दोस्तों.. वर्तमान समय में ऑनलाइन लोन पाने के लिए इन्टरनेट पर कई सारे एप्प मौजूद हो गए है। जिनके द्वारे हम आसानी से इमरजेंसी लोन ले सकते है। अगर हम इसे इमरजेंसी लोन का नाम दे तो भी चलेगा क्योंकि यह एप्प आपको बहुत ही कम समय में लोन दे सकते है।
.
ऐसे लोन लेने से पहले बरतें ये सावधानियां (These precautions to take before taking out such loans)
यह एप्प पर्सनल लोन के रूप में आपको मैक्सिमम 2 लाख रुपयों तक लोन दे सकते है। लेकिन ऐसे लोन प्राप्त करने से पहले हमें उन लोन के बारे में सभी जानकारी लेना आवश्यक है। जैसे वह एप्प कितने दिन के लिए लोन दे रहा है, लोन पे इंटरेस्ट कितना प्रतिशत लगेगा, अतिरिक्त शुल्क कितना है, उसकी क्या क्या शर्ते है आदि सभी जानकारी।
.
ऐसे लोन पर हो सकता है ब्याज अधिक (Higher interest rates on such loans)
कई बार ऐसा होता है की हम किसी जगह से लोन तो ले लेते है लेकिन हमें यह मालुम ही नहीं रहता है की उस लोन पर कितना प्रतिशत ब्याज शुरू है, कितना प्रतिशत ब्याज लग रहा है। ऐसे स्थिति में लोन चुकाने में हमें समस्या हो सकती है। क्योंकि जो इमरजेंसी लोन होते है उन पर ब्याज दर थोड़ा अधिक ही होता है। इसलिए ऐसे लोन लेने से पहले ही इसकी जानकारी प्राप्त कर ले।
.
लोन चुकाने के काबिल लोगों को ही मिलता है यह लोन (This loan is only available to eligible people)
अक्सर ऐसे लोन उन्हें ही मिलते है जो लोग लोन चुकाने के काबिल होते है। क्योंकि ये एप्प आवेदक का क्रेडिट स्कोर चेक करते है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको यह लोन आसानी से मिल जायेगा। क्रेडिट स्कोर याने आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक किया जाता है, उसके आधार पर आपको लोन देना है या नहीं यह डिसाइड होता है।
.
किसे मिल सकता आसानी से लोन (Who can easily get loan)
वेतनभोगी अर्थात नौकरी करने वाले लोगों को यह लोन आसानी से मिल जाता है क्योंकि उनका क्रेडिट स्कोर बहुत ही बढ़िया होता है। हर महीने उनके बैंक अकाउंट में पेमेंट आती रहती है। लोन देने वाली कंपनी जानती है की नौकरी करने वाले लोग बहुत ही आसानी से लिया हुवा लोन चुका सकते है। उन्हें लोन वसूल करने में आसानी होगी।
.
लोन प्राप्त करने के लिए आयुसीमा (Age limit for obtaining loan)
यह कंपनिया ज्यादातर न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष के आयु वाले लोगों को ही लोन प्रदान करते है। ताकि उन्हें लगता है की आयु वालों से लोन आसानी से वसूला जा सकता है। इसलिए वह ऐसी टर्म्स एंड कंडीशन बनाये रखते है।
.
लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेज (Documents for obtaining loan)
इमरजेंसी लोन लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेज कलेक्ट करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह लोन पेपरलेस होते है। लेकिन फिर भी कुछ आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है जो इस प्रकार है। निचे देखे –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासफोटो
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
कौन कौनसे एप्प देते है इमरजेंसी लोन (Which applications give an emergency loan)
…………..
- ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे !
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :