“25 June History in Hindi – 25 जून का इतिहास” आज से पहले 25 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 25 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“25 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 25 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 25 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 25 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 25 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 25 June History in Hindi यानी 25 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 25 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
25 जून का इतिहास (25 June History in Hindi)
आज से पहले 25 जून के दिन यानी 25 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
25 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 25 जून 1529 – मुगल शासक बाबर बंगाल पर विजय प्राप्त कर अपनी राजधानी आगरा लौटा.
➡ 25 जून 1741 – ऑस्ट्रिया के मारिया थेरेसा को ब्रातिस्लावा में हंगरी के रानी रेजनेंट का ताज पहनाया गया.
➡ 25 जून 1788 – वर्जीनिया अमेरिका के संविधान को अपनाने वाला 10वां राज्य बना.
➡ 25 जून 1868 – अमेरिका के राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन ने सरकारी कर्मचारियों के लिये दिन में आठ घंटे काम करने का कानून पारित किया.
➡ 25 जून 1906 – पिट्सबर्ग पेंसिल्वेनिया करोड़पति हैरी थॉ ने प्रमुख वास्तुकार स्टैनफोर्ड व्हाइट को गोली मार दी.
➡ 25 जून 1910 – इगोर स्ट्राविंस्की के बैले द फायरबर्ड का प्रीमियर पेरिस में हुआ, जिससे उन्हें संगीतकार के रूप में प्रमुखता मिली.
➡ 25 जून 1913 – बाबा सोहन सिंह की अध्यक्षता में गदर पार्टी का गठन हुआ.
➡ 25 जून 1932 – भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला.
➡ 25 जून 1935 – सोवियत संघ और कोलंबिया के बीच राजनयिक संबंध स्थापित किए गए.
➡ 25 जून 1940 – जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने पेरिस, फ्रांस में नेपोलियन की कब्र और एफिल टाॅवर देखा.
➡ 25 जून 1941 – फिनलैंड ने सोवियत संघ पर हमले की घोषणा की.
➡ 25 जून 1947 – एन फ्रैंक की डायरी ऑफ ए यंग गर्ल प्रकाशित हुई थी. इसकी 3 करोड़ प्रतियां बिकी और 67 भाषाओं में अनुवादित हुई.
➡ 25 जून 1950 – कोरियाई गृहयुद्ध आरंभ हुआ, आजादी की लड़ाई लड़ रहे उत्तरी और दक्षिण कोरिया के बीच शुरु हुए. इस गृह युद्ध ने बाद में अंतरराष्ट्रीय शीतयुद्ध का रूप ले लिया.
➡ 25 जून 1951 – अमेरिकी टेलीविजन एवं रेडियो नेटवर्क सीबीएस ने न्यूयार्क से चार शहरों में पहले रंगीन टीवी प्रोग्राम का प्रसारण किया.
➡ 25 जून 1960 – मेडागास्कर फ्रांस से स्वतंत्र हुआ.
➡ 25 जून 1961 – इराक ने घोषणा की कि कुवैत इराक का हिस्सा है.
➡ 25 जून 1975 – इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी.
➡ 25 जून 1977 – आपातकाल की बरसी को‘काला दिवस’ के रुप में मनाया जाता है.
➡ 25 जून 1983 – भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा कर पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.
➡ 25 जून 1991 – क्रोएशिया और स्लोवेनिया ने यूगोस्लाविया से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की.
➡ 25 जून 1993 – किम कैंपबेल कनाडा की 19वीं प्रधानमंत्री बनीं.
➡ 25 जून 1994 – जापान के प्रधानमंत्री सुतोमु हाता ने अपने पद से इस्तीफा दिया.
➡ 25 जून 1998 – सं.रा. अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन 9 दिन की यात्रा पर चीन पहुँचे.
➡ 25 जून 1999 – संयुक्त राज्य अमेरीका द्वारा युगोस्लावियाई राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच की गिरफ़्तारी की सूचना देने पर 50 लाख डालर के इनाम की घोषणा की गई.
➡ 25 जून 2002 – अफ़ग़ानिस्तान में नये मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण किया.
➡ 25 जून 2004 – रूस द्वारा भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का निर्णय लिया.
➡ 25 जून 2005 – अहमदी नेजाद ईरान के राष्ट्रपति बने.
