3 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 3 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 3 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 3 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 3 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘3 April History in Hindi‘ यानी 3 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 3 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

3 अप्रैल का इतिहास (3 April History in Hindi)

आज से पहले 3 अप्रैल के दिन यानी 3 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

3 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

3 अप्रैल 1834 – स्वतंत्रता के ग्रीक युद्ध में जनरलों ने देशद्रोह पर मुकदमा शुरू किया.

3 अप्रैल 1885 – गॉटलिब डेमलर को इंजन डिजाइन के लिए जर्मन पेटेंट दिया गया.

3 अप्रैल 1922 – जोसेफ स्टालिन को सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति का महासचिव नियुक्त किया गया.

3 अप्रैल 1933 – विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के ऊपर से पहली बार विमान ने उड़ान भरी थी.

3 अप्रैल 1942 – जापान ने द्वितीय विश्वयुद्ध में अमरीका पर आखिरी दौर की सैन्य कार्यवाई शुरू की.

3 अप्रैल 1949 – अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने उत्तरी अटलांटिक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

3 अप्रैल 1968 – मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने अपने आई टू बीन टू दी माउंटिनेट भाषण दिया.

3 अप्रैल 1973 – मार्टिन कूपर ने पहली बार हैंड हेल्ड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए बेल लैब्स के जोएल एस एंजेल को फोन किया, कूपर को आज के मोबाइल फोन का जनक कहा जाता है.

3 अप्रैल 1975 – बॉबी फिशर ने अनातोली कार्पोव के खिलाफ शतरंज मैच में खेलने से इनकार के बाद कर्पोव को विश्व चैंपियन का खिताब डिफ़ॉल्ट रूप से दिया गया.

3 अप्रैल 1981 – एडम ओसबोर्न द्वारा तैयार पहले पोर्टेबल कंप्यूटर का नमूना पेश किया गया.

3 अप्रैल 1984 – राकेश शर्मा रुस के अंतरिक्ष यान सोयुज टी 11 से अंतरिक्ष पर जाने वाले प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने.

3 अप्रैल 1999 – भारत ने पहला वैश्विक दूरसंचार उपग्रह इनसैट 1 ई का प्रक्षेपण किया.

3 अप्रैल 2000 – ब्रिटेन में एक विवादास्पद नियम लागू किया गया, जिसमें यह कहा गया कि ब्रिटेन में शरण लेने वालों को कपड़े और खाने की चीजें खरीदने के लिए सरकार से कूपन खरीदने होंगे.

3 अप्रैल 2001 – संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत यात्रा पर पहुँचे.

3 अप्रैल 2001 – भारत और डेनमार्क के बीच चार वर्ष के बाद पुन: वार्ता.

3 अप्रैल 2002 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ की जनमत संग्रह की योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली.

3 अप्रैल 2006 – नेपाल में माओवादियों ने संघर्षविराम की घोषणा की.

3 अप्रैल 2007 – नई दिल्ली में 14वां सार्क सम्मेलन शुरू.

3 अप्रैल 2008 – प्रकाश करात को माकपा का पुन: महासचिव चुना गया.

3 अप्रैल 2008 – मेधा पाटकर को राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2008 से नवाज़ा गया.

3 अप्रैल 2009 – जिवरली एंटरर्स वोंग ने बिंगहैटन, न्यूयॉर्क में अमेरिकन सिविक एसोसिएशन के आव्रजन केंद्र पर गोलीबारी की, जिसमें 13 लोग मारे गए और 4 घायल हुए.

3 अप्रैल 2010 – एप्पल का पहला आईपेड मार्केट में आया.

3 अप्रैल 2013 – अर्जेंटीना में आई भीषण बाढ़ से 50 से अधिक लोगों की मौत हुई.

3 अप्रैल 2016 – कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप को जीता.

3 अप्रैल 2017 – उत्‍तराखण्‍ड की राजधानी देहरादून के वन अनुसंधान संस्‍थान में 19वां राष्‍ट्रमंडल वानिकी सम्‍मेलन शुरू हुआ.

3 अप्रैल 2017 – सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो सिस्टम में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें 14 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए.

 

3 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

3 अप्रैल 1903 – स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक कमला देवी चट्टोपाध्याय का जन्म.

3 अप्रैल 1914 – भारत के प्रथम फील्ड मार्शल एस एच एफ जे मानेकशॉ का जन्म.

3 अप्रैल 1918 – प्रसिद्ध उक्रेनी लेखक तथा उपन्यासकार ओलेस गोनचार का जन्म.

3 अप्रैल 1922 – कनाडाई सीनेटर मौरिस रील का जन्म.

3 अप्रैल 1922 – अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री डोरिस डे का जन्म.

3 अप्रैल 1929 – प्रसिद्ध साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म.

3 अप्रैल 1931 – प्रसिद्ध साहित्यकार मन्नू भंडारी का जन्म.

3 अप्रैल 1949 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ सोम प्रकाश का जन्म.

3 अप्रैल 1952 – बिहार के राजनीतिज्ञों में से एक रविन्द्र नारायण रवि का जन्म.

3 अप्रैल 1954 – राजनेता और फिजीशियन डॉ. के. कृष्णास्वामी का जन्म.

3 अप्रैल 1955 – मशहूर गायक हरिहरन का जन्म.

3 अप्रैल 1962 – भारत की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा का जन्म.

 

3 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

3 अप्रैल 1325 – चिश्ती सम्प्रदाय के चौथे संत निज़ामुद्दीन औलिया का निधन.

3 अप्रैल 1680 – भारत में मराठा सम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की 1680 में रायगढ में मृत्यु.

3 अप्रैल 1987 – प्रसिद्ध साहित्यकार एस. एच. वात्स्यायन अज्ञेय का नई दिल्ली में निधन.

3 अप्रैल 1989 – भारतीय राज्य असम और नागालैंड के राज्यपाल विष्णु सहाय का निधन.

3 अप्रैल 2010 – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के छह संस्थापक सदस्यों में से एक अनंत लागू का निधन.

3 अप्रैल 2017 – हिंदुस्‍तानी शास्‍त्रीय परंपरा की प्रमुख गायिकाओं में से एक किशोरी अमोनकर का निधन.

3 अप्रैल 2021 – प्रसिद्ध पत्रकार और साहित्यकार राधेश्याम खेमका का निधन.

 

अंतिम शब्द

3 April History in Hindi3 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 3 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘3 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 3 अप्रैल का इतिहास, 3 अप्रैल विश्व का इतिहास, 3 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 3 अप्रैल, 3 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 3 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 3 April ka Itihas, 3 April history in hindi, 3 April day, 3 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *