26 June History in Hindi – 26 जून का इतिहास” आज से पहले 26 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 26 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

26 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 26 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 26 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 26 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 26 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 26 June History in Hindi यानी 26 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 26 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

26 जून का इतिहास (26 June History in Hindi)

आज से पहले 26 जून के दिन यानी 26 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

26 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

26 जून 1498 – चीन में पहला टूथ ब्रश बनाया गया. पहली बार आधुनिक टूथब्रश के पहले मॉडल का चीन के एक राजा ने पेटेंट करवाया था.

26 जून 1714 – स्पेन और नीदरलैंड ने व्यापार एवं शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.

26 जून 1718 – रूस के त्सारेविच अलेक्सी पेट्रोविच पीटर के महान बेटे को उसके पिता की मृत्यु के लिए सजा सुनाई गई.

26 जून 1794 – फ्रेंच रिवोल्यूशनरी वार्स: फ़्लेरस की लड़ाई ने विमान के पहले सफल सैन्य उपयोग को चिह्नित किया.

26 जून 1848 – पेरिस में जून दिवस विद्रोह का अंत किया गया.

26 जून 1848 – विद्रोह फ्रांस के श्रमिकों द्वारा एक विद्रोह था, यह राष्ट्रीय कार्यशालाओं को बंद करने की योजना के जवाब में था.

26 जून 1870 – क्रिसमस को संयुक्त राज्य में एक संघीय अवकाश घोषित किया गया.

26 जून 1879 – जर्मन कंपनी लिंडे कार्ल वॉन लिंडे द्वारा स्थापित की गई.

26 जून 1886 – फ्रांसीसी रसायनज्ञ हेनरी मोइसन ने बताया कि वह मौलिक फ्लोरीन को अलग-थलग करने में सक्षम थे, जिसके लिए उन्होंने बाद में रसायन विज्ञान में नोबल पुरस्कार जीता.

26 जून 1894 – जर्मनी के कार्ल बेन्ज़ ने गैस से चलने वाले ऑटो का अमेरिकी पेटेंट हासिल किया.

26 जून 1906 – पहली ग्रां प्री रेस का आयोजन हुआ था, यह प्रतिस्‍पर्द्धा 12 घंटे चली थी.

26 जून 1907 – जॉर्जिया के एक नकद भरे बैंक कोच पर हमला किया गया, जिसमें चालीस लोग मारे गए.

26 जून 1909 – लंदन में विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय खोले गये.

26 जून 1919 – अमेरिका में न्यूयॉर्क डेली न्यूज का प्रकाशन शुरू हुआ.

26 जून 1924 – डोमिनिकन गणराज्य का अमेरिकी कब्जा आठ साल बाद समाप्त हुआ.

26 जून 1927 – संवाद सिनेमा ने अपना जीवन आरंभ किया.

26 जून 1927 – चक्रवात रोलर कोस्टर कोनी द्वीप पर खुला.

26 जून 1941 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फिनलैंड ने रूस के खिलाफ मोर्चा खोला.

26 जून 1945 – सेन फ्रांसिस्को में 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये.

26 जून 1948 – शर्ली जैक्सन की लघु कहानी द लॉटरी द न्यूयॉर्कर पत्रिका में प्रकाशित हुई थी.

26 जून 1949 – बेल्जियम के संसदीय चुनाव में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला.

26 जून 1952 – नेल्सन मंडेला और 51 अन्य लोगों ने दक्षिण अफ्रीका में कर्फ्यू का उल्लंघन किया.

26 जून 1959 – इंगमार जोहानसन यांकी स्टेडियम में अमेरिकन फ्लोयड पैटरसन को हराकर एकमात्र स्वीडिश विश्व चैंपियन इनहीवीवेट बॉक्सिंग बन गया.

26 जून 1960 – फ़्रांस के उपनिवेश मेडागास्कर को स्वतंत्रता प्राप्त हुई. इसलिए हर वर्ष आज का दिन इस देश में राष्ट्रीय दिवस के रुप में मनाया जाता है.

26 जून 1963 – अमेरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी ने 1963 में पश्चिम जर्मनी के शहर बर्लिन में एक बहुत बड़ी भीड़ को संबोधित किया.

26 जून 1982 – एयर इंडिया का पहला बोइंग गौरीशंकर मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

26 जून 1994 – पीएलओ नेता यासिर अराफात 27 साल बाद गाजा लौटे.

26 जून 1996 – आयरिश अपराध रिपोर्टर वेरोनिका गुएरिन की हत्या तब की गई जब वह एक ट्रैफिक लाइट में बंद थी, एक घटना जिसने आयरलैंड के क्रिमिनल एसेट्स ब्यूरो को स्थापित करने में मदद की.

26 जून 1999 – बुडापेस्ट (हंगरी) में विश्व विज्ञान सम्मेलन की शुरुआत हुई.

26 जून 1999 – अमेरिकी ऊर्जा विभाग के हथियार कार्यक्रम के प्रमुख विक्टर रीस का इस्तीफ़ा.

26 जून 1999 – आई. ओ. सी. के अध्यक्ष जे. ए. समारांच को ‘बेस्ट स्पोर्ट्स लीडर आफ़ द सेंचुरी अवार्ड’ प्रदत्त.

26 जून 2000 – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा बांग्लादेश को टेस्ट का दर्जा दिया गया.

26 जून 2004 – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जमाली के इस्तीफे के बाद शुजात हुसैन नये कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने.

26 जून 2008 – बहुर्राष्ट्रीय कम्पनी रियोरिटो ने मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में छतरपुर ज़िले के तहत हीरा खनन के लिए खनिज पट्टा माइनिंग लीज हासिल कर बंदर डायमंड प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की.

26 जून 2008 – बिजली परियोजनाओं के लिए कास्टिंग फोर्जिंग एवं बेलेंस आफ प्लाट उपकरणों को बनाने के लिए एनटीपीसी व भारत फोर्ज ने बीएफ-एनटीपीसी एनर्जी सिस्टम लिमिटेड नामक संयुक्त उद्यम बनाया.

26 जून 2011 – 57 वीं LPGA चैम्पियनशिप यानी त्सेंग ने जीता.

26 जून 2013 – उत्तराखंड में एक बचाव हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 लोग मारे गये.

26 जून 2015 – कुवैत की शिया इमाम अल सादिक मस्जिद में एक आत्मघाती हमले में 27 लोगों की मौत हो गयी तथा 227 लोग घायल हो गये.

26 जून 2019 – विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में ट्रस्टों को इकाई स्थापित करने की अनुमति देने संबंधी एसईजेड कानून में संशोधन के विधेयक को लोकसभा ने पारित किया.

26 जून 2019 – अमेरिकी विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के राजदूत सैम ब्राउनबैक को महात्मा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

 

26 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

26 जून 1254 – इटली के विख्यात नाविक और पर्यटक मार्को पोलो का वीनस में जन्म.

26 जून 1564 – नक्सबंदी पंथ के उलेमा शेख अहमद सरहिंदी का जन्म.

26 जून 1918 – परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे का जन्म.

26 जून 1838 –  बंगाली उपन्यासकार बंकिमचंद्र चटर्जी का जन्म.

26 जून 1873 – भारतीय गायिका और नर्तकी गौहर जान का जन्म.

26 जून 1888 – मराठी रंगमंच के महान् नायक और प्रसिद्ध गायक बाल गन्धर्व का जन्म.

26 जून 1918 – परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे का जन्म.

26 जून 1967 – जैन धर्म के भारतीय दिगम्बर पंथ के प्रसिद्ध मुनि तरुण सागर का जन्म.

26 जून 1985 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन कपूर का जन्म.

 

26 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

26 जून 1947 – कनाडा की ग्यारहवें प्रधानमंत्री रिचर्ड बेनेट का निधन.

26 जून 1961 – प्रसिद्ध साहित्यकार गोविंद शास्त्री दुगवेकर का निधन.

26 जून 2004 – भारतीय फ़िल्म निर्माता यश जौहर का निधन.

 

26 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार विरोधी दिवस

अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस

श्री बंकिमचंद्र चटर्जी जयन्ती

 

अंतिम शब्द

26 June History in Hindi : 26 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 26 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “26 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 26 जून का इतिहास, 26 जून  विश्व का इतिहास, 26 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 26 जून, 26 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 26 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 26 June ka Itihas, 26 June history in hindi, 26 June day, 26 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *