12वीं के बाद पायलट (Pilot) कैसे बने, पायलट बनने के लिए क्या करे, इसके लिए कौनसी पढाई करे, इसके लिए कौनसा कोर्स करे, पायलट (Pilot) बनने की पूरी जानकारी।
Online Colleges, Course, Classes, Pilot Job, Personal, Car, Motor Loan Insurance, How to become a pilot after 12th, Become Commercial Pilot after 12th
12वीं कक्षा के बाद पायलट कैसे बने (How to become Pilot after 12th Class)
आज के समय में पायलट की नौकरी (Pilot’s job) युवाओं की सबसे पसंदीदा नौकरी में से एक है। कई बच्चे बचपन से ही इस नौकरी के सपने देखते है। कई माता-पिता भी अपने बच्चो को पायलट बनाना चाहते है। अब आप ये सोच रहे होंगे की, ये लोग इस जॉब में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रहे है.. आइये आगे जानते है, इसके बारे में पूरी जानकारी।
उड्डयन क्षेत्र (Aviation field) में पैसो के साथ रोमांच भी भरपूर होता है, यह सिर्फ बचपन का प्लेन उड़ाने का सपना या हवा में उड़ने का जूनून नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र आने की कुछ वजह भी होती है। हर कोई जानता है की, आज के समय में एक पायलट की सैलरी लाखो में होती है, जैसे जैसे अनुभव बढ़ते जाता है, वैसे वैसे इनकी सैलरी भी बढ़ते जाती है।
इसके अलावा विमानन क्षेत्र में रोमांच भी भरपूर होता है, इसमें ऊब जाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है। क्योंकि घंटो में एक सिटी से दुसरे सिटी या देश भी बदल जाते है, वहां नए नए लोगों से, नए नए एयरपोर्ट एम्प्लाइज में मिलना जुलना। इसका एक अलग ही एह्सास होता है, आप खुद समज सकते है इस एहसास को।
खैर, ये बाते तो होती रहेगी, क्योंकि हर किसी की अपनी एक अलग च्वाइस होती है, किसे कौनसा क्षेत्र अधिक पसंद है, किसे कौनसे क्षेत्र में नौकरी पाना है, आदि। आइये अब हम इस आर्टिकल के मुख्य टॉपिक की तरफ बढ़ते है और जानते है की, 12वीं के बाद पायलट (Pilot) कैसे बने एवं बनने के लिए क्या करे, इस बारे में।
दोस्तों यह आर्टिकल शेयर करने का एक ही उदेश्य है, जो लोग विमानन क्षेत्र में जाना चाहते है, जो लोग 12वीं बाद 12वीं के बाद पायलट (Pilot) कैसे बने एवं बनने के लिए क्या करे, इस बारे में जानना चाहते है, ऐसो लोगों को सही गाइडेंस (Guidance) करना।
कई बच्चे जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, लेकिन उन्हें इसके बारे में सही जानकारी न होने की वजह से वो मजबूरन दुसरे क्षेत्र में प्रवेश कर लेते है, ऐसे क्षेत्र में जहां उनका इंटरेस्ट बिलकुल भी नहीं होता है, इस तरह उनका पायलट (Pilot) बनने का सपना.. सपना ही रह जाता है। ऐसे बच्चो को सही गाइडेंस करने के उदेश्य से ही यह आर्टिकल शेयर किया जा रहा है। आइये अब देर न करते हुए, 12वीं के बाद पायलट (Pilot) कैसे बने एवं बनने के लिए क्या करे, इस बारे में जानते है।
12वीं के बाद (Pilot) कैसे बने एवं बनने के लिए क्या करे
यदि आप पायलट बनना चाहते है तो आपमें कुछ आवश्यक योग्यताये (Eligibility) होनी आवश्यक है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है।
- आप 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ पास होने चाहिए।
- आप 12वीं क्लास कम से कम 50% अंको के साथ पास होने चाहिए।
- आपकी इंग्लिश परफेक्ट होनी चाहिए।
- आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा का काफी अच्छा नॉलेज होना चाहिए।
- आप मेडीकली शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
- आपकी नजर (Eye vision) परफेक्ट होनी चाहिए।
- आपकी ऊंचाई (Height) 5 से कम नहीं होनी चाहिए।
ये कुछ रेक्विरेमेंट (Requirement) है जो पायलट बनने के लिए जरुरी है। इसके अलावा आपके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस भी होना जरुरी है। क्योंकि इसके लिए काफी खर्चा आता है, यह हर डीजीसीए इंस्टिट्यूट (DGCA Institute: Directorate General of Civil Aviation) के अनुसार अलग अलग होता है।
12वीं के बाद पायलट बनने के लिए डीजीसीए कॉलेज में एडमिशन ले
बारवीं पास होने के बाद पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी डीजीसीए (DGCA) मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। उसमे आपको कई सारे विषयों पर एक्साम्स, मेडिकल टेस्ट देने होते है। इन सब में पास हो जाने के बाद आपको एसपीएल (Student pilot license) का सर्टिफिकेट मिल जाता है।
उसके बाद आपको पीपीएल (Private Pilot License) सर्टिफिकेट हासिल करनी होती है। इसमें आपको विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है, कई बार ट्रेनर के साथ तो कई बार अकेले ही विमान उड़ाना पड़ता है, विमान उड़ाने की प्रोसेस 60 घंटो की होती है।
उसके बाद आपकी पीपीएल की परीक्षा होती है, परीक्षा पास होने के बाद फिर से विमान उड़ाने की प्रोसेस होती है जो 250 घंटो की होती है। जिसमे पीपीएल के 60 घंटे भी जुड़े होते है, ये प्रोसेस सीपीएल (Commercial Pilot License) की होती है।उसके बाद आपकी एक मेडिकल टेस्ट एवं परीक्षा होती है, जिसमे पास हो जाने के बाद सीपीएल (Commercial Pilot License) मिल जाती है और उसके बाद आपको पायलट के लिए नियुक्त किया जाता है।
Tags: Online Colleges, Course, Classes, Pilot Job, Personal, Car, Motor Loan Insurance, How to become a pilot after 12th.
Related keyword: 12वीं के बाद Pilot कैसे बने, पायलट बनने के लिए क्या करे, इसके लिए कौनसी पढाई करे, इसके लिए कौनसा कोर्स करे, Pilot बनने की पूरी जानकारी।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Sir meri age 18 sal kya iske apply kar sakta hu ?
Iske liye science se pas hona terms & conditions hai kya
जी हां terms & conditions है..
हां आप अप्लाई कर सकते है..
12th class ke bad course karna hota kya pilot banne ke liye.
12th class ke bad pilot banne ke liye course karna hota kya
हां, 12वीं के बाद बनने के लिए कोर्स करना पड़ता है, आर्टिकल में इस बारे में जानकारी दी गई है.
Sir meri ghar ki economic condition poor h mai pilot bnna chahti hun kya ap thoda guide krenge
ओके, आप अभी कौनसे क्लास में है..
आप किस सब्जेक्ट में 11th कर रहे हो?
Meri age abhi 20 hai to kya mai pilot bn skta hu
हां आप पात्र है.
Hello sir I am 17 yera old and i have just 12th class passed science frim 65.5 persent .I want to become a pilot from childhood but my family economy is very poor and i have three sister who unmarried . And i belong obc category . Sir please help me sir
Ajmer जी, Pilot बनने के लिए 20 लाख रुपये तक खर्चा आ जाता है. इसलिए इस विषय में सोचने से पहले अपने परिवार की राय लेना बहुत जरुरी है.
Sir my ek Muslim ladki ho kya my pilot bansakti ho meri age 17hai
हाँ आप पायलट बन सकती है.
Sir me girl hu sc category se to kya mere liye scholership available h pilote banne ke liye
हाँ है. आप ये पढ़े – Scholarship For Pilot
sir m rekha sir mein 11 class me hu arts subjects se sir kya app muje bata sakte h ki m pilot bann sakti hu
This is not correct from a job standpoint, you can only get a private pilot license from Arts.
Ma shubham Kumar pilot banne Ka liye kitana rupey lag Sakta ha ma math sa pad raha hun ma general sa hun ma 17 sal Ka hu muja abhi sa kya Karna chahie
Hello sir me 12th class me Hu muje pilot bana hai Kya ap muje guide karnge
Pilot kharcha 20 se 25 lakhs, Adhik jankari ke liye yaha click kare
हां जरुर करेंगे..