➡ 25 जून 2005 – ईरान के राष्ट्रपति चुनावों में अति कट्टरपंथी माने जाने वाले महमूद अहमदी नेजाद की जीत की घोषणा हुई थी.
➡ 25 जून 2008 – उत्तर प्रदेश सरकार ने मकान व प्लाट की रजिस्ट्री सस्ती कर उस पर लगने वाला स्टाम्प शुल्क 8% से घटाकर 5% कर दिया.
➡ 25 जून 2013 – तमीम बिन हमद अल थानी कतर के आठवें अमीर बन गए, जो वर्तमान में दुनिया के सबसे युवा शासक हैं.
➡ 25 जून 2014 – लुईस सुआरेज पर फीफा विश्वकप के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी को दांत से काटने का आरोप लगा.
➡ 25 जून 2017 – श्रीकान्त ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज़ का ख़िताब जीता.
➡ 25 जून 2019 – अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने औपचारिक रूप से ओलंपिक खेलों को पुनर्जीवित करने के ठीक 125 वर्ष बाद स्विट्जरलैंड में नया मुख्यालय खोला.
➡ 25 जून 2019 – वेयिल मरंगल (ट्रीज़ अंडर द सन) शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में ‘उत्कृष्ट कलात्मक उपलब्धि ’पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी.
➡ 25 जून 2020 – कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए अटारी बाघा बोर्डर बंद करने से पाकिस्तान में फसे 748 भारतीयों में से 250 भारतीय वापिस लौटे.
➡ 25 जून 2020 – वज्रपात से (आकाशीय बिजली गिरने से) बिहार में 92 और उत्तर प्रदेश में 28 लोगों की मोत हुई। वज्रपात से अब तक एक दिन में इतनी मौत कभी नहीं हुई.
25 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 25 जून 1900 – ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन का जन्म.
➡ 25 जून 1903 – प्रसिद्ध साहित्यकारों में से एक चन्द्रशेखर पाण्डे का जन्म.
➡ 25 जून 1908 – महिला भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ सुचेता कृपलानी का जन्म.
➡ 25 जून 1924 – बॉलीवुड फ़िल्म संगीत निर्देशक मदन मोहन का जन्म.
➡ 25 जून 1931 – भारत के आठवें प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का जन्म.
➡ 25 जून 1951 – भारत के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता सतीश शाह का जन्म.
➡ 25 जून 1957 – भारतीय अभिनेता रघुबीर यादवका जन्म.
➡ 25 जून 1974 – बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का जन्म.
➡ 25 जून 1975 – परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक मनोज कुमार पांडेय का जन्म.
➡ 25 जून 1978 – भारतीय अभिनेता आफताब शिवदासानी का जन्म.
➡ 25 जून 1986 – भारत की प्रसिद्ध महिला एथलीटों में से एक सुधा सिंह का जन्म.
25 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 25 जून 1922 – भारतीय कवि और लेखक सत्येन्द्र नाथ दत्ता का निधन.
➡ 25 जून 1950 – भारत के राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती का निधन.
➡ 25 जून 2003 – सिंगापुर के शीर्ष वकील और भारतीय समुदाय के प्रमुख सदस्य आर. पाल कृष्णन का निधन.
➡ 25 जून 2009 – म्यूजिक और डांस की नई परिभाषा लिखने वाले माइकल जैक्सन का निधन.
➡ 25 जून 2009 – भारतीय राजनीतिज्ञ शिव चंद्र माथुर का निधन.
➡ 25 जून 2019- गोवा की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी मोहन रानाडे का निधन.
➡ 25 जून 2020 – वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करने वाले, वीर चक्र से सम्मानित स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) परवेज रुस्तम जामसजी का निधन हुआ.
25 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस
➡ विश्व विटिलिगो दिवस
अंतिम शब्द
25 June History in Hindi : 25 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 25 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “25 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 24 जून का इतिहास
- 23 जून का इतिहास
- 22 जून का इतिहास
- 21 जून का इतिहास
- 20 जून का इतिहास
- 19 जून का इतिहास
- 18 जून का इतिहास
- 17 जून का इतिहास
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
People also search: 25 जून का इतिहास, 25 जून विश्व का इतिहास, 25 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 25 जून, 25 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 25 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 25 June ka Itihas, 25 June history in hindi, 25 June day, 25 June historical events.