भूलकर भी अपने मोबाइल में न करे ये काम वर्ना हो सकती है 3 की साल की जेल, अपने फ़ोन में कभी न करे ये गलती नहीं तो जाना पड़ेगा जेल, खुद के मोबाइल में इस चीज को छेड़छाड़ करने पर होगी 3 साल की साल की जेल।
भूलकर भी अपने मोबाइल में न करे ये काम वर्ना हो सकती है 3 की साल की जेल
दिनोदिन मोबाइल यूजर की संख्या बढ़ते जा रही है, इसी के चलते मोबाइल कंपनियां करोड़ो का बिजनेस कर रही है। वर्तमान समय में पूरी दुनिया में ऐसे बहुत कम इंसान मिलेंगे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं है। आजकल लगभग हर किसी के पास अपना एक निजी मोबाइल फ़ोन रहता ही है। लेकिन यह मोबाइल आपके लिए जेल के दरवाजे खोल सकता है, आपको जेल की हवा खिला सकता है, चलिए आगे जानते है इसके बारे में।
मोबाइल की आइडेंटिटी चेक करने के लिए मोबाइल एक IMEI Number मौजूद होता है। यह नंबर सभी मोबाइल में मौजूद होता है। कुछ लोग अपने मोबाइल की आइडेंटिटी छिपाने के लिए आईएमईआई नंबर चेंज कर लेते है, जिस वजह से मोबाइल की Identity hide हो जाती है, लेकिन अब ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है।
पिछले कुछ सालों से मोबाइल चोरी हो जाना, मोबाइल गुम होना आदि समस्याए बढ़ते जा रही है। अगर मोबाइल चोरी हो गया या गुम हो गया तो हम उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लेते है। लेकिन अगर कोई चोर मोबाइल चुरा कर उस मोबाइल का IMEI Number Change करे तो, मोबाइल की आइडेंटिटी छिपाये तो उस मोबाइल को पुलिस क्या कोई भी खोज नहीं पायेगा।
- Read : बिना वाईफाई पासवर्ड के वाईफाई कनेक्ट कैसे करे जाने यहाँ
- Read : अपने मोबाइल फ़ोन में ऐसे लगाये फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक
- Read : मोबाइल पर अनिमेटेड कार्टून विडियो कैसे बनाए
- Read : बिना इन्टरनेट के फिल्म कैसे डाउनलोड करे, जाने यहां
आईएमईआई नंबर मोबाइल खोजने का एकमात्र जरिया होता है, अगर वो बदला जाए तो मोबाइल का पता लगाना संभव नहीं है, इसी वजह से पुलिस भी मोबाइल ढूंढने में असमर्थ रहती है। मोबाइल चोरी हो जाना और उसे खोजने नाकाम होना इस बात के पुष्टि के लिए मोबाइल आइडेंटिटी का एक सर्वे किया गया था उसमे पता चला की देश में एक ही आईएमईआई नंबर पर 18 हजार हैंडसेट चल रहे हैं।
हालांकि ये कह नहीं सकते की वो सभी मोबाइल हैंडसेट चोरी किये गए है। क्योंकि कई मोबाइल यूजर कुछ पर्सनल कार्यों की वजह से खुद ही अपने मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदलते है। लेकिन अब आईएमईआई नंबर बदलने पर यूजर को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। लेकिन आप लोगों के लिए एक की बात है.. यह की, सी डॉट ने एक ऐसा सिस्टम सुरु किया है जिसके जरिये IMEI Change किये गए मोबाइल को भी ढूंढा जा सकता है। वो जानकारी यहां क्लिक करके पढ़ सकते है।
आईएमईआई नंबर बदलने पर होगी 3 साल की जेल
आईएमईआई नंबर बदलने पर मोबाइल यूजर को तीन साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। पिछले साल दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल चोरी, झपटमारी और गुम होने की बढ़ती शिकायतों को ध्यान में रखते हुए टेलीग्राफ एक्ट में परिवर्तन किया था। इसके तहत आईएमईआई नंबर बदलने या आईएमईआई से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की इस पहल का मकसद Fake IMEI Number जारी करने से रोकना और गुम या चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद पहुंचाना है।
- Read : मोबाइल से डिलीट हुवा डाटा कैसे वापस लाये, जाने यहां
- Read : मोबाइल को कंप्यूटर बनाने का आसान तरीका, जाने यहां
- Read : Youtube पर बिना इन्टरनेट के विडियो कैसे देखे..
- Read : मोबाइल ब्राउज़र से पैसे कमाए, जाने यहां..
इसलिए ध्यान रहे.. कभी भी अपने मोबाइल का IMEI Number Change न करे या अपने मोबाइल के आईएमईआई नंबर से छेड़छाड़ न करे वर्ना आपको जेल भी हो सकती है। आईएमईआई नंबर बदलना कानूनी अपराध है, इस बात की जानकारी सभी मोबाइल यूजर को होनी चाहिए। इसलिए यह जानकारी पढने के बाद इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे, ताकि कोई भी मोबाइल यूजर इस जानकारी से अनजान ना रहे।
यह भी पढ़े : एक कॉल पर मिल जाएगा चोरी या गुम हुआ मोबाइल, जानिए कैसे
Related keyword : भूलकर भी अपने मोबाइल में न करे ये काम वर्ना हो सकती है 3 की साल की जेल, अपने फ़ोन में कभी न करे ये गलती नहीं तो जाना पड़ेगा जेल, खुद के मोबाइल में इस चीज को छेड़छाड़ करने पर होगी 3 साल की साल की जेल।
ऐसे ही रोचक टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Thanks For Suggest..
इस वेबसाइट पर आते रहे..