4 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 4 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 4 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 4 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 4 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘4 April History in Hindi‘ यानी 4 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 4 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
4 अप्रैल का इतिहास (4 April History in Hindi)
आज से पहले 4 अप्रैल के दिन यानी 4 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
4 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 4 अप्रैल 1460 – स्विट्जरर्लैंड में बेसल यूनिवर्सिटी की स्थापना.
➡ 4 अप्रैल 1716 – उत्तरी जर्मनी के विस्मार पर रुस और प्रशिया की सेनाओं ने कब्जा किया.
➡ 4 अप्रैल 1721 – रॉबर्ट वाल्पोल ग्रेट ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बने.
➡ 4 अप्रैल 1722 – जेकब रोजरविन ने पूर्वी आयरलैंड की खोज की.
➡ 4 अप्रैल 1768 – फिलिप एस्ले ने माडर्न सर्कस का पहला शो पेश किया.
➡ 4 अप्रैल 1769 – हैदर अली ने पहले एंग्लो-मैसूर युद्ध में शांति की शर्तें तय कीं.
➡ 4 अप्रैल 1818 – अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रध्वज में ’13 लाल और सफ़ेद स्ट्रिप्स तथा 20 सितारे’ शामिल करने को मंजूरी दी.
➡ 4 अप्रैल 1857 – एंग्लो और फ़ारसी युद्ध समाप्त हुआ.
➡ 4 अप्रैल 1858 – ह्ययूज रोज के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना के साथ युद्ध करने के बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई झांसी से निकलकर काल्पी पहुंची और बाद में ग्वालियर की ओर चली गई.
➡ 4 अप्रैल 1873 – यूनाइटेड किंगडम में दुनिया का पहला केनेल क्लब स्थापना.
➡ 4 अप्रैल 1887 – सुसाना मेडोरा साल्टर पहली अमेरिका में महिला महापौर बनी.
➡ 4 अप्रैल 1905 – कांगरा घाटी में आये जबरदस्त भूकंप से लगभग 20000 लोगों की जान गई.
➡ 4 अप्रैल 1909 – फुटबॉल टीम स्पोर्ट क्लब इंटरनेशनल पोर्टो एलेग्रे ब्राजील में स्थापित किया गया.
➡ 4 अप्रैल 1910 – दार्शनिक श्री अरबिंदो घोष पांडिचेरी (अब पुड्डुचेरी) पहुंचे जहां उन्होंने योग और आध्यात्मिक केन्द्र खोला.
➡ 4 अप्रैल 1916 – अमेरिकन सीनेट ने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लेने को मंजूरी दी.
➡ 4 अप्रैल 1929 – ब्यूजु में रोमानिया के नजदीक एक रेलगाड़ी पटरी से उतरी, 20 लोग मारे गए और 59 घायल हुए.
➡ 4 अप्रैल 1932 – वैजिस्लाव मरिन्कोविक यूगोस्लाविया के प्रधानमंत्री बने.
➡ 4 अप्रैल 1941 – लीबिया के बेनगाजी शहर पर जर्मनी की सेना ने कब्जा किया.
➡ 4 अप्रैल 1944 – ब्रिटिश सेना ने इथोपिया के आदिश अबाबा पर कब्जा किया.
➡ 4 अप्रैल 1944 – द्वितीय विश्व युद्ध में ऐंग्लो अमेरिकी सेना की बुखारेस्ट में तेलशोधन संयंत्रों पर पहली बमबारी, तीन हजार नागरिकों की मौत.
➡ 4 अप्रैल 1949 – उत्तरी अटलांटिक सैन्य संगठन (NATO) की स्थापना हुई जो शीतयुद्ध के शुरुआती दौर का नतीजा थी.
➡ 4 अप्रैल 1960 – अफ्रीकी देश सेनेगल ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल करने की घोषणा की.
➡ 4 अप्रैल 1960 – सेनेगल ने फ्रांस के साथ बिजली समझौते पर हस्ताक्षर किए.
➡ 4 अप्रैल 1968 – अमेरिका के मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग की हत्या कर दी गई. उनकी मौत के बाद अमेरिका के कई शहरों में दंगे हुए लेकिन पुलिस की बड़ी तैनाती से हालात को स्थिर कर लिया गया.
➡ 4 अप्रैल 1968 – नासा ने अपोलो 6 का प्रक्षेपण किया.
➡ 4 अप्रैल 1975 – बिल गेट्स और पॉल एलन के बीच हुए समझौते के फलस्वरूप माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना हुई.
➡ 4 अप्रैल 1979 – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ज़ुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी की सजा दे दी गई. दुनिया भर में इसका विरोध किया गया लेकिन जनरल ज़िया उल हक के नेतृत्व मे किसी विरोध को नहीं सुना गया.
➡ 4 अप्रैल 1983 – अंतरिक्ष शटल चैलेंजर ने अपनी पहली उड़ान भरी.
➡ 4 अप्रैल 1984 – अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने रासायनिक हथियारों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध के लिए कहा.
➡ 4 अप्रैल 1994 – तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा द्वारा तिब्बती बालक उग्येन थिनली दोरजी को नये कर्मापा के रूप में घोषणा.
➡ 4 अप्रैल 1997 – क्रयशक्ति की क्षमता की दृष्टि से विश्व बैंक ने भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश घोषित किया.
➡ 4 अप्रैल 2001 – फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति एरुत्रादा के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाखिल.
➡ 4 अप्रैल 2004 – भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर माओवादियों ने 18 भारतीय तेल टैंकरों में आग लगाई.
➡ 4 अप्रैल 2006 – इराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन पर नए आरोप लगे.
➡ 4 अप्रैल 2008 – दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना ने भाजपा सदस्यता स्वीकार किया.
➡ 4 अप्रैल 2008 – पाकिस्तान की नई सरकार ने सेना के ख़ुफिया प्रमुख के पद से मेजर जनरल नदीम को हटाया.
➡ 4 अप्रैल 2010 – माओवादियों द्वारा किए गए उड़ीसा भारत के कोरापुट ज़िले में बारुदी सुरंग विस्फोट में दस सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.
➡ 4 अप्रैल 2013 – महाराष्ट्र के ठाणे में अवैध रूप से निर्मित इमारत गिरने से तक़रीबन 80 लोग मारे गए.
➡ 4 अप्रैल 2013 – छत्तीसगढ़ में 2013 में एक कुल्हाड़ी-हत्या कांड में नौ लोग मारे गए.
4 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 4 अप्रैल 1889 – मशहूर हिन्दी कवि, लेखक, नाटककार और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म.
➡ 4 अप्रैल 1904 – हिंदी सिनेमा के हरदिल अजीज गायक और कलाकार कुंदन लाल सहगल का जन्म.
➡ 4 अप्रैल 1905 – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिज्ञ नृपेन चक्रबर्ती का जन्म.
➡ 4 अप्रैल 1922 – अमेरिकी संगीतकार एलमर बर्नस्टाइन का जन्म.
➡ 4 अप्रैल 1949 – भारत की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बॉबी का जन्म.
➡ 4 अप्रैल 1972 – भारतीय अभिनेत्री एवं फैशन मॉडल लीसा रे का जन्म.
➡ 4 अप्रैल 1976 – भारतीय अभिनेत्री सिमरन बग्गा का जन्म.
➡ 4 अप्रैल 1979 – अंग्रेजी फिल्मों के एक अभिनेता हीथ लैजर का जन्म.
4 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 4 अप्रैल 1946 – स्वतंत्रता सेनानी सागरमल गोपा का निधन.
➡ 4 अप्रैल 1968 – अमेरिकी राजनीतिज्ञ मार्टिन लूथर किंग का निधन.
➡ 4 अप्रैल 1987 – हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन “अज्ञेय” का निधन.
➡ 4 अप्रैल 1995 – भारत की प्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हंसा मेहता का निधन.
➡ 4 अप्रैल 2019 – प्रमुख उपनिषदों के आख्यानों, अवधारणाओं, पदों और शब्दों की युक्तियुक्त व्याख्याकार वेदवती वैदिक का निधन.
अंतिम शब्द
4 April History in Hindi – 4 अप्रैल का इतिहास – इस लेख में हमने 4 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ‘4 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
- 31 मार्च का इतिहास
- 30 मार्च का इतिहास
- 29 मार्च का इतिहास
- 28 मार्च का इतिहास
- 27 मार्च का इतिहास
- 26 मार्च का इतिहास
- 25 मार्च का इतिहास
- 24 मार्च का इतिहास
- 23 मार्च का इतिहास
- 22 मार्च का इतिहास
- 21 मार्च का इतिहास
- 20 मार्च का इतिहास
- 19 मार्च का इतिहास
- 18 मार्च का इतिहास
- 17 मार्च का इतिहास
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 4 अप्रैल का इतिहास, 4 अप्रैल विश्व का इतिहास, 4 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 4 अप्रैल, 4 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 4 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 4 April ka Itihas, 4 April history in hindi, 4 April day, 4 April historical events.