार्टर्स स्क्वायर, बेरूत में निष्पादित किया गया.

6 मई 1944 – पुणे के आगा खान पैलेस से गांधीजी रिहा हुए.

6 मई 1967 – ज़ाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने.

6 मई 1976 – इटली में आए विनाशकारी भूकंप से 989 लोगों की मौत हुई.

6 मई 1983 – विशेषज्ञों द्वारा जांच के बाद हिटलर डायरीज़ को धोखाधड़ी के रूप में प्रकट किया गया था.

6 मई 1997 – फ़्रांस की क्रिस्टिन जेनिन ध्रुव पर पैदल पहुँचने वाली विश्व की प्रथम महिला बनी.

6 मई 1997 – बैंक ऑफ इंग्लैंड को राजनीतिक नियंत्रण से स्वतंत्रता दी गई.

6 मई 2004 – चीन ने सिक्किम को भारत का अंग माना.

6 मई 2005 – संयुक्त राष्ट्र ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन की सूची में डाला.

6 मई 2006 – दुनिया की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक पोर्टर ग्रास ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.

6 मई 2007 – फ़्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस सार्कोजी जीते.

6 मई 2008 – बांग्लादेश में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा जिया के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार आरोप पत्र दाखिल किया.

6 मई 2010 – सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने सांसदों को मिलने वाली स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की संवैधानिक वैधता को यह कहकर बरकरार रखा कि संसद के पास इसके तहत कोष आवंटित करने की वैध शक्तियां हैं. इस योजना के तहत सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए दो करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं.

6 मई 2010 – मुंबई में हुए 26/11 हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब को मौत की सज़ा सुनाई गई.

6 मई 2010 – संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में 195 महिलाओं सहित कुल 875 उम्मीदवार सफल हुए.

6 मई 2010 – उमारू मुसा यार अदुआ की मृत्यु के बाद गुडलक जोनाथन नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति बने.

 

6 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

6 मई 1856 – आस्ट्रियाई मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रायड का जन्म.

6 मई 1861 – स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ मोतीलाल नेहरू का जन्म.

6 मई 1942 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं मिज़ोरम के तीसरे मुख्यमंत्री लल थनहवला का जन्म.

6 मई 1953 – पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का जन्म.

6 मई 1964 – भारत के प्रसिद्ध तैराकों में से एक खजान सिंह का जन्म.

6 मई 1972 – भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों में से एक आबिद ख़ान का जन्म.

6 मई 1983 – भारतीय राइफल निशानेबाज गगन नारंग का जन्म.

 

6 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

6 मई 1946 – प्रख्यात विधिवेत्ता, प्रमुख संसदीय नेता तथा महात्मा गांधी के विश्वस्त सहयोगी भूलाभाई देसाई का निधन.

6 मई 1985 – द्वितीय विश्वयुद्ध में बैली पुलों के आविष्कारकर्ता सर डोनाल्ड बैली का इंग्लैंड में निधन.

6 मई 2005 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ श्‍याम लाल यादव का निधन.

6 मई 2006 – टाइटैनिक के डूबने की घटना की आखिरी चश्मदीद गवाह अमेरिकी नागरिक लिलियन एस्प्लंट का निधन.

6 मई 2010 – भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक नदिया के पार गोविंद मुनीस का निधन.

6 मई 2021 – भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनीति के प्रमुख राष्ट्रीय नेता अजीत सिंह राजनीतिज्ञ का निधन.

 

अंतिम शब्द

6 May History in Hindi : 6 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 6 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘6 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 6 मई का इतिहास, 6 मई  विश्व का इतिहास, 6 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 6 मई, 6 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 6 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 6 May ka Itihas, 6 May history in hindi, 6 May day, 6 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *