नमस्ते दोस्तों, आज फिर हम इस लेख में एक उपयोगी फेसबुक टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – Facebook Post Mein Sabhi Friends Ko Single Click Mein Tag Kaise Kare : How to tag all Facebook friends in your post with just one click : सिर्फ एक क्लिक में सभी फेसबुक फ्रेंड्स को अपने पोस्ट में टैग कैसे करें।
फेसबुक में टैग फीचर्स बहुत ही कमाल का है। फेसबुक पोस्ट में किसी दोस्त को टैग करना बहुत आसान है। लेकिन एक साथ सभी दोस्तों को टैग करना बहुत ही मुश्किल है। टैग का मतलब है – अपने पोस्ट में किसी ओर को भागीदार करना। जब हम किसी फ्रेंड्स को टैग करते है तो वह फ्रेंड हमारे पोस्ट में टॉप पर अर्थात शेयर करने वाले एडमिन के साथ दिखाई देता है।
आजकल फेसबुक पर Tag Features का प्रयोग अधिक ही होता हुवा दिखाई दे रहा है। लेकिन वो लोग सिर्फ 50 से 100 दोस्तों को ही टैग कर पाते है। यदि आप अपने सभी दोस्तों को फेसबुक पोस्ट में टैग करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
कई सारे लोग- फेसबुक यूजर्स ऐसे आर्टिकल के तलाश में रहते है। जिससे वो कुछ नया सिख सके, नया ज्ञान अर्पण कर सके। जानकारी के अनुसार फेसबुक के बारे काफी लोगो को अच्छी-खासी जानकारी है। लेकिन फिर भी Facebook Smart User बनने के लिए बहुत कुछ सीखना पड़ता है। तो चलिए अब आगे जानते है – 1 क्लिक में सभी दोस्तों को टैग कैसे किया जाता है।
.
Sirf 1 Click Me Sabhi Friends Ko Tag Kaise Kare
यदि आप अपने कंप्यूटर में Chrome Browser का उपयोग करते है तो यह ट्रिक आसानी से प्रयोग कर सकते है। इस ट्रिक का प्रयोग कैसे किया जाता है यह जानने के लिए निचे गए चरणों का पालन करें।
Follow Step :
- सबसे पहले कोई भी एक पोस्ट पब्लिश करें।
- उसके बाद Friends, Public, Only Me के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपने कंप्यूटर कीबोर्ड की F12 बटन दबाए, बटन दबाते ही Console box खुलेगा।
- उसके बाद यहां से पूरा कोड कॉपी करें
- ➛ Copy code
- अब वह पूरा कोड console box में पेस्ट करे और Enter बटन दबाए।
- एंटर बटन दबाते ही एक पॉपअप विंडो खुलेगी उसमे पोस्ट की ID No. दर्ज करना है। एड्रेस बार से पोस्ट ID No कॉपी कर सकते है।
- अब सभी फ्रेंड्स को टैग करने की प्रक्रिया सुरु हो जाएगी और कुछ ही समय में सभी फ्रेंड्स टैग किये जाएंगे आप पेज रिफ्रेश कर के देख सकते है।इस तरह इस ट्रिक के जरिये हम फेसबुक पोस्ट में सभी फ्रेंड्स को 1 क्लिक में टैग कर सकते है। इस ट्रिक को प्रयोग करना बहुत आसान है, आप एक बार इस ट्रिक का प्रयोग करके जरूर देखे।
इस ट्रिक का प्रयोग करने में यदि किसी को कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।
यह लेख भी जरुर पढ़े
- गूगल से पैसे कैसे कमाए, 3 तरीके
- करोड़पति कैसे बने? टिप्स
- गूगल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से जुड़े और घर बैठे हजारों लाखो
- सबसे ज्यादा सैलरी देनेवाली कंपनियां
- टिकटोक एप्प से पैसे कैसे कमाए
- अमेजन फ्लेक्स से पैसे कमाए
- क्या आप अमीर बनना चाहते है
- पैसे कमाने के यह तरीके भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 1 रुपये में लखपति बन सकते है
- रोज 10 रूपये बचाकर 1 करोड़ रू. कैसे पाए
Mo. Me kaise use krenge use v btaiye n ap to computer vala process btay h
मोबाइल में यह तरीका काम नहीं करेगा.. हम जल्द ही इसके बारे में आर्टिकल प्रकाशित करेंगे..
nice article