अब फ्री होगा इलाज 5 लाख रुपये तक का, गरीब उठा सकते है इस योजना लाभ, 5 लाख रुपये तक का होगा फ्री इलाज पढ़े पूरी जानकारी।
5 लाख रु का मुफ्त इलाज सरकार कराएगी (Free treatment up to 5 lakh)
अब आप 5 लाख रुपये तक का मुप्त में इलाज कर पायेंगे। सरकार ने हाल ही में “आयुष्मान भारत योजना” शुभारंभ किया है। यह योजना 10 करोड़ परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए के इलाज फ्री में कराने की सुविधा देगी अर्थात अब गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक के इलाज पर अपने पैसे खर्च नहीं करने होंगे।
लाखो रुपये इलाज में खर्च कर पाना गरीब लोगों के बस की बात नहीं होती है। आर्थिक समस्याओं के कारण देश के गरीब लोग गंभीर से गंभीर बिमारियों को भी अनदेखा कर देते है। इन्ही समस्या से मुक्ति पाने के लिए आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया गया है। अब इस योजना के तहत देश के गरीब 10 करोड़ परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में कर पायेंगे।
यह भी पढ़े : |
इस योजना के तहत होने वाला खर्च धन का 60 फीसदी केंद्र सरकार तो 40 फीसदी राज्य सरकार उठाएगी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और शहरी क्षेत्र के गरीब दोनों लाभ उठा पायेंगे। लेकिन दोनों क्षेत्रों के लिए नियम व शर्ते बनाये गए।
>> आगे पढ़े
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
एक रिक्वेस्ट :
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्रो में एवं शोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे !
Muhabbat pur post-gaharana,distt- etah
Satyendra kumar सर..आप अपना सवाल लिखिए..
kese banega card kese payege ye suvifha free ilaj ki
आयुष्यमान योजना के तहत..