2 Lakh ka loan paye online, How to get loan up to thousand to two 2 Lakh, Personal loan kaise paye, Online loan kaise paye.

2 lakh personal loan in Hindi

21 से 60 वर्ष वालों को मिलेगा यह लोन.. लोन चाहिए तो लोन मिलेगा.. हम आज आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने जा रहे है जो आपको सिर्फ 3 दिनों में 2 लाख रुपये तक लोन देगा। Instant Personal Loans मिलेगा। इस लोन के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करने की जरुरत नहीं है और ना ही ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता है। बिना पेपर वर्क और बिना टाइम गवाए आपको आसानी से यह लोन मिल सकता है।

.

ऑनलाइन मिलेगा लोन (Get online loan)

आज के समय में लगभग सभी काम ऑनलाइन ही हो रहे है.. जैसे.. Online shopping करना, ऑनलाइन Flight – Railway – Movie – Bus Ticket Booking करना, Online payment transfer करना आदि। उसी तरह आप घर बैठे बिना भागदौड़ किये आसानी से Online loan प्राप्त कर सकते है।

ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन कोई भी चीज या कोई भी काम करना आसान होता है, सिर्फ आपको थोडा सा इन्टरनेट का नॉलेज होना चाहिए, जैसे.. अकाउंट कैसे बनाते, ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है आदि जानकारी यदि आपको है तो आप ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़े :

आज जिस एप्प के बारे में आप जानने वाले है उस एप्प को आप Google play store से Download कर सकते है। आप Play store पर देख सकते है उस आप की अच्छी खासी रेटिंग है। अब तक लाखो लोग इस एप्प इस्तेमाल कर चुके है। चलिए आगे जानते है इस एप्प के बारे में !

.

PaySense – Instant Personal Loans : इस एप्प से कैसे लोन पाए उसकी प्रक्रिया

PaySense – Instant Personal Loans

 ➲ PaySense – Instant Personal Loans इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने Smartphone में इंस्टाल कर सकते है।

➲ इंस्टाल करने के बाद उस एप्प को ओपन करे।

➲ उसके बाद मोबाइल से Sign up करे।

➲ उसके बाद उस एप्प की नियम और शर्तो पर एक बार नजर डाले।

➲ लोन लेने से पहले उसकी सभी कंडीशन को समज ले। इसके लिए Faq की मदद ले सकते है।

➲ उसके बाद अगर आप लोन लेना चाहते है तो अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे।

➲ उसके बाद जल्द ही को बता दिया जाएगा की आपका लोन अप्प्रोव हुवा है नहीं।

➲ अगर लोन अप्प्रोव हुवा तो आपके बैंक अकाउंट में लोन ट्रांसफर किया जाएगा।

लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेज (Documents for obtaining loan)

  • Passphoto
  • Pan card
  • Aadhar card
  • Latest salary slips and a bank statement
.

कैसे मिलता है लोन, क्या है जरुरी (What is needed, How to get a loan)

आपके Latest salary slip और तीन महीने के Bank statement के अनुसार आपका Credit score निकाला जाएगा। अगर आपका क्रेडिट बढ़िया रहा तो आपको 3 दिन के अन्दर लोन प्राप्त हो जाएगा।

आपके लोन अमाउंट को और आपके बैंक स्टेटमेंट को देखते हुए आपका क्रेडिट स्कोर निकाला जाएगा। जरुरी नहीं की आप Government job या Private sector में काम करते है। अगर आपकी महीने की 15000 रुपये या उससे अधिक सैलरी है तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

लोन के अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 तक होनी अनिवार्य है। तभी उम्मीदवार लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
.
Related keyword : Personal loan kaise paye, Online loan kaise paye, 2 Lakh ka loan paye online, How to get loan up to thousand to two 2 Lakh.
  • ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे !

यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Banking Tips Article  Banking Tips Article
भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है.. जानिये PF Loan कैसे ले – पीएफ लोन लेने के लिए क्या करे
25 लाख का लोन पाए 35 % सब्सिडी के साथ  Marksheet Loan कैसे प्राप्त करे, जाने यहां
गोल्ड लोन (Gold loan) कैसे ले, जाने यहां   कॉर्पोरेट लोन कैसे ले, जाने यहां
Personal loan इस तरह मिलेगा  प्रोजेक्ट लोन कैसे ले, जाने यहां
शेयर पर लोन कैसे ले, जाने यहां  Home Loan कैसे ले, जाने यहां
 प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले, जाने यहां  वाहन लोन कैसे ले, जाने यहां
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन कैसे ले  बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करे ऐसे
एफडी लोन (FD Loan) कैसे ले, जाने यहां  बिना ATM card के ATM machine से पैसे कैसे निकाले
Business loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे
Education Loan कैसे ले, जाने यहां  बैंक आकउंट में पैन कार्ड लिंक ऐसे करे
6 thoughts on “2 लाख तक लोन दे सकता यह एप्प..पढ़े पूरी जानकारी | 2 lakh personal loan in Hindi”
  1. Ripin haldar says:

    2 lakh loan apply

  2. सर आप अपना पूरा सवाल लिखे.

  3. हनुमान पृसाद मीणा says:

    बाढ छौरिया तह निवाई जिला टोक

  4. AJAY Kumar says:

    Good Lon

  5. sourav kumar says:

    sir maine apke blog par guest post krna chahta hun. so please mujhe mail me respond kijiye

  6. सौरव जी, इस ब्लॉग पर आप सिर्फ हिंदी लैंग्वेज में गेस्ट पोस्ट कर सकते है. पोस्ट मिनिमम 1000 वर्ड का होना चाहिए. आपका लिखा गेस्ट पोस्ट कॉपी नहीं होना चाहिए. पोस्ट में 2-3 से अधिक आपके ब्लॉग के लिंक नहीं होना चाहिए, कृपया इन शर्तों का ध्यान रखे. अगर यह शर्ते मंजूर है तो आप “ijobs300@gmail.com” इस जीमेल एड्रेस पे गेस्ट पोस्ट भेज सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *