6 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 6 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 6 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 6 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 6 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘6 April History in Hindi‘ यानी 6 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 6 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

6 अप्रैल का इतिहास (6 April History in Hindi)

आज से पहले 6 अप्रैल के दिन यानी 6 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

6 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

6 अप्रैल 1606 – राजकुमार खुसरो ने अपने पिता मुगल शासक जहांगीर के खिलाफ बगावत की.

6 अप्रैल 1672 – फ्रांस ने नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

6 अप्रैल 1789 – यूएस कांग्रेस का नियमित सेशन फेडरल हॉल न्यूयॉर्क में शुरु.

6 अप्रैल 1896 – पहले आधुनिक ओलंपिक की शुरुआत हुई.

6 अप्रैल 1909 – अमेरिकी नागरिक मैथ्यू हैंसन और राबर्ट पियेरी ने पहली बार उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने का दावा किया.

6 अप्रैल 1917 – प्रथम विश्व युद्ध में अमेरिका ने जर्मनी के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की.

6 अप्रैल 1919 – रोलेट एक्ट के खिलाफ शुरू किए गए सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत महात्मा गांधी जी ने पहली अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया.

6 अप्रैल 1924 – इटली में फासिस्टों ने 1924 के चुनाव में भारी जीत दर्ज किया.

6 अप्रैल 1925 – विमान में पहली बार फिल्म दिखाई गई, थी, और वह विमान ब्रिटिश एयरवेज का था.

6 अप्रैल 1930 – महात्मा गांधी ने अपनी स्वतंत्र भारत की माँग पर ज़ोर देने के लिए सविनय अवज्ञा आन्दोलन छेड़ा.

6 अप्रैल 1930 – महात्मा गांधी को नमक कानून का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

6 अप्रैल 1936 – एएनपी ने एम्स्टर्डम में पहली टेलेक्स सेवा शुरू की.

6 अप्रैल 1942 – जापानी विमानों ने पहली बार भारत पर बम गिराए.

6 अप्रैल 1955 – अमेरिका ने परमाणु परीक्षण किया.

6 अप्रैल 1957 – सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.

6 अप्रैल 1966 – भारतीय तैराक मिहिर सेन ने पाक जलडमरूमध्य तैर कर पार किया.

6 अप्रैल 1980 – भारत की राजनीतिक पार्टी “भारतीय जनता पार्टी” की स्थापना हुई.

6 अप्रैल 1982 – दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित उपनिवेश फ़ाकलैंड पर अर्जेन्टीना ने अधिकार किया.

6 अप्रैल 1998 – पाकिस्तान ने मीडियम रेंज मिसाइल ‘गौरी बैलिस्टिक’ सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

6 अप्रैल 1999 – नेपाल में पुन: पांच सौ रुपये के भारतीय नोट चलाने की घोषणा.

6 अप्रैल 2000 – कराची की एक अदालत ने आतंकवाद व विमान अपहरण के मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई.

6 अप्रैल 2003 – उत्तरी होंडुरास की जेल में हुए दंगे के कारण 86 क़ैदी मारे गये.

6 अप्रैल 2005 – कुर्द नेता जलाल तालाबानी को ईराक का नया राष्ट्रपति चुना गया.

6 अप्रैल 2008 – केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के मंत्रिमण्डल में सात नए चेहरों को शामिल किया गया.

6 अप्रैल 2008 – लिट्टे के फिदायीन हमले में राजमार्ग मंत्री जयराज फर्नाडोपुल्ले समेत 12 लोग मारे गये.

6 अप्रैल 2008 – इथोपिया की एक अदालत ने पांच शीर्ष अधिकारियों को एक हवाई हमले में दोषी पाते हुए पांच वर्ष की सज़ा सुनाई.

6 अप्रैल 2009 – इटली में आये 6.3 तीव्रता वाले जबरदस्त भूकंप के कारण लगभग 258 लोगों की मौत.

6 अप्रैल 2010 – भारत के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और भारत दौरे पर आए अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने आर्थिक साझेदारी के समझौते पर हस्ताक्षर किए.

6 अप्रैल 2013 – राही सरनोबत ने दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

6 अप्रैल 2013 – अफ्रीकी देश नाइजीरिया के मिदलू गांव में हुए हमले में 11 लोगों की मौत हो गई.

 

6 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

6 अप्रैल 1593 -मुमताज़ महल का जन्म, आसफ़ ख़ाँ की पुत्री, जिसका निकाह मुग़ल सम्राट ‘ख़ुर्रम’ (शाहजहाँ) से हुआ.

6 अप्रैल 1886 – हैदराबाद के अंतिम निज़ाम उस्मान अली खान का जन्म.

6 अप्रैल 1929 – राजनीतिज्ञ प्यारेलाल खण्डेलवाल का जन्म.

6 अप्रैल 1931 – प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन का जन्म.

6 अप्रैल 1956 – प्रसिद्ध क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का जन्म.

6 अप्रैल 1971 – बॉलीवुड अभिनेता संजय सूरी का जन्म.

6 अप्रैल 1995 – भारतीय जिमनास्टर प्रणति नायक का जन्म.

 

6 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

6 अप्रैल 1664 – सिख धर्मगुरु हर किशन का निधन.

6 अप्रैल 1929 – प्रसिद्ध हिन्दी सेवी और प्रकाशक महाशय राजपाल का निधन.

6 अप्रैल 1985 – पाब्लो पिकासो के समकालीन विश्वविख्यात कलाकार मार्क शागल का पेरिस में निधन.

6 अप्रैल 2001 – भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा हरियाणा के पूर्व मुख्य मन्त्री चौधरी देवी लाल का निधन.

6 अप्रैल 2007 – बांग्ला लेखिका लीला मजूमदार का निधन.

 

अंतिम शब्द

6 April History in Hindi6 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 6 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘6 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 6 अप्रैल का इतिहास, 6 अप्रैल विश्व का इतिहास, 6 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 6 अप्रैल, 6 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 6 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 6 April ka Itihas, 6 April history in hindi, 6 April day, 6 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *