4 May History in Hindi – 4 मई का इतिहास” आज से पहले 4 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 4 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

4 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 4 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 4 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 4 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 4 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘4 May History in Hindi‘ यानी 4 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 4 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

4 मई का इतिहास (4 May History in Hindi)

आज से पहले 4 मई के दिन यानी 4 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

4 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

4 मई 1493 – पोप एलेक्जेंडर षष्ठम ने अमेरिका महाद्वीप को पुर्तगाल और स्पेन के बीच बांटा.

4 मई 1715 – पेरिस में खुलने और बन्द होने वाली पहली छतरी बनाई गई.

4 मई 1780 – अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी की स्थापना हुई.

4 मई 1818 – नीदरलैंड और ब्रिटेन ने गैरकानूनी दास व्यापार के खिलाफ समझौता किया.

4 मई 1846 – अमेरिकी प्रांत मिशिगन में मृत्युदंड को खत्म किया गया.

4 मई 1854 – भारत का पहला डाक टिकट आधिकारिक रूप से जारी हुआ.

4 मई 1859 – इंग्लैंड में डेवन और कॉर्नवाल को जोड़ने वाले रॉयल अल्बर्ट ब्रिज में कॉर्नवाल रेलवे खुली.

4 मई 1869 – हाकोदेट का नौसेना युद्ध जापान में शुरु हुआ.

4 मई 1878 – ओपेरा थियेटर में थॉमस एल्वा एडीसन ने अपने आविष्कार फ़ोनोग्राफ़ का सार्वजनिक प्रदर्शन किया था.

4 मई 1896 – लंदन में डेली मेल समाचार पत्र का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ.

4 मई 1897 – फ्रांस में पेरिस बाजार में आग लगने से करीब 200 लोगों की मौत हुई.

4 मई 1904 – संयुक्त राज्य अमेरिका में पनामा नहर का निर्माण शुरू हुआ था.

4 मई 1910 – रॉयल कनाडाई नौसेना बनाई गई.

4 मई 1924 – पेरिस में आठवें ओलिम्पिक खेलों की शुरूआत.

4 मई 1927 – अमेरीका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना की गई थी, जिसने ‘ऑस्कर’ पुरस्कार देने शुरू किए.

4 मई 1931 – अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा तुर्की के राष्ट्रपति बने.

4 मई 1945 – जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया.

4 मई 1959 – पहला ग्रेमी अवॉर्ड्स आयोजित हुआ.

4 मई ‘1975 – द किड’ और ‘ग्रेट डिक्टेटर’ जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि प्रदान की गई.

4 मई 1979 – श्रीमती मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

4 मई 1980 – कोल माइंस डे की घोषणा हुई.

4 मई 1980 – जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने.

4 मई 1983 – चीन ने परमाणु परीक्षण किया.

4 मई 1987 – अमेरिका का पहला बैंक नेशनल हिस्टोरिक लैंडमार्क नाम से सूचीबद्ध हुआ.

4 मई 1989 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान एफटीएस-30 का प्रक्षेपण हुआ.

4 मई 1994 – काहिरा में इस्रायल एवं फ़िलिस्तीनी नेताओं द्वारा फ़िलिस्तीनी स्वायत्तता से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर  हस्ताक्षर हुये.

4 मई 1999 – भूमिगत बारूदी सुरंगों के उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए ओटावा संधि के सभी हस्ताक्षरकर्ता देशों की पहली बैठक मापूतो (मोजाम्बिक) शुरू हुई.

4 मई 2003 – मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 35.30 सेकेण्ड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया.

4 मई 2006 – नेपाल के माओवादी विद्रोहियों ने देश की नई सरकार के साथ शांति वार्ता में भाग लेने पर सहमति जताई.

4 मई 2007 – बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर बैठक सम्पन्न हुई.

4 मई 2008 – सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी ‘सेल’ ने भारतीय इस्पात गठबंधन से अपने को अलग किया.

4 मई 2008 – म्यांमार की राजधानी रंगून व आसपास के क्षेत्रों में आये भीषण चक्रवाती तूफ़ान नरगिस ने भारी तबाही मचाई.

4 मई 2008 – लोकप्रिय पोर्टल ‘याहू’ को ख़रीदने के लिए प्रयत्नशील माइक्रोसॉफ़्ट कॉर्पोरेशन ने अपना प्रस्ताव वापस लिया.

 

4 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

4 मई 1767 – प्रसिद्ध कवि तथा कर्नाटक संगीत के संगीतज्ञ त्यागराज का जन्म.

4 मई 1900 – भारतीय राजनीतिज्ञ नित्यानंद कानूनगो का जन्म.

4 मई 1902 – कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. सी. रेड्डी का जन्म.

4 मई 1905 – भारत की पहली महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी का जन्म.

4 मई 1922 – शार्क लेडी के नाम से जानी जाने वाली अमेरिकी समुद्री जीवविज्ञानी यूजीनी क्लार्क का जन्म.

4 मई 1928 – करीब तीन दशक तक मिस्र के राष्ट्रपति रहे हुस्नी मुबारक का जन्म.

4 मई 1935 – पंजाबी की प्रतिष्ठित, बहुचर्चित अग्रज लेखिका दलीप कौर तिवाना का जन्म.

 

4 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

4 मई 1799 – मैसूर राज्य का शासक टीपू सुल्तान का निधन.

4 मई 1957 – भारतीय इतिहासकार हेमचंद्र रायचौधरी का निधन.

4 मई 1980 – यूगोस्लाविया में मार्शल टीटो का निधन.

4 मई 2008 – विख्यात तबला वादक पंडित किशन महाराज का निधन.

 

4 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अंतर्राष्ट्रीय फायर फाइटर डे

 

अंतिम शब्द

4 May History in Hindi : 4 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 4 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘4 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 4 मई का इतिहास, 4 मई  विश्व का इतिहास, 4 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 4 मई, 4 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 4 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 4 May ka Itihas, 4 May history in hindi, 4 May day, 4 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *