30 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 30 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 30 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 30 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 30 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘30 March History in Hindi‘ यानी 30 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 30 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

30 मार्च का इतिहास (30 March History in Hindi)

आज से पहले 30 मार्च के दिन यानी 30 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

30 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ

30 मार्च 1814 – नेपोलियन बोनापोर्ट को हराने के बाद ब्रिटेन की सेना पेरिस की ओर चल पड़ी.

30 मार्च 1822 – फ्लोरिडा अमेरिकी गणराज्य में शामिल हुआ.

30 मार्च 1842 – बेहोशी की दवा के रूप में ईथर का पहली बार इस्तेमाल हुआ.

30 मार्च 1856 – क्रिमिया नामक लड़ाई पेरिस समझौते के साथ समाप्त हुई.

30 मार्च 1858 – हैमेन एल. लिपमेन ने इरेजर के साथ जुड़ी पेंसिल का पहला पेटेंट रजिस्टर किया.

30 मार्च 1867 – अमेरिका ने रूस से अलास्का को खरीदा.

30 मार्च 1919 – जर्मनी के डुसेलडॉफ शहर पर बेल्जियम की सेना ने 1919 में अपना कब्जा किया.

30 मार्च 1919 – महात्मा गांधी ने रॉलेक्ट एक्ट के विरोध की घोषणा की.

30 मार्च 1945 – सोवियत संघ ने आस्ट्रिया पर आक्रमण किया.

30 मार्च 1949 – राजस्थान राज्य की स्थापना आज ही के दिन हुई और जयपुर को उसकी राजधानी बनाया गया.

30 मार्च 1949 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री तथा भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हीरा लाल शास्त्री ने आज ही के दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया.

30 मार्च 1950 – मर्रे हिल ने  फोटो ट्रांजिस्टर का अविष्कार किया.

30 मार्च 1963 – फ्रांस ने अल्जीरिया के इकर क्षेत्र में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

30 मार्च 1976 – अवैध रूप से कब्जे वाले फ़िलिस्तीन में भूमि दिवस के नाम पर बहुत बड़ा प्रदर्शन हुआ था.

30 मार्च 1977 – स्वामी अग्निवेश ने अपनी भारतीय आर्य सभा पार्टी का जनता पार्टी में विलय कर दिया.

30 मार्च 1981 – अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर आज ही के दिन एक बंदूकधारी ने वॉशिंगटन में गोली चलाई, इस घटना में 70 वर्षीय रीगन गंभीर रूप से घायल हुए.

30 मार्च 1982 – नासा के अंतरिक्ष यान कोलंबिया ने 1982 में एसटीएस-3 मिशन पूरा कर पृथ्वी पर वापसी की।

30 मार्च 1992 – सत्यजित रे को मानद ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

30 मार्च 1997 – कांग्रेस ने 10 महीने पुरानी एचडी देवेगौड़ा सरकार से कमजोर नेतृत्व का हवाला देते हुए समर्थन वापस ले लिया जिसके बाद एक साल में तीसरी बार सरकार बदली.

30 मार्च 1998 – भारतीय राजनीतिज्ञ ठाकुर गुलाब सिंह को भारत में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष चुना गया था.

30 मार्च 1998 – चीन के उत्तरी हिस्से शिनदोंग में भेंड़ की हड्डी पर उत्कीर्ण 3000 साल पुरानी कुछ शब्दावलियां प्राप्त हुईं.

30 मार्च 2003 – पाकिस्तान के कहुटा परमाणु संयंत्र पर 2 वर्षों के लिए प्रतिबंध लगा.

30 मार्च 2003 – लंदन में श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा संगत के लिए खोला गया, समारोह में हजारों लोगों ने शिरकत की, इसे भारत से बाहर दुनिया का सबसे बड़ा गुरूद्वारा बताया गया.

30 मार्च 2004 – ताइवान के राष्ट्रपति शेन शुवी बियान राष्ट्रपति पद के लिए भारत के साथ शांति प्रक्रिया से हटने की धमकी दी.

30 मार्च 2006 – ईरान पर बर्लिन में बैठक का आयोजन.

30 मार्च 2006 – ब्रिटेन में आतंकवाद निरोधक कानून लागू हुआ.

30 मार्च 2008 – रिलायंस एनर्जी लिमिटेड को 400 किलोवाट उच्च वोल्टेज विद्युत ट्रांसमिशन के लिए लगभग 1200 करोड़ रुपये के ठेके मिले.

30 मार्च 2008 – इस्रायल में चेतावनी के साथ अरब लीग सम्मेलन सम्पन्न.

30 मार्च 2010 – 15 साल पहले पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को मानव बम से उड़ाने के मामले में सह आरोपी आतंकी परमजीत सिंह भ्योरा को बुड़ैल जेल में विशेष कोर्ट में स्पेशल जज रवि कुमार सोंधी ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई.

30 मार्च 2017 – दिल्ली के मशहूर और पुराने सिनेमा धरों में से एक 1932 से चल रहे रीगल सिनेमा हॉल को बन्द कर दिया गया.

 

30 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

30 मार्च 1853 – नीदरलैण्ड के प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक विन्सेंट वैन गो का जन्म.

30 मार्च 1956 – भारतीय सरकारी वकील उज्ज्वल निकम का जन्म, महाराष्ट्र के जलगाँव में हुआ था. उन्हें भारत में सबसे अधिक सुरक्षा वाला Z + सुरक्षा प्राप्त हुआ है.

30 मार्च 1899 – भारत–पाकिस्तान विभाजन की रेखा तैयार करनेवाले सीरिल रैडक्लिफ़ का जन्म.

30 मार्च 1908 – भारतीय अभिनेत्री देविका रानी का जन्म.

30 मार्च 1908 – भारतीय महिला निशानेबाज़ खिलाड़ी यशस्विनी सिंह देसवाल का जन्म.

 

30 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

30 मार्च 1664 – सिक्खों के आठवें गुरु गुरु हर किशन सिंह का सन आज ही के दिन निधन.

30 मार्च 2002 – प्रसिद्ध संगीतकार आनंद बख्शी का निधन.

30 मार्च 2002 – ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II की मां एलिजाबेथ-I का 101 साल की उम्र में निधन.

30 मार्च 2005 – मशहूर कार्टूनिस्ट और लेखक ओ वी विजयन का सन आज ही के दिन निधन.

30 मार्च 2006 – आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार, पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का निधन.

 

30 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

राजस्थान दिवस

 

अंतिम शब्द

30 March History in Hindi – 30 मार्च का इतिहास  इस लेख में हमने 30 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘30 मार्च का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 30 मार्च का इतिहास, 30 मार्च विश्व का इतिहास, 30 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 30 मार्च, 30 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 30 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 30 March ka Itihas, 30 March history in hindi, 30 March day, 30 March historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *