नासा के बारे में रोचक बाते, जानिये नासा की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (Nasa rochak tathy) 10 रोचक तथ्य नासा के बारे में !

About NASA Info In Hindi

NASA “National Aeronautics and Space Administration” जिसे हिंदी में राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अन्तरिक्ष प्रशासन व जिसे शॉर्ट में नासा कहते है। यह दुनिया की सबसे बड़ी Space agency है। इसकी स्थापना 29 जुलाई 1958 को अमेरिकी सरकार द्वारे हुई है। इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी. में है और इसमें लगभग 18000 कर्मचारी कार्यरत है। नासा की ऑफिसियल वेबसाइट जो निचे दी गई है।

नासा की वेबसाइट : NASA Website इस वेबसाइट पर नासा द्वारे न्यूज़ प्रदर्शित की जाती है।

नासा के बारे रोचक बातें Interesting things about NASA, info in Hindi

1) नासा इस स्पेस एजेंसी का काम “अंतरिक्ष के कार्यक्रमों को एवं एयरोस्पेस का रिसर्च करना है।

2) 29 जुलाई1958 में, अमेरिकी राष्ट्रपति Dwight Eisenhower ने नासा की स्थापना की थी।

3) क्या आप जानते है…. चाँद पर जाने वाला प्रथम यान (अपोलो) नासा द्वारे ही भेजा गया था।

4) जानकारी के अनुसार…. नासा के पास ऐसी तकनीक है जिससे वह कहीं पर भी मुसलधार बारिश करा सकते है।

5) एक जानकारी के अनुसार पता चला है की, नासा में काम करने वाले 36 प्रतिशत Engineers भारत के है।

6) नासा ने पृथ्वी जैसा ही एक ग्रह शोध निकाला है, जिस पर काफी मात्रा में पानी मौजूद है, वह ग्रह पृथ्वी से 40 प्रकाश वर्ष दुरी पर है, जो Water world ग्रह के नाम से जाना जाता है।

7) नासा पृथ्वी को बाहरी खतरों से बचाने के लिए कई तरह के सॅटॅलाइट और उपकरणों का उपयोग कर रहा है।

8) आपको शायद यकीन नहीं होगा की, अंतरिक्ष में धरती के भी ज्यादा पानी का भंडार है।

9) जानकारी के अनुसार…. आप अंतरिक्ष में रो नहीं सकते क्योंकि आपके आँखों से आंसू नहीं निकलेंगे।

10) जानकारी के अनुसार…. अमेरिका के 1 डॉलर की कमाई में से $0.005 नासा को जाता है, एक अनुमान के मुताबिक नासा पर प्रति वर्ष $19 अरब खर्च होते है।

Related keywordनासा के बारे में रोचक बाते, जानिये नासा की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (Nasa rochak tathy) 10 रोचक तथ्य नासा के बारे में !

NASA Info In Hindiयह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

गंजेपन की समस्या सफल इलाज सेब सेवन होते है ये नुकसान, जाने यहां
चश्मा हटाए और अपने आँखों की रोशनी बढ़ाये खाने के बाद कभी न करे ये काम
बाल झड़ने-टूटने लगे तो अपनाए ये तरिका खासी व् सुखी खासी का घरेलु इलाज
कंप्यूटर यूजर अपने आँखों की देखभाल ऐसे करे  चहरे से मुहांसे के गड्डे कैसे भरे 
पेट की चर्बी कम करने के 10 घरेलु उपाय कील मुहांसों का सफाया कैसे करे
पेट का मोटापा कम करे कुछ ही दिनों में थकान व् कमजोरी का घरेलु इलाज
हाइट बढ़ाने के कुछ आसान उपाय दिमाग तेज करने व् याददास्त बढ़ाने के घरेलु उपाय
कमर दर्द का सफल इलाज आलस दूर करने के घरेलु उपाय
जानिये पेट में क्यों होती है गैस तंदरुस्त व् सेहतमंद रहने के घरेलु उपाय
चहरे पर काले दाग धब्बे आने के 10 कारण शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के उपाय
चहरे से काले दाग धब्बे मिटाने के उपाय  जल्द नींद ना आने के कारण व् उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *