ऑनलाइन देशी-विदेशी यूनिवर्सिटी से फ्री में पढाई कैसे करे, घर बैठे देशी-विदेशी यूनिवर्सिटी से फ्री में पढाई कैसे करे (Free Online Courses) फ्री ऑनलाइन कोर्सेस की पढाई, बिना पैसे खर्च किये पढाई करना चाहते है तो इसे पढ़े।
Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Education Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Free Online Courses.
घर बैठे देशी-विदेशी यूनिवर्सिटी से फ्री में पढाई कैसे करे
दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में “घर बैठे देशी-विदेशी यूनिवर्सिटी से फ्री में पढाई कैसे करे” (Free Online Courses info in Hindi) इस बारे में जानने वाले है।
सभी जानते है की, आज के जमाने में मनुष्य जीवन में पढाई का कितना अहम् रोल है। यहीं वजह है की, कई माता-पिता अपने बच्चों को एक देश से दुसरे देश में पढाई के लिए भेजते है, अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते है, अपने बच्चों की पढाई पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करते है।
बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए पढाई बहुत जरुरी है लेकिन अच्छी पढाई करना, अच्छे यूनिवर्सिटी से पढाई करना सबके बस की बात नहीं होती है। क्योंकि आज के समय में अच्छी पढाई करने के लिए कई लाखों रुपये खर्च हो जाते है। इतना पैसा जुटाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।
इसलिए कई अच्छे अच्छे बुद्धिमान छात्र-छात्राएं अपनी पढाई बीच में ही छोड़ देते है, आपके गाव-शहर ऐसे कहीं बच्चे होंगे जिन्होंने पैसो की कमी के वजह से अपनी पढाई बीच में छोड़ दी है। पढाई के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होना यहीं सबसे बड़ी समस्या है।
इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसे जानकारी से परिचित कराने वाले है, जिसे पढ़कर आपको सच में बहुत ख़ुशी होगी। मै Abletricks.Com का एक लेखक हु। कुछ दिनों पहले की बात है, मेरा एक दोस्त साइबर सिक्यूरिटी कोर्स (Cyber Security Course) करना चाहता था। उसने यह बात अपने माता-पिता को बताई। उसके पिताजी बोले की बेटा मै तुझे अब पढाई के लिए पैसे नहीं दे सकता।
तब वह दोस्त बोला की पापाजी इस कोर्स के लिए ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे, लेकिन उसके पिताजी ने उसकी बात सुनने से साफ़ इनकार कर दिया। उसके पिताजी भी अपनी जगह गलत नहीं थे.. उन्होंने पहले ही उनकी पढाई के लिए काफी रुपये खर्च किये थे। एक साधारण परिवार से होकर अपने 3-4 बच्चो को अच्छी स्कूल-कॉलेज में 12वीं कक्षा तक पढाना भी आसान काम नहीं है, आप समज सकते है।
उसके बाद वह दोस्त मुझसे मिला और उसने मुझे घर की वह बाते बताई जो उसके पिताजी और उसके बीच हुई। तब हम कुछ दोस्तों ने थोड़े थोड़े पैसे इकट्ठा किये और उसे वह पैसे साइबर सिक्यूरिटी कोर्स (Cyber Security Course) करने के लिए दिए।
हम सभी दोस्त अपने अपने घर चले गए, मै भी अपने घर आ गया। तब मेरे दिमाग में एक ख़याल आया की क्यों ना इसके बारे में इन्टरनेट पर रिसर्च किया जाए। तब मैंने रिसर्च करना शुरु किया, रिसर्च के दौरान मुझे पंजाबकेशरी डॉट कॉम का एक आर्टिकल मिला। उसका टाइटल “घर बैठे करना चाहते हैं देशी और विदेशी यूनिवर्सिटी की फैकल्टी से मुफ्त पढ़ाई तो पढ़े ये खबर” ये था।
मैंने ये आर्टिकल पूरा पढ़ा, सच कहूँ तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई क्योंकि उस आर्टिकल की कुछ बाते मेरे सोच के बाहर थी। कहने का मतलब.. हम घर बैठे देशी-विदेशी यूनिवर्सिटी से फ्री में पढाई कर सकते है, हजारो कोर्स की पढाई फ्री में या यु कहे तो बहुत ही कम पैसो में कर सकते है और उसमे से सबसे बेहतर मुझे https://www.udemy.com यह वेबसाइट लगी जिसपे 80 हजार से अधिक तरह के कोर्सेज उपलब्ध हैं।
आइये, अब देर न करते हुए हम आपको पंजाबकेशरी डॉट कॉम के उस आर्टिकल की ओर लेकर चलते है, जिसके बारे में हम अभी बात कर रहे थे और उसपे जानते है की, घर बैठे देशी-विदेशी यूनिवर्सिटी से फ्री में पढाई कैसे करे, इस बारे में। आगे पढ़े वह आर्टिकल।
>>> आगे पढ़े
यह भी जरुर पढ़े
- बिना डिग्री कोर्स किये मिलेगी लाखो में सैलरी
- 12वीं के बाद पायलट बनने के लिए क्या करे
- लाखो-करोड़ो में सैलरी चाहते है तो इसे पढ़े
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Education Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Free Online Courses.
Related keyword: ऑनलाइन देशी-विदेशी यूनिवर्सिटी से फ्री में पढाई कैसे करे (Free Online Courses) फ्री ऑनलाइन कोर्सेस की पढाई, बिना पैसे खर्च किये पढाई करना चाहते है तो इसे पढ़े।
दोस्तों, यदि आपको “घर बैठे देशी-विदेशी यूनिवर्सिटी से फ्री में पढाई कैसे करे” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर
Bahut achcha likhte ho ji, jankari dene ke liye thanks. ham jaise students ko bahut fayda hoga isase.
Thank You too.. Kartik ji.