28 मार्च का इतिहास : प्रमुख घटनाएं – 28 March History in Hindi

28 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 28 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 28 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 28 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 28 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘28 March History in Hindi‘ यानी 28 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 28 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

28 मार्च का इतिहास (28 March History in Hindi)

आज से पहले 28 मार्च के दिन यानी 28 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

28 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ

28 मार्च 1561 – अकबर ने मालवा की राजधानी सांरगपुर पर हमला कर बाजबहादुर को हरा दिया.

28 मार्च 1572 – हॉलैंड में स्पेन के सेना कमांडर के अत्याचारों के विरुद्ध जनान्दोलन आरंभ हुआ.

28 मार्च 1572 – पोलैंड का सन विभाजन हुआ.

28 मार्च 1802 – हाइनरिक विल्हेम मथायस ओल्बर्स ने क्षुद्रग्रह पल्लास का पता लगाया.

28 मार्च 1806 – वाशिंगटन कॉलेज (अब वाशिंगटन और जेफरसन कॉलेज) की स्थापना पेंसिल्वेनिया महासभा द्वारा की गई.

28 मार्च 1809 – मेडलिन युद्ध में फ्रांस के हाथों स्पेन की हार हुई.

28 मार्च 1854 – फ्रांस और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ क्रीमिया युद्ध की घोषणा की.

28 मार्च 1891 – विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप आयोजित.

28 मार्च 1917 – प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान महिलाओं की सेना सहायक कोर की स्थापना हुई.

28 मार्च 1922 – अमेरिकी आविष्कारक ब्रेडली ए. फिस्के ने माइक्रोफिल्म पठन यंत्र का पेटेंट कराया.

28 मार्च 1930 – तुर्की के कई शहरों का नाम बदल दिया गया जिसमे अंगोरा और कांस्टेंटिनाेपल ने अपना नाम बदलकर क्रमश: अंकारा और इस्तांबुल कर लिया.

28 मार्च 1939 – स्पेन में गृहयुद्ध समाप्त हुआ.

28 मार्च 1939 – जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने पोलैंड के साथ एक दूसरे पर आक्रमण नहीं करने संबंधी पांच साल पुराने समझौते को तोड़ा.

28 मार्च 1941 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस नजरबंदी से बचकर बर्लिन पहुँचे.

28 मार्च 1949 – अमेरिका के रक्षा सचिव जेम्स फोरेस्टल ने अचानक इस्तीफा दिया.

28 मार्च 1959 – चीन ने 1959 में तिब्बत की सरकार भंग की और पांचेन लामा को पदासीन किया.

28 मार्च 1962 – सीरिया में सैन्य विद्रोह के बाद राष्ट्रपति नाजिम अल-कुद्सी देश छोड़कर भागे.

28 मार्च 1963 – रूस और अमेरिका के बीच शीत युद्ध हुआ.

28 मार्च 1964 – इंग्लैंड के पास  पहला समुद्री डाकू रेडियो स्टेशन बना.

28 मार्च 1965 – डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग ने काले अमेरिकियों के अधिकारों के लिए एलाबामा की राजधानी मॉटगुमरी में 25 हजार लोगों के साथ मार्च निकाला.

28 मार्च 1972 – तत्कालीन सोवियत रूस ने परमाणु परीक्षण किया.

28 मार्च 1977 –  मोरारजी देसाई ने भारत में सरकार बनाई.

28 मार्च 1979 – अमेरिका के पेन्नसिलवेनिया के थ्री माइल आइलैंड परमाणु संयंत्र से रेडियोधर्मी विकिरण हुआ, समय रहते उचित कदम उठाने से बड़ा हादसा टला.

28 मार्च 1999 – वीनस विलियम्स ने बहन सेरेना को हराकर लिप्टन कप जीता.

28 मार्च 2000 – वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्स ने 435 विकेट लेकर कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा.

28 मार्च 2005 – सुमात्रा द्वीप में भूकंप 8.7 तीव्रता के भूकंप ने पूरे इंडोनेशिया को हिला दिया था, यह भूकंप 1965 के बाद आने वाला चौथा सबसे बड़ा भूकंप था, जिसमें करीब एक हजार लोगों की मौत हुई.

28 मार्च 2006 – अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद किया.

28 मार्च 2007 – अमेरिका में सीनेट ने इराक से सेना वापसी को मंजूरी प्रदान की.

28 मार्च 2008 – केन्द्र सरकार ने चालीस उत्पादों के निर्यात से रियासतें समाप्त करने की घोषणा की.

28 मार्च 2011 – देश में बाघों की संख्या बढ़ी, वर्ष 2006 में इनकी संख्या 1411 थी, जो 21 फ़ीसदी बढ़कर 1706 हो गई है.

28 मार्च 2013 –  इंटरनेट पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला हुआ.

28 मार्च 2015 – सायना नेहवाल दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं.

 

28 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

28 मार्च 1736 – ब्रिटेन के अविष्कारक जेम्स वाट का उत्तरी इंग्लैंड के ग्रीनीक नगर में जन्म.

28 मार्च 1868 – प्रसिद्ध रूसी साहित्यकार मैक्सिम गोर्की का जन्म.

28 मार्च 1896 – गणितज्ञ, हिंदी विश्वकोश के संपादक तथा हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के बहुप्रतिभ लेखक गोरख प्रसाद का जन्म.

28 मार्च 1965 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ बिश्वेश्वर टुडू का जन्म.

28 मार्च 1972 – भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता एबिय जे जोस का जन्म.

28 मार्च 1982 – भारतीय अभिनेत्री सोनिया अग्रवाल का जन्म.

28 मार्च 1986 – पॉप गायिका लेडी गागा का 1986 में जन्म.

 

28 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

28 मार्च 1552 – सिक्खों के दूसरे गुरु का गुरु अंगद देव का निधन.

28 मार्च 1941 – भारतीय पुलिस आयुक्त का कावासजी जमशेदजी पेटिगारा निधन.

28 मार्च 1943 – में स्वतंत्रता कार्यकर्ता एस सत्यमूर्ति का निधन.

28 मार्च 1959 – दक्षिण भारत के एक प्रमुख राजनैतीक कार्यकर्त्ता काला वेंकटराव का निधन.

28 मार्च 1969 – सं. रा. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आइजनहावर का निधन.

28 मार्च 2006 – भारतीय दार्शनिक वेथाथिरी महर्षि का निधन.

28 मार्च 2006 – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतन्त्रता सेनानी बंसीलाल का निधन.

28 मार्च 2008 – आस्कर विजेता व पटकथा लेखक ऐबीमैन का निधन.

 

28 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

राष्ट्रीय नौवहन दिवस

 

अंतिम शब्द

28 March History in Hindi28 मार्च का इतिहास  इस लेख में हमने 28 मार्च को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘28 मार्च का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 28 मार्च का इतिहास, 28 मार्च विश्व का इतिहास, 28 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 28 मार्च, 28 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 28 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 28 March ka Itihas, 28 March history in hindi, 28 March day, 28 March historical events.

Leave a Comment