5 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 5 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 5 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 5 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 5 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘5 April History in Hindi‘ यानी 5 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 5 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

5 अप्रैल का इतिहास (5 April History in Hindi)

आज से पहले 5 अप्रैल के दिन यानी 5 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

5 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

5 अप्रैल 1659 – मकसूदाबाद की लड़ाई में शुजा की हार.

5 अप्रैल 1722 – जेकब रोजरविन ने पूर्वी आयरलैंड की खोज की.

5 अप्रैल 1843 – ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने हॉगकॉग को ब्रिटिश कॉलनी में शामिल किए जाने की घोषणा की.

5 अप्रैल 1919 – आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरूआत. सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी का 5,940 टन का पोत लिबर्टी अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ.

5 अप्रैल 1930 – महात्मा गांधी अपने अनुयायियों के साथ नमक कानून तोडऩे के लिए दांडी पहुंचे.

5 अप्रैल 1949 – भारत स्काउट एण्ड गाइड की स्थापना हुई.

5 अप्रैल 1955 – विस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया.

5 अप्रैल 1957 – देश में पहली बार और दुनिया में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से केरल में संपन्न चुनाव के बाद कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में आई और ईएमएस नम्बूदरीपाद ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया.

5 अप्रैल 1961 – भारत सरकार की ओर से प्रायोजित पहली ‘इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी’ की स्थापना हुई.

5 अप्रैल 1964 – नौसेना ने पहली बार राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया.

5 अप्रैल 1975 – सउदी अरब के राजा फैजल की हत्या हुई.

5 अप्रैल 1976 – अमरीका के सनकी माने जाने वाले अरबपति हॉवर्ड ह्यूज़ का सत्तर वर्ष की आयु में एक विमान दुर्घटना में निधन.

5 अप्रैल 1979 – देश का पहला नौसेना संग्रहालय मुम्बई में खुला.

5 अप्रैल 1986 – मुनि की रेती में हिलने वाले सबसे बड़े पुल शिवानंदझूला के निर्माण का काम पूरा.

5 अप्रैल 1991 – अंतरिक्ष यान एसटीएस 37 (अटलांटिस 8) का प्रक्षेपण किया गया.

5 अप्रैल 1999 – मलेशिया में हेंड्रा नामक वायरस से बचाव के लिए 8 लाख 30 हजार सुअरों की सामूहिक हत्या करने की शुरुआत की गई.

5 अप्रैल 2001 – जासूसी विमान प्रकरण में संयुक्त राज्य अमेरिका ने घुटने टेके, चीन के समक्ष खेद प्रकट, संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम मिलोसेविच को गिरफ़्तार करने के लिए बेलग्रेड पहुँची.

5 अप्रैल 2002 – भारत, म्यांमार व थाइलैंड के बीच मोरे-कलावा-मांडले सड़क परियोजना पूरी करने हेतु सहमति.

5 अप्रैल 2003 – अमेरिकी संसद में पाक की आर्थिक मदद में कटौती का प्रस्ताव 2003 में पेश किया.

5 अप्रैल 2006 – सिंगापुर में 45 भारतीयों को आव्रजन अपराधों के लिए गिरफ़्तार किया गया.

5 अप्रैल 2007 – ईरान ने 15 ब्रिटिश नौ सैनिकों को रिहा किया.

5 अप्रैल 2008 – पार्वती ओमनाकुट्टन फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड बनी.

5 अप्रैल 2008 – इराक में हुए आत्मघाती हमले में तक़रीबन 10 लोग मारे गए.

5 अप्रैल 2008 – इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) की अनमोदन समिति ने एक अरब चार करोड़ रुपये के तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी.

5 अप्रैल 2008 – अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय सीरियलों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा.

5 अप्रैल 2010 – अमेरिकी राज्य वेस्ट वर्जीनिया के कोयला खदान में हुए विस्फोट से 22 लोगों की मौत हुई.

5 अप्रैल 2010 – नक्सलियों द्वारा किए गए अब तक के सबसे भीषण हमले में छत्तीसगढ़, भारत के दंतेबाड़ा में सीआरपीएफ के 73 जवानों की मृत्यु हो गई.

5 अप्रैल 2010 – पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने विकलांगता पेंशन के दावों पर व्यवस्था देते हुए कहा कि सेना से जुड़े लोगों के अवकाश के दौरान यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे ड्यूटी पर ही समझा जाए.

5 अप्रैल 2017 – लोकसभा में फुटवियर डिजाइन और विकास संस्‍थान विधेयक 2017 में पारित हो गया.

 

5 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

5 अप्रैल 1479 – सिक्खों के तीसरे गुरु, गुरु अमरदास का जन्म.

5 अप्रैल 1908 – भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री एवं राजनेता बाबू जग जीवन राम का जन्म.

5 अप्रैल 1920 – राजनेता रफ़ीक़ ज़करिया का जन्म.

5 अप्रैल 1922 – ब्रिटिश फुटबॉल खिलाड़ी टॉम फ़िनी का जन्म.

5 अप्रैल 1922 – ब्रिटिश अभिनेता (मिस्टर बेलवेडर) क्रिस्टोफर ह्युएट्ट का जन्म.

5 अप्रैल 1922 – अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री गैल स्टोर्म का जन्म.

5 अप्रैल 1923 – उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल तथा केन्द्रीय निर्माण एवं आवास मंत्रालय में उपमंत्री रहे मो. उस्मान आरिफ़ का जन्म.

5 अप्रैल 1938 – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री हुकुम सिंह का जन्म.

5 अप्रैल 1939 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ के. रहमान ख़ान का जन्म.

5 अप्रैल 1967 – भारत-अमेरिकी लेखक और वक्ता अनु गर्ग का जन्म.

5 अप्रैल 1969 – अंतर्जाल पर सक्रिय लेखकों मे अग्रणी रवीन्द्र प्रभात का जन्म.

5 अप्रैल 1992 – भारतीय तीरंदाज अतानु दास का जन्म.

 

5 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

5 अप्रैल 1922 – प्रख्यात भारतीय विदुषी महिला और समाज सुधारक पंडिता रमाबाई का निधन.

5 अप्रैल 1940 – महात्मा गांधी के करीबी मित्र और समाज सुधारक सी एफ एन्ड्रयूज का निधन.

5 अप्रैल 1975 – सउदी अरब के राजा फैजल की हत्या.

5 अप्रैल 1976 – अमरीका के सनकी माने जाने वाले अरबपति हॉवर्ड ह्यूज़ का सत्तर वर्ष की आयु में एक विमान दुर्घटना में निधन.

5 अप्रैल 1989 – गुजराती भाषा के जानेमाने साहित्यकार पन्नालाल पटेल का निधन.

5 अप्रैल 1993 – मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती की रहस्यमय तरीके से मौत.

5 अप्रैल 2008 – हिन्दी के प्रख्यात आलोचक डॉ. बच्चन सिंह का निधन.

5 अप्रैल 2010 – इंग्लैंड के गेंदबाज सर एलेक बेडसर का निधन.

5 अप्रैल 2015 – अमेरिकी अभिनेत्री जूलिया विल्सन का निधन.

 

5 अप्रैल के महत्वपूर्ण दिवस एवं त्यौहार

राष्ट्रीय सामुदायिक दिवस

नेशनल मेरीटाइम डे (भारत)

समता दिवस (भारत)

 

अंतिम शब्द

5 April History in Hindi5 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 5 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘5 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 5 अप्रैल का इतिहास, 5 अप्रैल विश्व का इतिहास, 5 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 5 अप्रैल, 5 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 5 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 5 April ka Itihas, 5 April history in hindi, 5 April day, 5 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *